TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

New Hyundai Alcazar: नई Hyundai Alcazar के लिए बुकिंग शुरू हुई, Scorpio N, XUV 700, MG Hector को देगी कड़ी चुनौती

New Hyundai Alcazar: इसमें कैसे फीचर्स दिए जाएंगे और कब तक लॉन्‍च किया जाएगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Jyotsna Singh
Published on: 23 Aug 2024 3:53 PM IST
New Hyundai Alcazar
X

New Hyundai Alcazar

New Hyundai Alcazar: साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Hyundai मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में Alcazar को ऑफर किया जाता है। कंपनी इसके फेसलिफ्ट वर्जन को जल्‍द लॉन्‍च करने की तैयारी की रही है। इसके पहले एसयूवी की बुकिंग को शुरू कर दिया गया है। कितने रुपये में इसकी बुकिंग करवाई जा सकती है। इसमें कैसे फीचर्स दिए जाएंगे और कब तक लॉन्‍च किया जाएगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

बुकिंग शुरू हुई

हुंडई की ओर से अल्‍काजार एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्‍च करने से पहले बुकिंग को शुरू कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इस एसयूवी को ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में 25 हजार रुपये देकर बुक करवाया जा सकता है। इसमें भी छह और सात सीटों वाले वेरिएंट को ऑफर किया जाएगा।


हुंडई की नई अल्‍काजार फीचर्स

कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक इसमें नई एच शेप वाली एलईडी डीआरएल दी जाएंगी और क्‍वाड बीम एलईडी लाइट्स को इसमें दिया जाएगा, साथ ही कनेक्टिड एलईडी टेललैंप भी दिए जाएंगे। एसयूवी में 18 इंच के डायमंड कट अलॉय व्‍हील मिलेंगे। Hyundai Alcazar में ज्‍यादा बेहतर इंटीरियर मिलेगा जिसके साथ नई In-Car तकनीक को दिया जाएगा और 70 से ज्‍यादा ही कनेक्टिड कार फीचर्स दिए जाएंगे।


हुंडई की नई अल्‍काजार सेफ्टी फीचर्स

नई Hyundai Alcazar में सुरक्षा का भी काफी ध्‍यान रखा जाएगा। इसमें 40 सेफ्टी फीचर्स को स्‍टैंडर्ड तौर पर दिया जाएगा। इसके साथ ही इसमें 70 से ज्‍यादा सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे, जिसमें ADAS भी शामिल होगा।


हुंडई की नई अल्‍काजार इंजन

हुंडई नई Alcazar में 1.5 लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन देगी जिसके साथ 6स्‍पीड मैनुअल और 7स्‍पीड डीसीटी ट्रांसमिशन मिलेगा। इसके अलावा इसमें 1.5 लीटर का यू2 सीआरडीआई इंजन का विकल्‍प भी मिलेगा जिसको 6स्‍पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्‍प के साथ लाया जाएगा।


हुंडई नई अल्‍काजार कीमत

हुंडई की नई अल्‍काजार को नौ सितंबर 2024 को भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर लॉन्‍च किया जाएगा। तभी इसकी कीमत की जानकारी भी मिलेगी।नई हुंडई अल्‍काजार को नौ रंगों के विकल्‍प के साथ ही चार वेरिएंट में लाया जाएगा जिसमें Executive, Prestige, Platinum और Signature शामिल हैं।मुकाबलाभारतीय बाजार में हुंडई की नई Alcazar का सीधा मुकाबला Mahindra XUV700, Scorpio N, JSW MG Hector जैसी एसयूवी के साथ होगा।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story