×

New Jawa Motorcycle: जावा की नई धाकड़ बाइक लॉन्च को तैयार, 3 सितंबर को ले सकती है एंट्री, कीमत होगी इतनी

New Jawa Motorcycle: ये बाइक लॉन्च होने के बाद होंडा CB350 RS को टक्कर देगी। मिली जानकारियों के आधार पर जावा की आगामी धाकड़ बाइक नई जावा 42 इसी साल 3 सितंबर को लॉन्च हो सकती है।

Jyotsna Singh
Published on: 20 Aug 2024 6:29 PM IST (Updated on: 20 Aug 2024 6:45 PM IST)
New Jawa Motorcycle:
X

New Jawa Motorcycle: 

New Jawa Motorcycle: भारतीय बाजार में जावा येज्दी टू व्हीलर्स मेकर कंपनी जल्द ही अपनी नई बाईक को लॉन्च करने जा रही है कंपनी ने अपनी अपडेटेड जावा 42 बाईक को पेश करने के दौरान इस तरह का संकेत दिया है। जावा की इस आगामी बाइक को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी कम्पनी द्वारा अभी तक साझा नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह एक आधुनिक-रेट्रो बाइक हो सकती है। ये बाइक लॉन्च होने के बाद होंडा CB350 RS को टक्कर देगी। मिली जानकारियों के आधार पर जावा की आगामी धाकड़ बाइक नई जावा 42 इसी साल 3 सितंबर को लॉन्च हो सकती है।

नई जावा 42 पावरट्रेन

नई जावा 42 में एक छोटा 293cc पैंथर इंजन की जगह पर एक 334cc अल्फा-2, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन को जोड़ा जा सकता है।यह जावा 350 में 22.26bhp की पावर और 28.1Nm टॉर्क जनरेट करने की क्षमता से लैस है। इस बाईक में शामिल इंजन को नई बाइक के हिसाब से ट्यून किए जाने की भी उम्मीद है। इसके बेस वेरिएंट में सिंगल-चैनल ABS और स्पोक व्हील्स दिए हैं।आगे और पीछे दोनों डिस्क ब्रेक के साथ, जावा 42 एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। इस 42 बाइक का वज़न 184 किग्रा है और इसकी ईंधन टंकी की क्षमता 13.2 लीटर है।

नई जावा 42 फीचर्स

इस लेटेस्ट बाइक के चुनिंदा वेरिएंट में ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-चैनल ABS, अलॉय व्हील और मैट पेंट फिनिश की सुविधा के साथ मौजूदा मॉडल्स की भी झलक साफ नजर आएगी। हाल ही में लॉन्च हुई जावा 42 के अपडेटेड मॉडल में बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए सस्पेंशन सिस्टम और सीट को अपग्रेड किया है साथ ही ट्विन एग्जॉस्ट सिस्टम को भी लेटेस्ट फीचर्स में जोड़ा है। अब नियो-रेट्रो बाइक के कुल अठारह वेरिएंट उपलब्ध हैं।

नई जावा 42 कीमत

भारतीय बाजार में नई जावा 42 को क्लासिक लीजेंड्स ने 1,72,942 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च करने की घोषणा की है। यह मौजूदा मॉडल की तुलना में लगभग 17,000 रुपये अधिक किफायती है। कंपनी ने जावा 42 की कीमत सीमा को 9,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दिया है।





Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story