×

New Triumph Bikes: ट्रायम्फ की इन बाइक्स को छूट के साथ लेने का मिल रहा जबरदास्त मौका,जानिए डिटेल्स

New Triumph Bikes: आइए जानते हैंट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X बाइक्स से जुड़े डिटेल्स के बारे में

Jyotsna Singh
Published on: 2 July 2024 3:09 PM IST
New Triumph Bikes ( Social-- Media- Photo)
X

New Triumph Bikes ( Social-- Media- Photo)

New Triumph Bikes:ऑफ रूट ट्रेकिंग के लिए बेहतरीन साबित होने वाली स्क्रैम्बलर बाइक्स की डिमांड दिनोदिन बढ़ती ही जा रही है। यही वजह है कि ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X ने बिक्री के मामले में जबरदस्त आंकड़ों को छुआ है।दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी ट्रायम्फ और बजाज की ओर से पिछले साल लॉन्च हुई इन दोनों बाइक्स ने बेहद कम समय में वैश्विक बाजार में 50 से अधिक देशों में 50,000 से अधिक बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है। इन बाइक्स का उत्पादन बजाज कंपनी अपने महाराष्ट्र स्थित पुणे के पास चाकन प्लांट में करती है। इस महीने कंपनी अपनी एनिवर्सरी के अवसर पर ग्राहकों को इन दोनों बाइक्स पर डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रही है। इस ऑफर के तहत दोनों मोटरसाइकिल्स पर 10,000 रुपये की बचत का लाभ ग्राहकों को मिल रहा है। भारत में बनी इन बाइक्स को ट्रायम्फ अब 70 से अधिक शहरों में बेची जाती हैं। 50 से अधिक देशों में इसे भारत से निर्यात किया जाता है। जिनमें से मुख्य रूप से अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, ऑस्ट्रेलिया, मैक्सिको, ताइवान और दक्षिण कोरिया आदि देशों का नाम आता है। आइए जानते हैंट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X बाइक्स से जुड़े डिटेल्स के बारे में

ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X फीचर्स

भारतीय बाजार में 2023, जुलाई में लॉन्च हुईं ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X में शामिल खूबियों की बात करें तोइन दोनों बाइक्स हाइब्रिड स्पाइन और पेरिमीटर फ्रेम पर बेस्ड है।सुरक्षा के लिहाज से इनमें USB चार्जिंग पोर्ट, ट्रस्ट सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्विचेबल ABS के साथ डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं। जिनमें मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स मिलती हैं। स्पीड 400 कंपनी की स्पीड ट्विन 900 पर बेस्ड है और स्क्रैम्बलर 400X का डिजाइन स्क्रैम्बलर 900 के लुक को साझा करती है।


ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X इंजन

ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X इन दोनों ही बाइक्स में कंपनी ने स्ट्रांग परफॉर्मर नया 398cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर DOHC इंजन को जोड़ा है। इस इंजन को ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है।


ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X कीमत

भारतीय बाजार में ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X की कीमत की बात करें तोस्पीड 400 की कीमत 2.24 लाख रुपये और स्क्रैम्बलर 400X की 2.54 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर पेश किया गया है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story