TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Mercedes Benz Cars: मर्सेडीज-बेंज की AMG G63 और Maybach GLS 600 गाड़ियों पर दोबारा शुरू हुई बुकिंग

Mercedes Benz Cars: लग्जरी गाड़ियां बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज बेंज ने भारत में अपनी दो लग्जरी कारों मर्सिडीज बेंज एएमजी जी63 और मेबैक जीएलएस 600 की बुकिंग फिर से शुरू कर दी है।

Jyotsna Singh
Published on: 14 Feb 2023 8:52 PM IST
Mercedes Benz AMG G63
X

File Photo of Mercedes Benz AMG G63 (Pic: Newstrack) 

Mercedes-Benz Luxury Cars: मार्सडीज गाड़ी का जलवा तो सबके सर चढ़ कर बोलता है। हर गाड़ी का शौकीन इस लग्जरी गाड़ी को अपना बनाने का ख्वाब देखता है। अगर आप भी मर्सडीज़ गाड़ी लेने का मन बना रहें हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। लग्जरी गाड़ियां बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज बेंज ने भारत में अपनी दो लग्जरी कारों मर्सिडीज बेंज एएमजी जी63 और मेबैक जीएलएस 600 की बुकिंग फिर से शुरू कर दी है। दरअसल ये कारें भारत में CBU (Completely Built Up ) रुट के माध्यम से आती हैं। कंपनी को इससे पहले आयी कारों के लिए काफी अच्छा रेस्पोंस मिला था। अब कंपनी देश में अपनी और कारों की बिक्री करना चाहती है। आगे हम आपको इन कारों की खासियत के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

भारत में धड़ल्ले से बिकती हैं ये लग्जरी गाड़ियां

भारत में मर्सिडीज की मर्सिडीज बेंज एएमजी जी63 और मेबैक जीएलएस 600 इन दोनों लग्जरी कारों की अच्छी डिमांड देखने को मिल रही है। घरेलू ऑटो बाजार में मर्सिडीज की इन लग्जरी गाड़ियों की बिक्री में सालाना ग्रोथ 69 प्रतिशत देखने को मिली है। इसलिए कंपनी इस सेगमेंट से काफी उम्मीद कर रही है। इस लग्जरी कंपनी के इस सेगमेंट में AMG E 53 कैब्रियोलेट, AMG G 63, GLS मेबैक, S-क्लास जैसी गाड़ियां शामिल हैं। भारत में इन कारों को CBU (Completely Built Up ) यानि पूरी तरह से तैयार कारों को लाया जाता है। इसलिए इन कारों को खरीदने पर मिलने वाला वेटिंग पीरियड 8-16 महीनों तक का हो सकता है।

मर्सेडीज-बेंज एएमजी जी63

मर्सेडीज-बेंज एएमजी जी63 इस लग्जरी कार को भारत में 2.45 करोड़ रूपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर खरीदा जा सकता है। कंपनी अपनी इस कार में 3982 cc का पेट्रोल इंजन देती है. ये कार 6,000rpm पर 576.63bhp की अधिकतम पावर और 2500–3500rpm पर 850nm का हाइएस्ट टॉर्क प्रोड्यूस देती है। भारत में इस लग्जरी कार का मुकाबला पोरसे 911 बीएमडब्ल्यू एम8 कूपे कॉम्पिटिशन बीएमडब्ल्यू एक्सएम ऑडी आरएस7 ऑडी आरएस क्यू8 लेक्सस एलसी 500एच जैसी लग्जरी कारों से होता है।

मर्सिडीज की दोनों गाड़ियों की भारत में अच्छी डिमांड देखी जा रही है। टॉप-एंड वाहनों के साथ मर्सिडीज की सालाना ग्रोथ 69 प्रतिशत रही है। इस वजह से कंपनी को इस सेगमेंट में बड़े उछाल की उम्मीद है। मर्सिडीज-बेंज सेगमेंट में वर्तमान में AMG E 53 कैब्रियोलेट, AMG G 63, GLS मेबैक, S-क्लास, जैसे मॉडलों को रखा गया है।

मर्सिडीज मेबैक जीएलएस 600

इस लग्जरी कार के फीचर्स की बात करें तो, मर्सिडीज GLS 600 लग्जरी कार में 3,982 cc का V8 इंजन दिया जाता है, जो 6000-6500 rpm पर 410 kW यानि 557hp की अघिकतम पावर और 2500-4500 rpm पर 730 Nm का हाइएस्ट टॉर्क प्रोड्यूस करता है। ये कार केवल 0-100 किमी/घंटे की स्पीड पकड़ने में केवल 4.9 सेकेंड का समय लेती है। इस लग्जरी कार की कीमत 2.92 करोड़ (एक्स-शोरूम ) है।

भारत में इस कार का मुकाबला लैंड रोवर डिफेंडर, एक्ससी90 बीएमडब्ल्यू एक्स7 और पोरसे केयेन जैसी लग्जरी कारों से होता है। इस गाड़ी की बुकिंग के लिए लोगों के बीच काफी क्रेज देखा जा रहा है।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story