×

MG Cyberster Electric Sports Car: MG मोटर्स की EV स्पोर्ट्स कार भारत में जल्द ही होगी पेश, मिलती हैं कई खास खूबियां

MG Cyberster Electric Sports Car: एमजी की अपकमिंग स्पोर्ट्स कार से जुड़ी कई खूबियों का खुलासा भी हुआ है, आइए जानते हैं एमजी मोटर्स की अपकमिंग MG साइबरस्टर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार से जुड़े डिटेल्स के बारे में विस्तार से

Jyotsna Singh
Published on: 22 March 2024 5:07 PM IST
MG Cyberster Electric Sports Car
X

MG Cyberster Electric Sports Car

MG Cyberster Electric Sports Car: भारतीय ऑटोमार्केट में दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी MG मोटर्स तेजी से फ्यूचरिस्टिक EV वाहनों की रेंज में विस्तार कर रही है। अब जल्द ही स्पोर्ट्स सेगमेंटइन भी अपने इलेक्ट्रिक मॉडल की लांच डेट की घोषणा कर सकती है। इस बात का खुलासा मुंबई में आयोजित ऑटो एक्सपो कार्यक्रम के जरिए हुआ। जहां इस कम्पनी ने अपनी साइबरस्टर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार को शोकेस किया है। जिसके उपरांत एमजी की अपकमिंग स्पोर्ट्स कार से जुड़ी कई खूबियों का खुलासा भी हुआ है। आइए जानते हैं एमजी मोटर्स की अपकमिंग MG साइबरस्टर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार से जुड़े डिटेल्स के बारे में विस्तार से

MG साइबरस्टर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार बैटरी फीचर

MG साइबरस्टर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार में मौजूद बैटरी फीचर की बात करें तो ये स्पोर्ट्स कार 64kWh बैटरी पैक से लैस है। इसकी रेंज क्षमता की बात करें तो ये 520 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने में सक्षम है। साइबरस्टर स्पोर्ट्स कार को कम्पनी दो वेरिएंट में पेश करेगी। इस कार के एंट्री-लेवल मॉडल में सिंगल-मोटर RWD सेटअप मौजूद मिलेगा।जबकि इसका टॉप-स्पेक AWD वेरिएंट ड्यूल-मोटर सेटअप के साथ आएगा। ये मॉडल 77kWh बैटरी पैक से लैस होगा। ये सिंगल चार्ज में 580 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। इलेक्ट्रिक कार महज 3.2 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

अपकमिंग MG साइबरस्टर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार लुक और डिज़ाइन

अपकमिंग MG साइबरस्टर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार के इवेंट में हुए प्रदर्शन के बाद इस कार के लुक को लेकर काफी कुछ जानकारियां सामने आईं हैं।जिसके अनुसार एमजी कम्पनी की इस स्पोर्ट्स कार को बेहद एलिगेंट लुक देने के लिए इसे स्लीक और क्लासिक डिजाइन के साथ निर्मित किया गया है। एक खास स्पोर्टी लुक देने के लिए इसमें स्पोर्टी पेटल आकार के अलॉय व्हील के साथ साइड स्कर्ट, सीजर डोर, फैब्रिक सॉफ्ट टॉप और गाड़ी की बैक लुक को आकर्षक बनाने के लिए पूर्ण-चौड़ाई वाला आयताकार लाइट बार, तीर के आकार की टेललाइट और स्प्लिट डिफ्यूजर जैसा क्लासी डिज़ाइन देखने को मिलता है। इस स्पर्ट्स कार को आक्रामक लुक देता इसका बाहर निकला हुआ एयर इंटेक, स्वेप्टबैक हेडलैंप और छेनी वाले बोनट के साथ एक एयरोडायनामिक फ्रंट फेसिया इसे एक धाकड़ स्पोर्ट्स कार की कैटेगरी में शामिल करता है।


MG साइबरस्टर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार केबिन फीचर

MG साइबरस्टर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार के केबिन की खूबियों की बात करें तो इस कार के केबिन में मौजूद सेंटर कंसोल इसमें ड्राइवर और सामने वाले यात्री सेक्शन को अलग करने का काम करता है। स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, ड्राइव सिलेक्टर के लिए फिजिकल बटन, सॉफ्ट-टॉप ऑपरेशन और HVAC कंट्रोल की सुविधा मिलती हैं। इस गाड़ी के डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4,533mm, चौड़ाई 1,912mm और ऊंचाई 1,328mm है। इसके अलावा कॉकपिट में गेमिंग से इंस्पायर्ड लुक मिलता है। इसमें एक इंटीग्रेटेड इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन के साथ लेदर कोटेड फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील को शामिल किया गया है। सबसे खास खूबियों में इस लेटेस्ट स्पोर्ट्स कार में स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, ड्राइव सिलेक्टर के लिए फिजिकल बटन, सॉफ्ट-टॉप ऑपरेशन और HVAC कंट्रोल जैसी शानदार फीचर्स को शामिल किया गया है


MG साइबरस्टर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार कीमत

MG साइबरस्टर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार की कीमत की बात करें अटकलों के आधार इसे भारत में 2024 में एक्स-शोरूम कीमत पर ₹53 लाख रुपये पर लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी द्वारा अभी तक इनकी कीमतों का खुलासा नहीं किया है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story