×

New Bajaj Pulsar RS200: स्टाइलिश लुक, कई दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत, Review

New Bajaj Pulsar RS200 Price: अगर आप पल्सर के फैन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। बजाज ने अपने दमदार फीचर्स वाली बाइक पल्सर को मार्केट में उतारा है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 11 Jan 2025 7:15 AM IST (Updated on: 11 Jan 2025 7:15 AM IST)
New Bajaj Pulsar RS200
X

New Bajaj Pulsar RS200 (Credit: Social Media)

New Bajaj Pulsar RS200 Price: अगर आप पल्सर के फैन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। बजाज ने अपने दमदार फीचर्स वाली बाइक पल्सर को मार्केट में उतारा है। New Bajaj Pulsar RS200 कंपनी की इकलौती फुली फेयर्ड बाइक है जो 200 सीसी इंजन के साथ मार्केट में आती है। बजाज ऑटो ने इस बाइक को पहली बार साल 2015 में लॉन्च किया था जिसे अब कई बड़े अपडेट के साथ बिल्कुल नए अवतार में लॉन्च किया गया है। तो ऐसे में आइए जानते हैं New Bajaj Pulsar RS200 के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

Bajaj Pulsar RS200 के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Bajaj Pulsar RS200 Features, Review, Specifications And Price):

New Bajaj Pulsar RS200 Bike आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस है। New Bajaj Pulsar RS200 Bike के पीछले हिस्से में इंडिकेटर्स के साथ एक नई अलग टेल-लाइट मिलती है। New Bajaj Pulsar RS200 Bike के रियर टायर हगर को भी अपडेट किया गया है। New Bajaj Pulsar RS200 Bike तीन नए कलर ऑप्शन ग्लॉसी रेसिंग रेड, पर्ल मेटैलिक व्हाइट और एक्टिव सैटिन ब्लैक के साथ आता है।


New Bajaj Pulsar RS200 में सबसे बड़ा बदलाव अपग्रेडेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का रहा है। New Bajaj Pulsar RS200 में पर सेमी-एनालॉग सेटअप डिजिटल डिस्प्ले से लैस है। नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर्स के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉल के अक्वा एसएमएस नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं। New Bajaj Pulsar RS200 में तीन राइडिंग मोड भी दिए गए हैं, जो रोड, रेन और ऑफरोड है।

कीमत की बात करें तो New Bajaj Pulsar RS200 Bike की शुरुआती (एक्स-शोरूम) कीमत (New Bajaj Pulsar RS200 in India) 1.84 लाख रुपए है। ये कंपनी के पोर्टफोलियो की इकलौती फुली-फेयर्ड बाइक है जो 200 सीसी इंजन के साथ मार्केट में आती है। New Bajaj Pulsar RS200 Bike की तुलना मार्केट में Yamaha R15 V4, Suzuki Gixxer SF250 और Hero Karizma XMR 210 से होगी।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story