TRENDING TAGS :
New Bajaj Pulsar Bike: 125cc इंजन के साथ जबरदस्त माइलेज, दिखी झलक, कीमत होगी इतनी..
New Bajaj Pulsar Bike: कंपनी का इस बाइक को लेकर दावा है कि, यह बाइक उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प साबित होगी, जो एडवेंचर बाइक में किफायती और बेहतर माइलेज का विकल्प तलाश कर रहे हैं।
New Bajaj Pulsar Bike: किफायती कीमत पर शानदार खूबियों से लैस नई बजाज पल्सर जल्द ही भारतीय दो पहिया बाजार का हिस्सा बनने की तैयारी कर रही है। हाल ही में बजाज की आगामी एडवेंचर स्टाइल पल्सर बाइक को टेस्टिंग के दौरान एक बार फिर देखा गया है। इस दौरान स्पॉट हुई तस्वीरों के जरिए इस बाइक से जुड़ी कई खूबियों का खुलासा होता है। उम्मीद की जा रही है कि, कंपनी इस बाइक को 2025 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। कंपनी का इस बाइक को लेकर दावा है कि, यह बाइक उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प साबित होगी, जो एडवेंचर बाइक में किफायती और बेहतर माइलेज का विकल्प तलाश कर रहे हैं। आईए जानते हैं बजाज की आगामी एडवेंचर बाइक से जुड़े है डिटेल के बारे में...
आगामी एडवेंचर बाइक डिजाइन
बजाज की आगामी एडवेंचर बाइक की डिजाइन लैंग्वेज कि अगर बात करें तो इस मोटरसाइकिल के पीछे की तरफ प्रीमियम दिखने वाला सिंगल-पीस ग्रैब रेल और ब्लॉक पैटर्न टायर को तस्वीरों में देखा गया है। इस बाइक में हॉरिजॉन्टल LED DRL के साथ हैलोजन हेडलाइट और डिजिटल कंसोल और एक उठा हुआ सिंगल-पीस हैंडलबार को शामिल किया गया है।
नई बजाज पल्सर बाइक फीचर
नई बजाज पल्सर बाइक में शामिल खूबियों की बात करें तो इसमें एडवेंचर बाइक को साझा करता हुआ एक स्प्लिट-सीट सेटअप मिलता है। जिसे फ्यूल टैंक के ऊपर तक कवर किया गया है। इस बाइक में मौजूद अलॉय व्हील बजाज पल्सर N150 की याद दिलाते हैं। इसके साथ ही अन्य पल्सर बाइक के समान इसमें भी स्प्लिट टेललाइट डिजाइन को देखा जा सकता है। इस बाइक में सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सेटअप दिया गया है। वहीं इस बाइक में ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक की सुविधा उपलब्ध होगी।
नई बजाज पल्सर बाइक इंजन
नई बजाज पल्सर बाइक में शामिल इंजन 125cc क्षमता का होगा। इस बाइक में बेहतर ऑफ रोडर प्रदर्शन करने के लिए 17-इंच के व्हील और MRF जैपर टायर दिए हैं। तेज गति से दौड़ने के लिए इस बाइक में पिछला टायर काफी पतला रखा गया है।इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बजाज की ये बाइक बेहतर माइलेज देने में पूरी तरह से सक्षम है। साथ ही बजाज पल्सर एडवेंचर बाइक के इंजन को सेल्फ स्टार्ट की जगह किक-स्टार्टर फीचर से लैस किया गया है।
नई बजाज पल्सर बाइक कीमत
नई बजाज पल्सर बाइक की कीमत को लेकर अभी आधिकारिक तौर पर इसका खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹1.5 लाख रुपये के करीब हाे सकती है।