TRENDING TAGS :
New Mercedes Benz CLA : नई मर्सिडीज-बेंज CLA 13 मार्च को होगी लॉन्च, जानिए सभी डिटेल्स
New Mercedes Benz CLA: होली के अवसर पर नई मर्सिडीज-बेंज CLA लांच होने जा रही है आइये जानते हैं इसकी कीमत और अन्य फीचर्स।
New Mercedes-Benz CLA (Image Credit-Social Media)
New Mercedes-Benz CLA: मर्सिडीज-बेंज अपनी नई CLA सेडान को 13 मार्च 2025 को लॉन्च करने जा रही है। इस नई पीढ़ी की CLA को पहले ही कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया था, और अब कंपनी इसे आधिकारिक रूप से पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
नई CLA को कई आधुनिक फीचर्स, दमदार इंजन ऑप्शंस और इलेक्ट्रिफाइड पावरट्रेन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके डिजाइन में भी बड़े बदलाव किए गए हैं, जिससे यह पहले से ज्यादा स्टाइलिश और स्पोर्टी नजर आएगी। आइए जानते हैं नई मर्सिडीज-बेंज CLA की डिजाइन, फीचर्स, इंजन ऑप्शंस, परफॉर्मेंस, टेक्नोलॉजी, सेफ्टी फीचर्स, कीमत और इसकी संभावित प्रतिस्पर्धी मॉडलों से जुड़े डिटेल्स के बारे में-
एक्सटीरियर डिज़ाइन
नई CLA का डिज़ाइन मर्सिडीज-बेंज के नए डिज़ाइन लैंग्वेज को फॉलो करता है, जिसमें पहले से ज्यादा शार्प लाइन्स और स्पोर्टी एलिमेंट्स जोड़े गए है। इस कार के फ्रंट प्रोफाइल में नई पैन-अमेरिकाना ग्रिल AMG-स्टाइल फ्रंट ग्रिल को शामिल किया गया है जो इसे बेहद अग्रेसिव लुक देती है। वहीं शार्प LED हेडलाइट्स में नए डिज़ाइन की स्लीक LED हेडलाइट्स मिलेंगी, जिनमें DRLs इंटीग्रेटेड होंगे। इसके अलावा बड़ा एयर डैम और स्पोर्टी बम्पर मिलेगा जिससे इसका फ्रंट लुक और ज्यादा बोल्ड नजर आता है। साइड प्रोफाइल की बात करें तो लॉन्ग व्हीलबेस और कूपे-स्टाइल रूफलाइन को शामिल किया गया है, जिससे यह बेहद प्रीमियम और डायनामिक लगती है। इस मॉडल में 19-इंच के नए अलॉय व्हील्स मिलेंगे, जो इसे और ज्यादा शानदार बनाते हैं।
New Mercedes-Benz CLA (Image Credit-Social Media)
रियर प्रोफाइल में नई LED टेललाइट्स पिछली जनरेशन के मुकाबले ज्यादा स्लिम और स्पोर्टी लुक में होंगी। रियर बम्पर में डिफ्यूज़र को ऐड किया गया है, जिससे यह ज्यादा एयरोडायनामिक और स्पोर्टी लगेगी।
नई मर्सिडीज-बेंज CLA इंटीरियर
लग्जरी और टेक्नोलॉजी का बेहतरीन मिश्रण
New Mercedes-Benz CLA (Image Credit-Social Media)
नई मर्सिडीज-बेंज CLA का इंटीरियर अल्ट्रा-मॉडर्न और लग्जरी फील देने वाला होगा। इसमें कई एडवांस टेक्नोलॉजी और हाई-क्वालिटी मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। इस कार में शामिल डुअल 12.3-इंच डिजिटल डिस्प्ले जिसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल होगा। MBUX (Mercedes-Benz User Experience) सिस्टम भी अब नई वॉइस कमांड टेक्नोलॉजी और AI-सपोर्टेड फीचर्स के साथ आएगा, हेड्स-अप डिस्प्ले की सुविधा से अब ड्राइविंग के दौरान जरूरी जानकारी सीधे विंडशील्ड पर डिस्प्ले होगी। इस मॉडल ।ए सीट्स और कम्फर्ट का भी खास ध्यान रखा गया है, जिसमें
नए लेदर अपहोल्स्ट्री ऑप्शंस के साथ स्पोर्टी ब्लैक और डुअल-टोन थीम शामिल होंगे।
फ्रंट सीट्स में वेंटिलेशन और मसाज फंक्शन के साथ लॉन्ग ड्राइव में कम्फर्ट की सुविधा मिलेगी। और 40:20:40 स्प्लिट रियर सीट्स से ज्यादा स्पेस और फ्लेक्सिबिलिटी मिलेगी।
इंजन और परफॉर्मेंस
मिलेगा दमदार और इलेक्ट्रिफाइड ऑप्शंस
New Mercedes-Benz CLA (Image Credit-Social Media)
मर्सिडीज-बेंज CLA के नई जनरेशन मॉडल में कई इंजन ऑप्शंस मिलेंगे, जिनमें पेट्रोल, डीजल और प्लग-इन हाइब्रिड वैरिएंट्स शामिल होंगे। जिसमें 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन, पावर आउटपुट163 HP , टॉर्क 250 Nm, ट्रांसमिशन 7-स्पीड DCT 8 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार तय करने में सक्षम होगा। वहीं इसका 2.0L टर्बो पेट्रोल इंजन टाइप, पॉवर आउट पुट 224 HP , टॉर्क 350 Nm, ट्रांसमिशन 8-स्पीड DCT और 6.5 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार तय करने में सक्षम होगा। इस मॉडल का 2.0L डीजल इंजन टाइप 190 HP पॉवर आउट पुट, 400 Nm टॉर्क, 8-स्पीड ऑटो ट्रांसमिशन और 7 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार तय करने में सक्षम होगा।
वहीं PHEV (Plug-in Hybrid)इंजन टाइप 218 HP पॉवर आउट पुट, 450 NM टार्क, 8-स्पीड DCT ट्रांसमिशन और 6 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार तय करने में सक्षम होगा।
मर्सिडीज CLA ( AMG वैरिएंट) की खूबियां
मर्सिडीज CLA का परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड AMG वैरिएंट CLA 35 और CLA 45 S के रूप में भी उपलब्ध होगा। इन मॉडलों में 400 HP तक की पावर और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम मिलेगा।
सेफ्टी और ड्राइवर असिस्टेंस फीचर्स
नई CLA में कई एडवांस सेफ्टी और ड्राइवर असिस्टेंस फीचर्स मिलेंगे। इनमें से ADAS (Advanced Driver Assistance System),
लेन-कीप असिस्ट और ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग,
360-डिग्री कैमरा और ऑटोमैटिक पार्किंग असिस्ट, एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, एयरबैग्स और ABS + EBD जैसे कई खास फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
टेक्नोलॉजी और कनेक्टिविटी
New Mercedes-Benz CLA (Image Credit-Social Media)
CLA 2025 में हाई-एंड टेक्नोलॉजी और कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं: इनमें से 5G कनेक्टिविटी और OTA (Over-The-Air) अपडेट्स, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, नई AI-बेस्ड वॉइस असिस्टेंट (Hey Mercedes!) डिजिटल की – स्मार्टफोन से कार अनलॉक और स्टार्ट करने की सुविधा जैसी खूबियां उपलब्ध होंगी।
मर्सिडीज-बेंज नई CLA संभावित लॉन्च डेट और कीमत
मर्सिडीज-बेंज नई CLA को 13 मार्च 2025 को आधिकारिक तौर पर पेश करेगी। इस कार की संभावित कीमतें अभी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आईं हैं। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसके बेस वैरिएंट की कीमत ₹50 लाख, मिड-स्पेक वैरिएंट की कीमत ₹60 लाख,
-AMG वैरिएंट की कीमत ₹75 लाख से ₹85 लाख रुपए के करीब होने की उम्मीद है।
New Mercedes-Benz CLA (Image Credit-Social Media)
नई मर्सिडीज-बेंज CLA का मार्केट में मुकाबला
नई मर्सिडीज-बेंज CLA का मुकाबला इन कारों से होगा:
BMW 3 Series
शानदार परफॉर्मेंस और डायनामिक ड्राइविंग अनुभव
Audi A5 Sportback लग्जरी और स्टाइलिश डिज़ाइन
Lexus ES 300h
हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और प्रीमियम इंटीरियर
इन सारे विकल्पों के सापेक्ष नई मर्सिडीज-बेंज CLA प्रीमियम सेडान सेगमेंट में एक शानदार विकल्प होगी। नई डिजाइन और स्पोर्टी लुक, लग्जरी इंटीरियर और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी, दमदार इंजन और हाइब्रिड ऑप्शंस, सेफ्टी और ड्राइवर असिस्टेंस फीचर्स जैसी कई शानदार खूबियां इस एक मॉडल के भीतर मौजूद हैं। अगर आप स्पोर्टी, लग्जरी और हाई-टेक सेडान की तलाश में हैं, तो नई मर्सिडीज CLA 2025 निश्चित रूप से एक शानदार विकल्प साबित होगी।