×

Most Affordable Cars: सेफ्टी फीचर्स के मामले में बेस्ट मानी जाती हैं ये 6 एयरबैग वाली Cars

Most Affordable Cars With Safety: अगर आप ऐसी गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं जो सेफ्टी फीचर्स के मामले में बेस्ट है तो मार्केट में कई ऐसी कारें उपलब्ध हैं।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 23 Dec 2024 7:58 AM IST
Most Affordable Cars With Safety (Credit: Social Media )
X

Most Affordable Cars With Safety (Credit: Social Media )

Most Affordable Cars With Safety: अगर आप ऐसी गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं जो सेफ्टी फीचर्स के मामले में बेस्ट है तो मार्केट में कई ऐसी कारें उपलब्ध हैं। Hyundai, Maruti से लेकर कई अन्य कंपनियां भी अपनी गाड़ियों को बेस्ट और तगड़े सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च करती हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं सेफ्टी फीचर्स के मामले में बेस्ट मानी जाती हैं ये 6 एयरबैग वाली कार के बारे में विस्तार से:

सेफ्टी फीचर्स के मामले में बेस्ट मानी जाती हैं ये 6 एयरबैग वाली कारें (Most Affordable Cars With Safety Features):

Hyundai Grand i10 Nios

Hyundai Grand i10 Nios की शुरुआती एक्स-शोरूम 5 लाख 92 हजार रुपए है। ये गाड़ी भारतीय बाजार में 6 एयरबैग के साथ आती है जो काफी अफॉर्डेबल कार है। इस कार में 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल मोटर के साथ 83 पीएस पावर और 113.8 एनएम पीक टॉर्क जनरेट मिलता है। हुंडई की इस कार में टाइप सी फ्रंट USB चार्जर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है।


Maruti Suzuki Swift New gen

Maruti Suzuki Swift New gen की एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपए है। स्विफ्ट के 6 वेरिएंट्स में ग्राहकों को LXi, VXi, VXi (o), ZXi, ZXi+ और ZXI+ Dual Tone मिलता है। ये कार कई सेफ्टी फीचर्स हिल होल्ड कंट्रोल, ESP, नया सस्पेंशन और हर वेरिएंट्स के लिए 6 एयरबैग के साथ आता है।

New Gen Maruti Dzire

New Gen Maruti Dzire की एक्स शोरूम कीमत 6 लाख 79 हजार रुपए है। इस कार में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर रियर पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री कैमरा, ESC और 6 एयरबैग दिया गया है।

Skoda Kylaq

Skoda Kylaq की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7 लाख 89 हजार रुपए है। इस कार में 16-इंच स्टील व्हील, 6 एयरबैग ऑटो इंजन स्टार्ट अप के साथ पावर विंडो और कई फीचर्स दिए गए हैं। Skoda Kylaq में डिजिटल MID के साथ एनालॉग डायल, फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, 12V चार्जिंग सॉकेट (फ्रंट), टिल्ट स्टीयरिंग एडजस्ट, फैब्रिक सीट और 4 स्पीकर मिलता है।

Hyundai Exter

Hyundai Exter कार की एक्स-शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपए है। इस गाड़ी में 1.2 पेट्रोल MT इंजन के साथ सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, सेंट्रल लॉकिंग, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट समेत कई फीचर्स दिए गए हैं। इस कार के अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी अच्छे हैं।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story