Kia Carens 9.59 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध, जनिए कार में क्या हैं फीचर्स

New Kia Carens : कार निर्माता दिग्गज KIA मोटर कार्पोरेशन ने अपने नवीनतम कार Kia Carens को लांच कर दिया है। यह नवीनतम कार कुल 8 कलर ऑप्शंस के साथ बाजार में उपलब्ध है।

Prashant Sharma
Written By Prashant Sharma
Published on: 17 Aug 2022 5:43 AM GMT
Kia Carens
X

Kia Carens (Image Credit : Social Media)

New Kia Carens Details : किआ मोटर कारपोरेशन कम्पनी कंपनी, साउथ कोरिया की दूसरी बड़ी आटोमोबाइल मैनुफेक्चरर कम्पनी है। आज वर्तमान में भारत देश के अन्दर अपने कई मॉडल लाकर अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी है। सफलता की दौंड में आज किया मोटर प्रतिस्पर्धा में आगे चल रही है।

भारत देश में इस कम्पनी की स्थापना 19 मई 2017 को आन्ध्रप्रदेश के अनंतपुर में किया गया है । कम्पनी का पहला माडल किया सेलटॉस 31 जुलाई 2019 को भारत देश की सड़को पर दिख गई थी।

किआ ने अपना नया मॉडल Kia Carens को पेश किया है। नई किआ केरेन्स एम०पी०वी० मल्टी पर्पस व्हीकल में अनेक विशेषताएँ दि गई है। जिससे ग्राहकों को लम्बी यात्रा के लिए बहुत सारी सुविधाएँ प्रदान कि गई है। किआ केरेन्स को बोल्ड व स्टाइलिश रंग रूप से सवारा गया है।

किआ केरेन्स फर्स्ट इन क्लास और बेस्ट इन क्लास फिचर्स से भरा पड़ा है, जिसके कारण यह एम०पी०वी० सभी कम्प्टीटर से अपने मौजूदगी को अलग से दिखा रही है, और किआ केरेन्स सभी अपने सीगमेन्ट के ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। बाहरी आवरण में फर्स्ट इन क्लास फिचर्स में स्काय लाइट सनरूफ दिया गया है।स्पोर्टी डायनमीक लुक के साथ R-16"(इंच) का ड्यूल टोन क्रिस्टल कट एलॉय व्हील आकर्षित करता है। यह भारी भरकम प्रीमियम लुक देता है।

नई केरेन्स के सामने का लुक एकदम मॉडर्न व कॉन्ट्रास्ट डिज़ाइन शेप दिया गया है, यह किआ सीग्नेचर टाइगर फेस के साथ डिजीटल रेडियेटर ग्रील डिजाइन के कारण ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती है।नई किआ केरेन्स का हेडलैम्प अपने अवन्त - ग्रेड डिजाइन, स्टार मैप एल.ई.डी., डि.आर.एल. -डे टाइम रनींग लाइट, अपने क्राउन ज्वेल एल. ई० डी हेडलैम्प स्लीक डिज़ाइन अपने आप में उन्नत आधुनिक डिज़ाइन से सुसज्जित है। केरेन्स के पीछे की स्टार मैप एल.ई.डी. टेल लैम्प रात के अंधेरे में स्टार की तरह चमकते हैं। आन्तरिक साज-सज्जा की बात करें तो नई केरेन्स के अन्दर लाइट ब्लू कलर (लाइटिंग) रात में प्रीमीयम स्टार लुक देते हैं , इस फिचर्स में कलर एमबीएन्ट मूड कलर को 64 शेड में बदल सकते हैं। नई किआ केरेन्स ने ग्राहकों के सुरक्षा को प्राथमिकता दि है, जिसमें की 'फर्स्ट इन क्लास- दस उच्च सुरक्षा प्रणाली पैकेज को कंपनी ने अपने शुरुआती वेरिएंट से स्टैण्डर्ड कर दिया है।

ग्राहकों को सुरक्षीत रखने के लिये उच्च सुरक्षा प्रणाली में 6 एयर बैग, ई०एस०सी० (ESC), व्ही.एस.एम. (VSM), बी०ए० एस० (BAS), एच. ए. सी. (HAC), डी०बी०सी० (डाइन हील ब्रेक कन्ट्रोल), ऑल व्हील्स डिस्क ब्रेक, हाइलाइन टायर प्रेशर मॉनीटरींग सिस्टम, ए॰बी॰ एस॰ (ABS), रियर पार्किंग सेन्सर दिया गया है। नई किआ केरेन्स म्यूजिक सीस्टम आधुनिक एच० डी० टचस्क्रीन नेवीगेशन 26.03cm (10.25") इंच बेस्ट इन क्लास फिचर्स दिया गया है, साथ हि फर्स्ट इन क्लास में बोस (BOSE)कम्पनी का प्रमीयम साउंड सीस्टम 8 स्पीकर के साथ दिया है, जोकि ग्राहकों के आनन्द को बढ़ाता है। इसी के साथ फर्स्ट इन क्लास 66 स्मार्ट फिचर्स को कनेक्ट करके इसका आनन्द उठा सकते हैं । फर्स्ट इन क्लास क्लीन केबीन एयर के लिये स्मार्ट प्योर एयर प्यूरिफायर फिचर्स हमें हार्मफुल वायरस और बैक्टीरिया से सुरक्षित रखती है। फर्स्ट इन क्लास वेन्टीलेटेड फ्रन्ट सीट प्रीमीयम लक्जरी फिचर्स दिया गया है, यह आराम के सीमा को बढ़ाता है। फर्स्ट इन क्लास नई किआ केरेन्स में दूसरे व तीसरे रो में जाने के लिये आसान वन टच इलेक्ट्रीक टम्बल सीट बटन दिया गया है, जो सीट को तुरन्त आसानी के साथ- खोल सकते है और बन्द कर सकते है। इसमें मल्टी इनफॉरमेशन डिस्प्ले 4.2" इंच का दिया गया है जिससे की हमारे आँखों पर जोर नही पड़ता है और हमें आसानी से दिखता है, यह देखने में सुन्दर भी लगता है। आन्तरिक रूप रंग की बात करें तो किआ केरेन्स में तीन प्रकार के डिज़ाइन आते है पहला- प्लस और लक्ज़री इंण्टिरीयर के साथ सीटओपुलेंट- टू टोन ट्रीटॉन नेवी बीज कलर में आता है। दूसरा- प्रेस्टीज प्लस और प्रेस्टीज इण्टिरीयर के साथ सीट एलीट, टू टोन ब्लैक बीज कलर में आता है। तीसरा- प्रीमीयम इंण्टीरीयर के साथ सीट रिच-टू टोन ब्लैक एण्ड बीज इण्टीरीयर इंण्डीगो एसेन्ट्स कलर में आता है।

Kia Carens कलर की बात करें तो यह आठ आकर्षक रंगों में उपलब्ध है।

1 - IMPERIAL BLUE

2 - MOSS BROWN

3- INTENSE RED

4- SPARKLING SILVER

5- AURORA BLACK PEARL

6- CLEAR WHITE

7 - GRAVITY GREY

8 - GLACIEAR WHITE PEARL

Kia Carens पाँच वेरिएंट में उपलब्ध है।

1- प्रीमीयम (G1.5/G 1•4 T- GDI /D1•5 )

2- प्रेस्टीज (G1.5 G1.4T-GDI/D1.5)

3- प्रेस्टीज प्लस (G1.4T/D1.5)

4- लक्ज़री (G1.4T / D1.5)

5- लक्ज़री प्लस (G1.4T/D1.5)

New Kia Carens Engine

Kia Carens पाँचो ग्रेड में तीन प्रकार के इंजन आ रहे हैं। जिसमें पहला- स्मार्ट स्ट्रीम G1.4T-GDI पेट्रोल इंजन GDI टेक्नोलाजी पर आधारित है। जो 1353cc के साथ 140Ps का पावर, 242 टॉर्क के साथ उत्पन्न करता है। इसमें 6MT और 7 DCT ट्रान्समीशन का विकल्प मौजूद है।

दूसरा - स्मार्ट स्ट्रीम G1.5 पेट्रोल इंजन DPFI टेक्नोलाजी पर आधारित है जो 1497cc साथ 115 Ps का पावर, 144 टॉर्क के साथ उत्पन्न करता है। इसमें MT -ट्रान्समीशन का विकल्प मौजूद है।

तीसरा - 1493cc -1.5/CRDI VGT डिज़ल इंजन टेक्नोलाजी पर आधारित है जो 115 ps का पावर 250 टॉर्क के साथ उत्पन्न करता है। इसमें 6MT / 6AT ट्रान्समीशन का विकल्प मौजूद है। ये सभी विकल्प ग्राहकों के जरूरतों को पूरा करते हैं। सुरक्षा की दृष्टिकोण से नई किआ केरेन्स में आल व्हील डिस्क ब्रेक आ रहा है। इसका टायर साइज़ भी बड़ा है, यह 205/65 R16 पर दिया गया है , जिससे की ऑफ रोड पर भी ग्राहकों को आराम मिलता है। नई किआ केरेन्स 6 और 7 सीटींग विकल्प के साथ उपलब्ध है। नई किआ केरेन्स में लंबी यात्रा के लिये बड़ा 45 लीटर का पेट्रोल और डीजल टैंक कैपासीटी दिया गया है। कार की वारंटी की बात करें तो 3 साल या अनलिमीटेड किलोमीटर के साथ-साथ पाँच साल तक का वारंटी का विकल्प उपलब्ध है। यह एक प्रकार से ग्राहकों को पीस ऑफ माइंड देता है।

ड्राइविंग के आनंद के लिये नई किआ केरेन्स में मल्टी ड्राइव मोड का विकल्प दिया गया है इसे आप तीन मोड में चला सकते हैं -

1-स्पोर्ट, 2-नॉरमल, 3-ईको मोड़ पर ड्राइव कर सकते हैं वो भी पैडल शीफ्टर के साथ।

माइलेज : किआ केरेन्स के माइलेज की बात करें तो अपने सीगमेन्ट एक अच्छी माइलेज दे रही है। यह डिजल मैनुअल में 15.7* से 21.3* kmpl का माइलेज देती है, वहीं आटोमेटीक डिज़ल 18.4* kmpl का माइलेज देती है।ब पेट्रोल मैनुअल में 16.2* kmpl और आटोमेटीक पेट्रोल में 16.5* kmpl तक का माइलेज मिलता है, जो कि काफी दमदार है।

New Kia Carens Price

नई किया केरेन्स की शुरुआती एक्स शो रूम किमत Rs. 9,59, 900 से प्रारंभ है। पेट्रोल किआ केरेन्स की डी०सी०टी० लक्जरी प्लस 6 सीटर का एक एक्स शो रूम किमत Rs. 17,44,900 है और 7 सीटर का एक्स शो रूम किमत Rs. 17,49,000 है। नई किया केरेन्स डिज़ल की शुरुआती एक्स शो रूम किमत Rs. 11,39,900 है। टॉप मॉडल डीज़ल लक्ज़री प्लस 6 सीटर मैनुअल की किमत Rs. 16,74, 900 है , और 7 सीटर की किमत Rs. 16,79,000 है। आटोमेटीक डिजल टॉप मॉडल लक्ज़री प्लस 6 सीटर एक्स शोरूम कि किमत 17,64,900 है और 7 सीटर लक्ज़री प्लस कि एक्स शो रूम किमत Rs. 17, 69,900 है।

Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story