TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Mercedes-Benz: अगस्त में लॉन्च होंगे मर्सिडीज-बेंज के दो नए मॉडल, कीमत होगी इतनी

Mercedes-Benz: भारत में E 53 कैब्रियोलेट और SL 55 रोडस्टर के बाद नई CLE मर्सिडीज की तीसरी कंवर्टिबल कार के तौर शामिल होगी।

Jyotsna Singh
Published on: 17 July 2024 4:37 PM IST
Mercedes-Benz:
X

Mercedes-Benz:

Mercedes-Benz: भारतीय ऑटोबाजार में मर्सिडीज-बेंज जल्द ही अपने पोर्टफोलियो में विस्तार करने जा रही है। कंपनी ने हाल ही में अगले महीने अपने दो मॉडलों के लॉन्च की आधिकारिक घोषणा की है। ये दोनों गाड़ियां इस साल पेश होने वाले कुल 6 मॉडल में शामिल हैं। CLE कैब्रियोलेट और GLC 43 4मैटिक कूपे 8 अगस्त को दस्तक देंगी। भारत में E 53 कैब्रियोलेट और SL 55 रोडस्टर के बाद नई CLE मर्सिडीज की तीसरी कंवर्टिबल कार के तौर शामिल होगी। वहीं GLC 43 एक नए टॉप-स्पेक परफॉर्मेंस वेरिएंट के रूप में GLC रेंज में शामिल किया जाएगा।

मर्सिडीज-बेंज CLE कैब्रियोलेट फीचर

आगामी मर्सिडीज-बेंज CLE कैब्रियोलेट कार में शार्क नोज इफेक्ट के साथ एक बड़ी ग्रिल, लंबा बोनट और ऑटोमैटिक मल्टी-लेयर फैब्रिक हुड मिलता है। मर्सिडीज-बेंज GLC 43 मेंमें कूप-जैसे ढलान वाले पिछले हिस्से के अलावा AMG-विशिष्ट ग्रिल, स्पोर्टी फ्रंट-रियर बंपर, 21-इंच के नए अलॉय व्हील्स, AMG-विशिष्ट साइड स्कर्टिंग और क्वाड एग्जॉस्ट के साथ रियर डिफ्यूजर शामिल हैं।मॉड्यूलर रियर आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर निर्मित की गई है। ये विदेशों में कूपे और कंवर्टिबल दोनों रूपों में उपलब्ध है, लेकिन भारत में केवल कंवर्टिबल वर्जन को ही उतारा जाएगा।


मर्सिडीज-बेंज CLE कैब्रियोलेट इंटीरियर

मर्सिडीज-बेंज CLE कैब्रियोलेट लग्जरी कार के केबिन में 12.3-इंच का इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और 11.9-इंच पोर्ट्रेट-स्टाइल इंफोटेनमेंट डिस्प्ले के साथ नई C-क्लास का इंटीरियर मिलता है।इसके इंटीरियर में ये नियमित GLC मॉडल से मिलता जुलता है। वहीं अपडेट के तौर पर AMG-स्पेक स्टीयरिंग व्हील, AMG ब्रांडेड पैडल और फ्लोर मैट के साथ नप्पा लेदर के साथ स्पोर्टी सीट्स और चमकदार डोर सिल्स शामिल हैं। साथ ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम पर AMG ग्राफिक्स जैसे अपडेट देखने को मिल सकते हैं।


मर्सिडीज-बेंज CLE कैब्रियोलेट पावरट्रेन विकल्प

भारत में लॉन्च होने जा रही मर्सिडीज-बेंज CLE कैब्रियोलेट में इंजन को 48V माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप से कनेक्ट किया गया है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 9-स्पीड टॉर्क कनवर्टर से जोड़ा जाएगा।कंपनी ने इसमें 2.0-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और 3.0-लीटर 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का विकल्प को शामिल किया है। दूसरी तरफ GLC 43 में माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलेगा।


मर्सिडीज-बेंज CLE कैब्रियोलेट कीमत

लेटेस्ट कार की कीमत 1 करोड़ रुपये के आस-पास होगी और BMW Z4 M40i से मुकाबला करेगी। वहीं GLC 43 में इसकी कीमत 1 करोड़ रुपये से अधिक होने की उम्मीद है। ये कार भारतीय बजार में X3 M40i कार से मुकाबला करेगी।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story