TRENDING TAGS :
Mercedes-Benz C 300 AMG Line: मर्सिडीज-बेंज ने भारत में लॉन्च की C 300 AMG लाइन कार, कीमत होगी इतनी
Mercedes-Benz C 300 AMG Line: इस कार में शामिल 'नाइट पैकेज' के तहत कार के केबिन को ब्लैक-आउट लुक दिया गया है, आइए जानते हैं मर्सिडीज C 300 AMG लाइन से जुड़े डिटेल्स के बारे में
Mercedes-Benz C 300 AMG Line: भारत में दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने अपनी नई C 300 AMG लाइन कार को लॉन्च कर दिया है। विदेशों में पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध मर्सिडीज-बेंज C-क्लास AMG लाइन कार के केबिन में AMG-विशिष्ट टचस्पोर्टी स्टाइलिंग देने के साथ ही इसके फ्रंट और रियर बंपर को खास ढंग से डिज़ाइन किया गया है।इस कार में शामिल 'नाइट पैकेज' के तहत कार के केबिन को ब्लैक-आउट लुक दिया गया है। इस कार को पेटागोनिया रेड ब्राइट और सोडालाइट ब्लू कलर स्कीम के साथ पेश किया गया है।
मर्सिडीज C 300 AMG लाइन फीचर्स
मर्सिडीज C 300 AMG कार में शामिल खास फीचर्स में ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट और कीलेस-गो कम्फर्ट पैकेज, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 360-डिग्री कैमरा, 6 फास्ट-चार्जिंग USB-C पोर्ट और एडेप्टिव हाई बीम असिस्ट सिस्टम, बर्मेस्टर 3D सराउंड साउंड सिस्टम, डिजिटल लाइट्स, नेविगेशन जैसी कई तकनीकी सुविधाओं केसाथ ही C-क्लास रेंज में C 200 और C 200d को भी अपडेटेड सुविधाओं के साथ पेश किया है।
मर्सिडीज C 300 AMG लाइन पॉवर इंजन
मर्सिडीज C 300 AMG कार में मौजूद पॉवर इंजन की खूबियों की बात करें तो यह 6 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने की क्षमता से लैस है। इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है। इसमें 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन को जोड़ा गया है। ये इंजन 258hp की पावर और 400Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता से लैस है। बेहतर प्रदर्शन के लिए इस इंजन को एक इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर के साथ भी कनेक्ट किया गया है। जो 22hp और 205Nm का अतिरिक्त आउटपुट जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस इंजन को 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है।
मर्सिडीज C 300 AMG लाइन कीमत
भारतीय बाजार में मर्सिडीज बेंज की लॉन्च हुई लग्जरी कार को 69 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर बिक्री के लिए उतारा गया है। यह कार अपने सेगमेंट में C 300d AMG लाइन की जगह लेगी। मर्सिडीज C 300 AMG कार C-क्लास लाइनअप में नया रेंज-टॉपिंग मॉडल है।