Royal Enfield Classic 350: नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 लॉन्च को तैयार, कीमत होगी इतनी

Royal Enfield Classic 350: आइए जानते हैं अपडेटेड क्लासिक 350 बाईक से जुड़े डिटेल्स के बारे में विस्तार स

Jyotsna Singh
Published on: 20 July 2024 11:39 AM GMT
Royal Enfield Classic 350:
X

Royal Enfield Classic 350: 

Royal Enfield Classic 350: दोपहिया वाहन बाजार में रॉयल इनफील्ड शान की सवारी समझी जाने वाली सॉलिड बाइक क्लासिक 350की सर्वाधिक बिक्री करती है। वहीं मौजूदा समय में दो पहिया वाहनों में तेजी से बढ़ रही तकनीकी सुविधाओं को देखते हुए रॉयल एनफील्ड अब अपनी J प्लेटफॉर्म पर आधारित क्लासिक 350 बाइक को कई बड़े अपडेट्स के साथ इसके रिलॉन्च किए जाने की तैयारी कर रही है। वहीं आगामी दोपहिया वाहन में कोई मैकेनिकल बदलाव होने की कोई संभावना नहीं नजर आती है।इस नई बाइक में अपडेट मिलने के बाद बाजार में उपलब्ध दूसरी कंपनी की एडवांस बाइक्स के साथ मुकाबला करने के लिए यह पूरी तरह से तैयार होगी। आइए जानते हैं अपडेटेड क्लासिक 350 बाईक से जुड़े डिटेल्स के बारे में विस्तार से...

क्लासिक 350 अपडेटेड फीचर्स

रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 में सबसे बड़ा परिवर्तन LED लाइटिंग सेटअप के तौर पर देखने को मिल सकता है। जिसमें हेडलाइट, टेल लाइट और पायलट लाइट LED यूनिट को जोड़ा जा सकता है।इसके अलावा हाल ही में लॉन्च हुई अन्य बाइक्स के समान ही ³इस बाइक में नई TFT स्क्रीन की सुविधा भी मिल सकती है।क्लासिक 350 के इस लाइनअप मॉडल को अलग-अलग खूबियों से लैस कई वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। इस बाईक के निचले वेरिएंट में रियर ड्रम ब्रेक वाला मॉडल उपलब्ध होने की संभावना है।


नई क्लासिक 350 पावरट्रेन

रॉयल एनफील्ड की पॉपुलर बाइक नई क्लासिक 350 में सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे ट्विन शॉक एब्जॉर्बर को जोड़ा गया है। इस बाईक में मौजूदा मॉडल के समान 349cc, एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 6,100rpm पर 20.2bhp की पावर और 4,000rpm पर 27Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।


नई क्लासिक 350 कीमत

भारत में लॉन्च होने जा रही नई क्लासिक 350 की कीमतों को लेकर किसी भी तरह की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। कंपनी इसे अपने BSA गोल्ड स्टार 650 मॉडल के भारत में लॉन्च किए जाने से पहले ही अगस्त में मार्केट में उतारने की तैयारी है। अटकलों के आधार पर इस बाईक को लगभग 2 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर पेश किया जा सकता है।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story