TRENDING TAGS :
Toyota Land Cruiser Mini: टोयोटा जल्द लॉन्च करेगी कॉम्पैक्ट ऑफ-रोडर एसयूवी लैंड क्रूजर मिनी, मारुति सुजुकी जिम्नी को देगी मात
Toyota Land Cruiser Mini: टोयोटा कंपनी अपनी एक धाकड़ एसयूवी को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस समय कार निर्माता टोयोटा एक नई लाइफस्टाइल कॉम्पैक्ट ऑफ-रोडर SUV टोयोटा लैंड क्रूजर मिनी को लॉन्च के लिए तैयार कर रही है।
Toyota Land Cruiser Mini: टाेयोटा कम्पनी अपनी ऑफ रूट पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली गाड़ियों के लिए खास तौर से जानी जाती है। यही वजह है लोडर वाहनों से लेकर टफ से टफ रूट पर बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव देने वाली टोयोटा की गाड़ियों को इंडियन ऑटो मार्केट में बेहद पसंद किया जाता है। इसी क्रम में टोयोटा कंपनी अपनी एक धाकड़ एसयूवी को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस समय कार निर्माता टोयोटा एक नई लाइफस्टाइल कॉम्पैक्ट ऑफ-रोडर SUV टोयोटा लैंड क्रूजर मिनी को लॉन्च के लिए तैयार कर रही है। इस एसयूवी के बारे मिली जानकारियों के अनुसार इसे हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन विकल्पों में मार्केट में बिक्री के लिए उतारा जा सकता है।कॉम्पैक्ट ऑफ-रोडर SUV लैंड क्रूजर मिनी, मारुति सुजुकी जिम्नी को अपने सेगमेंट में खूबियों के बल पर मात देने में पूरी तरह से तैयार है।
टाेयोटा लैंड क्रूजर मिनी का डिजाइन कॉम्पैक्ट क्रूजर EV कॉन्सेप्ट के समान होगा। इसका नाम लाइट क्रूजर या यारिस क्रूजर भी रखा जा सकता है।
यह काफी समय पहले पेश किए जा चुके कॉम्पैक्ट क्रूजर EV कॉन्सेप्ट का उत्पादन वर्जन हो सकता ही। कम्पनी इस एसयूवी को बेहद करीब आ चुके नए साल 2024 में लॉन्च कर सकती है। इसका नाम लाइट क्रूजर या यारिस क्रूजर भी रखा जा सकता है। आइए जानते हैं इस आगामी लैंड क्रूजर मिनी से जुड़े डिटेल्स के बारे में...
टोयोटा ऑफ-रोडर लैंड क्रूजर मिनी का डिजाइन
टोयोटा ऑफ-रोडर लैंड क्रूजर मिनी का डिजाइन भी बेहद खास मिलने वाला है। उम्मीद की जा रही है कि ये ऑफ-रोडर एसयूवी कॉम्पैक्ट क्रूजर कॉन्सेप्ट जैसे डिजाइन के साथ मार्केट में उतारी जाएगी। यह 5-डोर जिम्नी से लंबी होगी और यह बॉडी-ऑन-फ्रेम चेसिस पर निर्मित की जाएगी। लेटेस्ट कार की लंबाई 4,350mm, चौड़ाई 1,860mm और ऊंचाई 1,880mm रखी जा सकती है। इसमें टेलगेट पर लगे स्पेयरव्हील के साथ गोलाकार LED हेडलैंप का इस्तेमाल किया जा सकता है।
इस एसयूवी में स्ट्रॉन्ग और ऊंचे पिलर्स के साथ ही एसयूवी के आकार को एक बड़े रूम में कनवर्ट कर देने के लिए फ्लैट रूफ डिजाइन का इस्तेमाल किया जाएगा। लैंड क्रूजर मिनी की लंबाई की बात करें तो अपनी प्रतिद्वंदी कार 5-डोर जिम्नी से इसका आकार काफी ज्यादा हो सकता है। जो लगभग कोरोला क्रॉस के समान होने की उम्मीद है।
आगामी लैंड क्रूजर मिनी पावरट्रेन
यह गाड़ी अगले महीने टोक्यो मोटर शो में वैश्विक स्तर पर पेश की जा सकती है। आगामी लैंड क्रूजर मिनी के इंजन पॉवर की बात करें तो उम्मीद की जा रहीं है कि इसे क्रॉस के 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन, RAV4 के 2.5-लीटर पेट्रोल/हाइब्रिड इंजन या प्राडो और हिलक्स के समान 2.8-लीटर टर्बोचार्ज्ड 4-सिलेंडर डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही गाड़ी में माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी जोड़े जाने की उम्मीद की जा रही है। आगामी गाड़ी मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर से मुकाबला करेगी।