×

Royal Enfield Himalayan 450: रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 बाईक जल्द ही मचाएगी धूम, इस दिन को होगी लॉन्च, ढेरों खूबियां

Royal Enfield Himalayan 450: कंपनी काफी लंबे समय से प्रतीक्षित बुलेट 350 और हिमालयन 450 को पेश करने की तैयारी कर रही है। इन दोनों धाकड़ बाइक्स की डिटेल्स से लॉन्च से पहले ही पर्दा उठ गया है।

Jyotsna Singh
Published on: 5 Sept 2023 8:41 AM IST
Royal Enfield Himalayan 450: रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 बाईक जल्द ही मचाएगी धूम, इस दिन को होगी लॉन्च, ढेरों खूबियां
X
Royal Enfield Himalayan 450 (PHOTO: social media )

Royal Enfield Himalayan 450: भारतीय दो पहिया ऑटो मार्केट में रॉयल एनफील्ड बाईक की अपनी अलग ही धाक है। इस रौबदार बाईक का क्रेज यंगस्टर्स पर सर चढ़ कर बोलता है। वहीं रॉयल एनफील्ड कंपनी मार्केट में खुद को मजबूती से टिकाए रखने के लिए समय की मांग के अनुरूप अत्याधुनिक फीचर्स के साथ बाईक को अपडेट देती रहती है। अपडेटेड बाईक के वेरिएंट्स को कंपनी देश में लगातार अपने नए प्रोडक्ट्स के तौर पर लॉन्च कर रही है। इसी कड़ी में कंपनी काफी लंबे समय से प्रतीक्षित बुलेट 350 और हिमालयन 450 को पेश करने की तैयारी कर रही है। इन दोनों धाकड़ बाइक्स की डिटेल्स से लॉन्च से पहले ही पर्दा उठ गया है। इन डिटेल्स के अनुसार इन दोनों बाइक्स को कई बड़े अपडेट्स मिलने जा रहें हैं। आइए जानते हैं हिमालयन 450 से जुड़े खास डिटेल्स के बारे में विस्तार से-

हिमालयन 450 फीचर्स

हिमालयन 450 फीचर्स की बात करें तो हिमालयन 450 का ग्राउंड क्लीयरेंस मौजूदा मॉडल के 220 mm के समान ही होगा।

हिमालयन 450 के फ्रंट में 21 इंच का व्हील और रियर में 17 इंच का व्हील मिलेगा। रॉयल एनफील्ड स्क्रैमब्लर 450 भी लॉन्च करेगी, जिसमें 19 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर व्हील को शामिल किया जाएगा। बाइक के दोनों सिरों पर डुअल-चैनल एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक मिलेंगे।

क्या होगा हिमालयन 450 का डिज़ाइन

लीक हुई डिटेल्स के आधार पर नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 की डिजाइन की खूबियों की बात करें तो, टेस्टिंग मॉडल को काले रंग के साथ देखा गया है। जो कि पूरी तरह से ढका हुआ था। जिस वजह से इस मॉडल के डिटेल्स का पूरी तरह से अंदाजा लगाना मुश्किल है। मौजूदा 411cc हिमालयन का एक एडवांस वर्जन है। लेकिन परफार्मेंस के मामले में ये दोनों ही बाइक ग्लोबल मार्केट में एक दूसरे से काफी अलग खड़ी दिखाई दे सकती हैं। मिले अपडेट के बाद अब हिमालयन कही ज्यादा पॉवर फुल और एडवांस दिखाई दे सकती है। इसमें अब कई प्रीमियम सुविधाओं के शामिल होने से एक सॉलिड परफॉर्मिंग बाईक साबित हो सकती है। नई हिमालयन 450 में कई बड़े बदलाव के साथ आकर्षक डिजाइन और शानदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

हिमालयन 450 स्पेसिफिकेशन

हिमालयन 450 की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें शामिल मुख्य विशेषताओं में गोल हेडलैंप और रियर-व्यू मिरर, एक बड़ी विंडस्क्रीन, उभरी हुई सामने की नोज, साइड माउंटेड रैक, वायर स्पोक व्हील, स्प्लिट-सीटें और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट शामिल हैं। इसमें बड़ा फ्यूल टैंक भी मिल सकता है। जबकि मौजूदा बाइक में एक 15 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।

रॉयल एनफील्ड, बाईक को शानदार और आकर्षक लुक देने के लिए ट्रेंडी कलर ऑप्शंस और क्लासी ग्राफिक्स का उपयोग किया जा सकता है। इस बात की उम्मीद की जा रही है कि हिमालयन 450, केटीएम 390 एडवेंचर जैसे प्रतिद्वंद्वियों को अपने लुक के साथ टक्कर देने में पूरी तरह से सक्षम होगी। इस बाइक में न्यूनतम पैनलिंग है। साथ ही इसमें हेडलैंप काउल, सस्पेंशन सेटअप कलर, केसिंग, फ्यूल टैंक और साइड कवर के पर खास डिज़ाइन मिल सकती है। मौजूदा मॉडल से कास्मेटिक तौर पर बेहतर होने के साथ अन्य कई प्रीमियम सुविधाओं को शामिल हिमालयन 450 में एलईडी हेडलाइट और यूएसडी फ्रंट फोर्क्स इंजन में लिक्विड कूलिंग जैसी कई खूबियां मिलेंगी। वहीं इसके फ्लैगशिप 650 ट्विन्स में ऑयल-कूलिंग मिलती है।

किससे होगी इसकी टक्कर

इस बाईक को 1 नवंबर, 2023 को लॉन्च किया जाएगा। भारतीय टू व्हीलर्स ऑटो मार्केट में इस बाइक का मुकाबला केटीएम 390 ड्यूक और हाल ही लॉन्च हुई हार्ले डेविडसन एक्स440 से होगा।



Jyotsna Singh

Jyotsna Singh

Next Story