×

Mercedes-Maybach EQS 680 SUV: आज सबसे शानदार मर्सिडीज इलेक्ट्रिक SUV लेगी भारत में एंट्री

Mercedes-Maybach EQS 680 SUV Price: मर्सिडीज मेबैक EQS में रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम जैसी कई अत्याधुनिक सुविधाओं को जोड़ा गया है।

Jyotsna Singh
Published on: 5 Sept 2024 9:40 AM IST (Updated on: 5 Sept 2024 9:48 AM IST)
Mercedes Maybach EQS SUV:
X

Mercedes Maybach EQS SUV: 

Mercedes-Maybach EQS 680 SUV Price: भारतीय ऑटो बाजार में अब कीमती लग्जरी कारों की डिमांड में लगातार तेजी आती जा रही है। यही वजह है कि विदेशी ऑटोमेकर कंपनियां यहां अपनी मार्केट का विस्तार करने के लिए भरसक प्रयास कर रहीं हैं। इसी कड़ी में जर्मन लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज लगातार अपने भारतीय पोर्टफोलियो में नए वाहनों को शामिल करती जा रही है। ये कंपनी आज (5 सितंबर) को भारत में अपनी मेबैक EQS इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करने जा रही है।मर्सिडीज मेबैक EQS में रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम जैसी कई अत्याधुनिक सुविधाओं को जोड़ा गया है। इसमें व्हीकल-टू-व्हीकल लोड (V2L) और व्हीटकल टू ग्रिड (V2G) क्षमता और पैडल शिफ्टर्स जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।


मर्सिडीज मेबैक EQS फीचर

भारत में लॉन्च होने वाली मर्सिडीज मेबैक EQS एसयूवमें सुरक्षा के लिए कई एयरबैग, 360-डिग्री कैमरे, ADAS, ABS, EBD और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक कार की पूरी बॉडी पर कई मेबैक लोगो वहीं इसके D-पिलर पर एक अतिरिक्त मेबैक लोगो और सामने एक सिग्नेचर-स्टाइल ग्रिल, बड़ा बोनट, आकर्षक अलॉय व्हील,दोनों खिड़कियों और क्लैडिंग पर क्रोम का टच जैसी एडवांस सुविधाएं मिलेंगी।लेटेस्ट कार में रियर-सीट इंफोटेनमेंट कंट्रोल के साथ 11.6-इंच के 2 डिस्प्ले, 15-स्पीकर बर्मेस्टर 4D सराउंड साउंड सिस्टम, एक्टिव एम्बिएंट लाइटिंग, नप्पा लेदर सीट्स आदि सुविधाएं इंटीरियर में मौजूद होंगी।


मर्सिडीज मेबैक EQS इंजन

मर्सिडीज मेबैक EQS इलेक्ट्रिक कार में ड्राइविंग को आसान बनाने के लिए इको, स्पोर्ट, ऑफरोड, इंडिविजुअल और एक्सक्लूसिव मोड जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं लंबा सफर तय करने में सक्षम 122kWh बैटरी पैक दिया जाएगा। ये बैटरी पैक ड्यूल मोटर और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) तकनीक से लैस होगा। यह सेटअप 649bhp की पावर और 950Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।मर्सिडीज मेबैक EQS गाड़ी को 0-100 किमी प्रति घंटा की गति पकड़ने में 4.4 सेकेंड का समय लगता है।210 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड से रफ्तार भर सकती है।


मर्सिडीज मेबैक EQS कीमत

भारतीय बाजार में लांच होने वाली इस मर्सिडीज मेबैक EQS इलेक्ट्रिक कार को शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.5 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है। रिपोर्ट के अनुसार, यह EV 611 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story