TRENDING TAGS :
New Hyundai Creta: कई खास खूबियों से लैस हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट 7 वेरिएंट्स के साथ हुई लॉन्च, जानिये इनकी कीमत
New Hyundai Creta 2024: हुंडई क्रेटा के फेसलिफ्ट मॉडल के वेरिएंट SX (O) के पेट्रोल MT की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत ₹17.24 लाख रुपये है, जबकि CVT के साथ रुपए 18.70 लाख में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
New Hyundai Creta 2024: भारतीय ऑटो मार्केट में हुंडई मोटर कंपनी अपनी मजबूत दावेदारी पेश करती है। अपने विस्तृत वाहनों में शामिल बेहद लोकप्रिय कार क्रेटा को कई खास खूबियों से लैस कर इसके फेसलिफ्ट मॉडल को कम्पनी ने लॉन्च किया है। हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को कम्पनी ने मिड-साइज SUV सेगमेंट में 7 ट्रिम्स के साथ पेश किया है। आइए जानते हैं इसकी कीमतों के बारे में-
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट EX वेरिएंट क्या होगी कीमत
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट EX वेरिएंट की कीमत की बात करें तो इसके पेट्रोल मैनुअल EX वेरिएंट की कीमत ₹12.18 लाख रुपये और डीजल मैनुअल EX की 13.68 लाख रुपये है।नई क्रेटा के बेस पेट्रोल मैनुअल E वेरिएंट की कीमत 11 लाख रुपये से शुरू होकर इसके डीजल मैनुअल मॉडल की कीमत 12.45 लाख रुपये तक जाती है।
हुंडई क्रेटा SX वेरिएंट की क्या होगी कीमत*
हुंडई क्रेटा के फेसलिफ्ट मॉडल के वेरिएंट SX (O) के पेट्रोल MT की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत ₹17.24 लाख रुपये है, जबकि CVT के साथ रुपए 18.70 लाख में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। साथ ही इसका डीजल मैनुअल SX (O) वेरिएंट की कीमत 18.74 लाख रुपये और डीजल से AT और टर्बो-पेट्रोल DCT की कीमत 20 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।
SX टेक की कीमत की बात करे तो इसके पेट्रोल मैनुअल के लिए 15.95 लाख रुपये और पेट्रोल CVT की 17.45 लाख रुपये है, जबकि डीजल मैनुअल को 17.45 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।
हुंडई क्रेटा S वेरिएंट की क्या होगी कीमत
क्रेटा फेसलिफ्ट के क्रेटा S वेरिएंट की कीमत की बात करें तो पेट्रोल मैनुअल S(O) रूपए 14.32 लाख रूपये में मार्केट में उपलब्ध है, जबकि डीजल मैनुअल की कीमत 15.82 लाख रुपये है।
इसके अलावा, पेट्रोल CVT विकल्प में यह 15.82 लाख रुपये और डीजल AT 17.32 लाख रुपये में आएगी।क्रेटा S वेरिएंट की कीमत ट्रोल मैनुअल S और डीजल मैनुअल की क्रमश: में 13.39 लाख रुपये और 14.82 लाख रुपये तक जाती है। जबकि इसके पेट्रोल मैनुअल की कीमत SX की 15.27 लाख रुपये है।