×

Audi Q7 Bold Edition:ऑडी Q7 का बोल्ड एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कई खास फीचर्स से लैस इस कार की कीमत होगी इतनी

Audi Q7 Bold Edition: आइए जानते हैं ऑडी की लॉन्च हुईं नई एसयूवी Audi Q7 SUV से जुड़े डिटेल्स के बारे में

Jyotsna Singh
Published on: 21 May 2024 4:25 PM IST
Audi Q7 Bold Edition ( Social Media Photo)
X

Audi Q7 Bold Edition ( Social Media Photo) 

Audi Q7 Bold Edition: भारतीय ऑटो बाजार में लग्जरी कार निर्माता ऑडी लगातार अपने लेटेस्ट तकनीक से लैस वाहनों का विस्तार करती जा रही है। हाल ही में इस कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी Q7 SUV का बोल्ड एडिशन लॉन्च किया है। इसी महीने की शुरुआत में कार निर्माता ने ऑडी ने Q3 और Q3 स्पोर्टबैक के बोल्ड एडिशन को बिक्री के लिए पेश किया जा चुका है। अब ऑडी के नए लॉन्च हुए Q7 SUV मॉडल में बाहरी डिजाइन को स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसके अतिरिक्त लॉन्च हुई ऑडी Q7 के बोल्ड एडिशन में कॉस्मेटिक बदलाव के साथ ही इसमें ब्लैक स्टाइलिंग देखने को मिलती है। कंपनी ने इस कार को यह लिमिटेड एडिशन के तहत कुल 4 नए बाहरी रंगों- ग्लेशियर व्हाइट, मिथोस ब्लैक, नवारा ब्लू और समुराई ग्रे विकल्पों के साथ मार्केट में पेश किया है।आइए जानते हैं ऑडी की लॉन्च हुईं नई एसयूवी Audi Q7 SUV से जुड़े डिटेल्स के बारे में

ऑडी Q7 बोल्ड एडिशन अपडेटेड फीचर्स

ऑडी Q7 बोल्ड एडिशन में शामिल अपडेटेड फीचर्स की बात करें तो इस SUV में 7 अलग-अलग ड्राइव मोड, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा के साथ पार्क असिस्ट प्लस, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग जैसी तमाम आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध मिलती हैं। इसके अतिरिक्त एक्सटर्नल फीचर्स में एक चमकदार काली ग्रिल, एसयूवी के आगे और पीछे दोनों ओर ब्लैक-आउट ऑडी लोगो इस कार को काफी स्टाईलिश लुक प्रदान करता है। वहीं ब्लैक-आउट विंडो सराउंड, ORVMs और रूफ-रेल जैसे डिजाइन भी अपडेट के तौर पर शामिल मिलते हैं। ऑडी के नए मॉडल ऑडी Q7 बोल्ड एडिशन के केबिन में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 19-स्पीकर B&O साउंड सिस्टम के साथ एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही मैट्रिक्स LED हेडलैंप और 19-इंच अलॉय व्हील मिलते हैं।


ऑडी Q7 बोल्ड एडिशन पॉवर इंजन

ऑडी के लॉन्च हुए नए एडिशन Q7 बोल्ड एडिशन 3.0-लीटर V6 इंजन से लैस है। इस इंजन को बेहतर परफोर्मेंस के लिए 48V माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ जोड़ा गया है। यह सेटअप 335bhp की पावर और 500Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है।ट्रांसमिशन के लिए इसे आठ-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम से लैस किया है। यह SUV 250 किमी प्रति घंटा की टॉप गति के साथ दौड़ सकती है। वहीं 5.6 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।


ऑडी Q7 बोल्ड एडिशन कीमत

भारतीय बाजार में लांच हुई ऑडी की न्यू कार ऑडी Q7 बोल्ड एडिशन को ₹ 97.84 लाख एक्स-शोरूम कीमत पर बिक्री के लिए पेश किया गया है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story