TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

New Hyundai Verna: स्पोर्टी हूड डिजाइन के साथ लॉच हुई न्यू हुंडई वरना, इन फीचर्स से लैस है ये कार

New Hyundai Verna: नई वरना अपने नये स्टाइलीश लुक से ऑडी, वाल्वो, जैसे लक्जरी ब्रांड की श्रेणी में आ गई है। अब ग्राहकों को कम कीमत में उच्च श्रेणी के सेगमेंट का आनंद मिलेगा। नई वरना दो इंजन विकल्प के साथ आ रहा है। पहला 1.5 लीटर टर्बो जी.डी.आई. पेट्रोल इंजन दूसरी 1.5 एम.पी.आई. पेट्रोल इंजन आ रहे हैं।

Prashant Sharma
Published on: 16 April 2023 1:56 AM IST
New Hyundai Verna: स्पोर्टी हूड डिजाइन के साथ लॉच हुई न्यू हुंडई वरना, इन फीचर्स से लैस है ये कार
X
New Hyundai Verna (Pic: Newstrack)

New Hyundai Verna: नई हुंडई वरना अपने पावरफुल मॉडल के साथ स्पोर्टी हूड डिजाइन के साथ नई स्टाइल में भारतीय बाजार में तहलका मचा रही है। नई वरना अपने नये स्टाइलीश लुक से ऑडी, वाल्वो, जैसे लक्जरी ब्रांड की श्रेणी में आ गई है। अब ग्राहकों को कम कीमत में उच्च श्रेणी के सेगमेंट का आनंद मिलेगा। नई वरना दो इंजन विकल्प के साथ आ रहा है। पहला 1.5 लीटर टर्बो जी.डी.आई. पेट्रोल इंजन दूसरी 1.5 एम.पी.आई. पेट्रोल इंजन आ रहे हैं। क्रमश: इनका पावर टर्बोइंजन के साथ 160 पी.एस.@ 5500 आर.पी.एम. पर शक्ति देता है, टॉर्क 253 एन.एम.@1500-3500 आर.पी.एम. पर बेस्ट इन सेगमेंट है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड ड्यूल क्लच गियर के साथ आ रहा है। एम.पी.आई इंजन के साथ 115 पी.एस.@6300 आर. पी.एम. पर शक्ति देता है। टॉर्क 143.8 एन.एम.@4500 आर.पी.एम. पर 6 स्पीड गियर मैनुअल और इंन्टीलीजेन्ट वैरिएबल ट्रान्समिशन के साथ आ रहा है। फर्स्ट इन सेगमेंट नई ह्युंडई वरना में होरीजन एल.ई.डी. पोजीशनींग लैंप और डी.आर.एल. लाइट नई वरना के लुक में चार चाँद लगा देता है।

इसी के साथ एल.ई.डी. हेडलैम्प कॉर्निंग लैम्प के साथ है। पीछे परोनॉमिक कनेक्टेड एल.ई.डी.टेल लैंप की खूबसूरती देखते ही बनती है। सामने का ब्लैक क्रोम परोनॉमिक ग्रील से नई खूबसूरती देखते ही बनती है। आन्तरीक सज्जा में प्रीमीयम ड्यूल टोन बीज ब्लैक रंग में दिया गया है। इसके साथ प्रीमीयम लेयर्ड डैशबोर्ड डिज़ाइन सॉफ्ट टच पैड फिनीशींग के साथ है। लेदर सीट, एम्बीयंट लाइट, डोर ट्रीम बेस्ट इन सेगमेंट है। नई वरना में बेस्ट इन सेगमेंट बड़ा व्हीलबेस 2670 एम.एम. का देने से लेग रूम और कार के तेज गति में स्टेबिलीटी ज्यादा मिलती है। फर्स्ट इन सेगमेंट में फ्रंट वेन्टीलेटेड हिटेड सीट दी गई है। बेस्ट इन सेगमेंट स्मार्ट ट्रंक ओपनींग उपलब्ध है। स्मार्ट इलेक्ट्रीक सनरूफ, रियर मैनुअल करटन, स्मार्ट की, पुश स्टार्ट बटन , इंन्टीग्रेटेड 10.25 इंच एच.डी. आडियो, विडिओ, नेवीगेशन सिस्टम कलर टी.एफ. टी. स्क्रीन के साथ आ रहा है।

ह्युंडई स्मार्ट सेन्स लेवल 2 ADAS फीचर्स में ग्राहकों के सुरक्षा के लिए उच्च तकनीक पर आधारित यह फीचर्स भविष्य में लम्बी यात्रा के दौरान ह्युंडई वरना कार ग्राहकों को पूर्णतः सुरक्षित रखेंगी। इनमें फारवर्ड कूलिजन एवॉयडेन्स असिस्ट - व फारवर्ड कूलिजन वार्निंग, पेडिस्ट्रीयन, साइकिल, जंन्क्शन टर्निंग, ब्लाइंड स्पॉट कूलिजन, ब्लाइंड स्पॉट कूलिजन वार्निंग, लेन किपींग असीस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ड्राइवर अटेन्शन वार्निंग, सेफ एग्जीट वार्निंग, स्मार्ट कूज कन्ट्रोल स्टॉप-गो, लेन फॉलोविंग असीस्ट, हाई बीम असीस्ट लीडींग व्हीकल डिपार्चर एलर्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक कूलीजन एवॉयडेन्स असीस्ट व वार्निंग। जैसे सुरक्षा उपकरणों से नई वरना सुसज्जीत है। बेस्ट इन सेगमेंट सीक्स एयरबैग स्टैण्डर्ड ग्रेड से उपलब्ध है। इलेक्ट्रीक पार्किंग ब्रेक-टर्बो इंजन के विकल्प में दिया जा रहा है। इसी के साथ टर्बो इंजन विकल्प ग्रेड में ऑल 4 डिस्क ब्रेक देने से सुरक्षा की गुणवत्ता बढ़ जाती है। ब्रेकिंग सुरक्षा में इलेक्ट्रॉनीक स्टेबिलीटी कन्ट्रोल, व्हीकल स्टेबिलीटी मैनेजमेन्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट कन्ट्रोल जैसे उच्चब्रेकिंग सिस्टम के साथ नई वरना आ रही है।

फर्स्ट इन सेगमेन्ट पार्किंग असिस्ट जैसे आधुनिक फीचर्स नई वरना में उपलब्ध है। नौ आकर्षक रंगो से नई वरना को सुसज्जित किया गया है। इनमें टाइटन ग्रे, फेरी रेड, स्टारे नाइट, टेलुरीयन ब्राऊन, एटलस व्हाइट, व एटलस व्हाइट ब्लैकरूफ के साथ, टायफून सिल्वर, अबयस ब्लैक, फेरी रेड ब्लैक रूफ के साथ नई वरना के आकर्षक रंगो से ग्राहकों का मन मोह लेता है। पीस ऑफ माइंड के लिये 3 साल अनलिमिटेड कि.मी. की वारंटी उपलब्ध है। इसके साथ 7 साल तक का एक्सटेन्डेड वारंटी की सुविधा हुण्डई कम्पनी अपने ग्राहको को दे रही है। फ्यूल टैंक कैपेसिटी 45 लीटर का दिया गया है। अब नई वरना पहले से ज्यादा सिल्की डिजाइन, आकर्षक फुल एल.ई.डी. लाइट आगे व पीछे एरोडायनामिक डिजाइन के साथ इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है। नई वरना में कार के अंदर ज्यादा जगह दी गई है। कार के अन्दर ग्राहकों के लिये नयी साज सज्जा, के साथ आराम की सुविधा भी कम्पनी ने उपलब्ध करायी है। नई ह्युंडई वरना में 6 वैरिएंट आ रहे हैं। EX, S , SX , SX(O) , SX TURBO , SX(O) TURBO और इनकी लखनऊ में एक्स शोरूम कीमत है -

Ex mt -10,89,900

S mt - 11,95,500

SX mt - 12,98,500

SX(O) mt - 14,65,900

SX(ivt) mt - 14,23,500

SX(O) ivt - 16,19,500

SXTurbo mt- 14,83,500

SX(O) Turbo mt- 15,98,900

SX Turbo (DCT)- 16,08,000

SX(O) Turbo (DCT)- 17, 37,900



\
Prashant Sharma

Prashant Sharma

Next Story