×

MG Gloster Facelift Price: 5 जून को MG ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट होगी लॉन्च, जानिए डिटेल

MG Gloster Facelift Price: 5 जून को MG मोटर्स अपनी ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट को लॉन्च करने जा रही है, हाल ही में कंपनी द्वारा जारी टीजर के जरिए इस कार से जुड़ी कई खूबियों का खुलासा हुआ है

Jyotsna Singh
Published on: 3 Jun 2024 4:24 PM IST (Updated on: 3 Jun 2024 4:25 PM IST)
MG Globster Facelift Price
X

MG Globster Facelift Price 

MG Gloster Facelift Price: भारतीय बाजार में MG मोटर्स अपने वाहनों की शानदार बिक्री कर तेजी से सफलता की सीढियां चढ़ रही है। इसी कड़ी में एमजी मोटर इंडिया जल्द ही अपने अपडेटेड एलडीवी D90/मैक्सस D90 के रीबैज्ड वर्ज़न को भारत में लॉन्च करेगी। कंपनी भारत में इस वर्जन को एमजी ग्लॉस्टर के नाम से बिक्री करती है। वहीं अब ये अपग्रेडेड वर्जन एमजी ग्लॉस्टर के फेसलिफ्ट कार के तौर पर पेश किया जाएगा। 5 जून को MG मोटर्स अपनी ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट को लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में कंपनी द्वारा जारी टीजर के जरिए इस कार से जुड़ी कई खूबियों का खुलासा हुआ है। जिसके अनुसार नई MG ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट कई अपडेट के साथ डेजर्ट स्टॉर्म पेंट थीम के साथ बाजार में पेश की जाएगी। इस कार के एक्टसटीरियर में नई रेडिएटर ग्रिल, नए डिजाइन के हेडलैंप और LED DRLs और अपडेटेड फ्रंट बंपर के साथ ही नए डिजाइन के अलॉय व्हील, नया रियर बंपर और अपडेटेड टेललाइट्स जैसी खूबियां मिलेंगी।

नई MG ग्लॉस्टर फीचर्स

नई MG ग्लॉस्टर कार में मिलने वाली खूबियों में ग्लॉस्टर के फ़ेसलिफ़्टेड वर्ज़न के इंटीरियर में मामूली बदलाव के साथ-साथ डिज़ाइन में भी अपग्रेड मिलेगा।लेवल-2 ADAS सुइट, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ के साथ कार केबिन में नए और अपडेटेड फीचर्स मिलेंगे। जिसमें वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कई अत्याधुनिक फीचर्स शामिल हैं। इस कार के हेडलाइट्स को भी नया अपडेट मिलने की उम्मीद की जा रही है। इस बदलाव के बाद क्यूब के आकार का स्प्लिट हेडलैंप सेटअप को शामिल करने के साथ एलईडी डीआरएल्स को ग्रिल तक जोड़ा जाएगा।


नई MG ग्लॉस्टर पावरट्रेन

नई MG ग्लॉस्टर में मौजूदा मॉडल के समान पॉवरफुल परफॉर्मर पावरट्रेन 2.0-लीटर डीजल टर्बोचार्ज्ड और ट्विन-टर्बोचार्ज्ड यूनिट उपलब्ध मिलेगा। जबकि इस कार में ट्रांसमिशन के लिए 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को भी जोड़ा गया है।


नई MG ग्लॉस्टर कीमत

भारतीय बाजार में नई MG ग्लॉस्टर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 40 लाख रुपये के करीब रहने की संभावना है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story