Maruti Suzuki Swift Review: न्यू जेनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमत होगी इतनी

New Maruti Suzuki Swift Review: कंपनी अपने इस मॉडल की लोकप्रियता को भुनाने के लिए एक बार फिर इसका अपडेटेड मॉडल मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है

Jyotsna Singh
Written By Jyotsna Singh
Published on: 17 April 2024 5:00 AM GMT (Updated on: 17 April 2024 5:00 AM GMT)
Maruti Suzuki Swift Review: न्यू जेनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमत होगी इतनी
X

New Maruti Suzuki Swift Review: मारुति सुजुकी इंडिया की बेहद लोकप्रिय कार मारुति स्विफ्ट ने बिक्री के मामले में बाजार में अपार सफलता हासिल की है। कंपनी अपने इस मॉडल की लोकप्रियता को भुनाने के लिए एक बार फिर इसका अपडेटेड मॉडल मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है। मिली जानकारियों के आधार पर नई स्विफ्ट को इस साल के अंत तक कोडनेम YED के साथ एंट्री करा सकती है। मार्केट में दूसरे नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल से मुकाबला करने के लिए मारुति स्विफ्ट के लेटेस्ट मॉडल में भारतीय मार्केट में पहले से मौजूद स्विफ्ट वाहन के फीचर्स को काफी कुछ साझा किया जा सकता है। साथ ही कई अत्याधुनिक तकनीक से लैस फीचर्स को भी शामिल किया जा सकता है। पहले ही जापान और यूरोप में बिक रही इस कार की खूबियों को देखते हुए ,भारत में पेश होने वाले स्पेक मॉडल के फीचर्स का अंदाजा लगाया जा सकता है। भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद न्यू-जेन स्विफ्ट का मुकाबला हुंडई ग्रैंड i10 निओस और टाटा टियागो के साथ पूर्व की तरह ही जारी रहेगा। आइए जानते हैं मारुति सुजुकी की न्यू-जेन स्विफ्ट से जुड़े डिटेल्स के बारे में विस्तार से

न्यू-जेन स्विफ्ट डिजाइन

मारुति कम्पनी का आगामी वाहन न्यू-जेन स्विफ्ट के लुक और डिजाइन में कई बड़े बदलाव नजर आने की उम्मीद है। इस ⁶कार की डिजाइन को पहले से कही ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए इसकी स्टाइलिंग पहले की तुलना में कहीं ज्यादा शार्प और आधुनिक लुक दिया गया है। वहीं इस कार के पारंपरिक लुक में कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है।वहीं कंपनी इसे फोर्थ जेनरेशन मॉडल के तौर पर इंट्रोड्यूस्ड कर रही है। न्यू-जेन स्विफ्ट को हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होकर निर्मित किया गया है। अगामी लॉन्च होने जा रही नई स्विफ्ट कार व्हीलबेस 2,450mm के साथ मौजूदा मॉडल के समान नजर आती है वहीं न्यू कार अपने मौजूदा मॉडल की तुलना में ⁶⁶⁶⁶⁶ 15mm लंबी, 40mm कम चौड़ी और 30mm ऊंची है, लेकिन व्हीलबेस 2,450mm के साथ मौजूदा मॉडल के समान⁸ है



न्यू-जेन स्विफ्ट फीचर्स

आगामी न्यू जेनरेशन स्विफ्ट अपडेटेड कार में एंड्रॉइड ऑटो के साथ एक फ्री-स्टैंडिंग 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलईडी डीआरएल, 16-इंच अलॉय व्हील, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल विंग मिरर, ऑटो हेडलैंप, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले जैसे कई बड़े फीचर्स को शामिल किया जाएगा।

न्यू-जेन स्विफ्ट सेफ्टी फीचर्स

न्यू-जेन स्विफ्ट कार में मौजूद सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें सेफ्टी के लिए EBD के साथ ABS और ब्रेक असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड कंट्रोल के साथ-साथ ADAS फीचर जैसे लेन कीपिंग असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग और प्रिवेंशन, छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटर जैसे फीचर्स इस गाड़ी की सुरक्षा को और अधिक मजबूती प्रदान करते हैं।


न्यू-जेन स्विफ्ट कीमत

मारुति सुजुकी ने नई स्विफ्ट की कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा आधिकारिक तौर पर अभी तक इस गाड़ी की कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं है। उम्मीद है कि लॉन्च की तारीख के साथ ही इसकी कीमत का खुलासा भी करेगी। नई स्विफ्ट अपडेटेड नए फीचर्स के चलते अपने मौजूदा वाहन से महंगी होने की उम्मीद है। मारुति स्विफ्ट की मौजूदा शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹5.99 लाख रुपये से ₹9.03 लाख रुपये के बीच है। कंपनी इसके लॉन्च के साथ ही न्यू जेन डिजायर भी लॉन्च की योजना पर काम कर रही है।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story