TRENDING TAGS :
Next GEN MG Hector Price: नए एस.यू.वी. हेक्टर प्लस में अब तक का सबसे बड़ा 14 इंच का म्युजिक स्क्रीन, देखें दाम और फीचर्स
Next GEN MG Hector Price in India: हीरे के डिजाइन से प्रेरीत आगे से गोल आकर्षक रंग रूप में उतारा है। पीछे एल.ई.डी. कनेक्टेड ब्लेड टेल लैम्प डिजाइन में दिया है, जो एस.यू.वी. के लुक में चार चांद लगा देते है।
Next GEN MG Hector Price in India: एक ओर जहाँ 2023 आटो एक्सपो में कई कंपनियाँ अपने-अपने भविष्य के उत्पाद को दिखा रही हैं। वहीं एम जी. हेक्टर ने अपना नया अपडेट फेसलीफ्ट उत्पाद हेक्टर प्लस को एक नये अवतार में पेश किया है। हीरे के डिजाइन से प्रेरीत आगे से गोल आकर्षक रंग रूप में उतारा है। पीछे एल.ई.डी. कनेक्टेड ब्लेड टेल लैम्प डिजाइन में दिया है, जो एस.यू.वी. के लुक में चार चांद लगा देते है। नई हेक्टर ADAS फिचर्स के साथ अपडेट होकर आई है। एस.यू.वी. के अन्दर केनवास रंग रूप ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।
देखें वीडियो...
भारत देश में इस नए एस.यू.वी. हेक्टर प्लस में अब तक का सबसे बड़ा 14 इंच का म्युजिक स्क्रीन दिया गया है। जिसे बहुत ही आसानी से ग्राहक इस्तेमाल कर सकते हैं। नई एम.जी. हेक्टर मे एडवांस लेवल-2 का आटोनोमोस एडास (ADAS) नई तकनीक के साथ पेश किया है । जिसमें ग्राहकों को ज्यादा सुरक्षा प्रदान की गई है। एडास लेवल दो में ऐसे कई फ़ीचर्स उपलब्ध हैं। जिनके प्रयोग करने मात्र से ग्राहकों के साथ-साथ सड़क पर चलने वालें व्यक्तियों को भी ज्यादा सुरक्षा मिलता है। एडास आटोनोमॉस लेवल - 2 एक अडवांस फ़ीचर है, जो ग्राहकों को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है। ये फिचर्स है - ACC- एडाप्टीव क्रूज कन्ट्रोल, BCA- बेन्ड क्रूज एसीसटेन्स, LDW- लेन डिपार्चर वारर्निंग
LKA - लेन किप असीस्ट, TJA - ट्रैफिक जाम असीस्ट, IHC – इंन्टीलीजेन्ट हेडलैम्प कन्ट्रोल, SDW -सेफ डिस्टेन्स नारर्निंग, FCW- फॉरवर्ड कूलीजन वारर्निंग, AEB- आटोमेटीक इमरजेंसी ब्रेकिंग, IHBA - इंन्टीलीजेन्ट हायड्रोलीक ब्रेकिंग असीसटेन्स, AEB –पेडिस्ट्रीयन । जैसे आधुनिक सुरक्षा प्रणाली से नई हेक्टर ग्राहकों को अधिक सुरक्षा प्रदान करती है। नई हेक्टर में नेक्स्ट जेनरेशन आटो टर्न इंडीकेटर्स दिये गये हैं। यह अतिरिक्त सुरक्षा के साथ-साथ देखने मे अत्यन्त सुंदर लगती है जो कि ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।
नेविगेशन इंटीलीजेन्ट वाइस इंटरेक्शन सिस्टम
आधुनिक आई- स्मार्ट हब फिचर्स के अन्तर्गत जीयो नेटवर्क सीम के जरिये मैप माई इंडिया से नेविगेशन इंटीलीजेन्ट वाइस इंटरेक्शन सिस्टम की सुविधा ग्राहकों को दि जाती है। इसके साथ जिस किसी स्थान पर जाते हैं तो वहाँ की पार्किंग के स्थान पर पहुंचने से पहले आप स्लॉट बुक कर सकते हैं। जिससे कि आप को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े जैसे की मॉल एयरपोर्ट इत्यादि स्थानों पर । कोइन अर्थ फ़ीचर्स में अच्छे ड्राइविंग व्यवहार पर इंश्योंरेंस पर कम प्रीमियम देने की सुविधा प्रदान करता है।
ब्लू टूथ डिजीटल कीय (KEY) से पचहत्तर प्लस कनेक्टेड फ़ीचर को ग्राहक अपने स्मार्ट फोन से कन्ट्रोल कर सकते हैं और सौ प्लस वाइस कमाण्ड दे सकते हैं। जैसे की स्वीच ऑन मोड लाइट, फैन स्पीड हाइ या लो, प्ले रेडियो, टर्न अप वॉल्यूम , टेम्प्रेचर उन्नीस डिग्री कर दो , सर्च पेट्रोल पम्प, घर चलो, क्लोज द सनरूफ, वाइस ऑपरेटेड एम्बीएण्ट लाइट । वाइस गाइडेन्स फ़ीचर के अंतर्गत आप पांच भाषाओं में कमाण्ड दे सकते हैं। इन्हें ग्राहक इंग्लीश, हिन्दी, तमील, पंजाबी, मराठी भाषाओं मे कमाण्ड दे सकते हैं।
नई हेक्टर सात रंगों में उपलब्ध है। इनमें नया रंग ड्यून ब्राउन, हवाना ग्रे,केन्टी व्हाइट, अरोरा सील्वर, ड्यूल टोन व्हाइट ब्लैक, ग्लेज रेड, स्टारी ब्लैक रंग आते हैं। नेक्स्ट जनरेशन फेस लिफ्ट एम. जी. हेक्टर में पाँच , छः व सात सीटर ग्रेड में आ रहा है। जिसमें ऑटोमेटीक पावर टेलगेट फ़ीचर दिया गया है। आन्तरिक साज सज्जा में ड्यूल टोन अरगील ब्राऊन व ब्लैक इन्टीरियर थीम वूडेन फिनीश के साथ आ रहा है। एम.जी. हेक्टर में ऑनरशीप पैकेज के अन्तर्गत एम.जी. शील्ड में पांच साल या अनलिमिटेड कि.मी. की वारंटी, पांच साल या अनलिमिटेड कि.मी. रोड साइड असीस्टेन्स, और पाँच मुफ्त लेबर सर्विस प्रदान कि जाती है। बेस्ट इन संगमेन्ट टोटल कॉस्ट ऑफ ऑनरशीप एक कि.मी. पर 0.62 पैसे पेट्रोल पर खर्चा आता है।
वहीं डीज़ल इंजन में 0.7 पैसे कि. मी. खर्चा आता है। पेट्रोल इंजन में 1451 सी.सी.143 पी.एस.पावर @5000 आर.पी.एम. मिलता है और टॉर्क 250 एन.एम.@1600 - 3600 आर.पी.एम.पर मिलता है। वहीं डीज़ल इंजन में 1956 सी.सी.इंजन पर 170 पी.एस. पावर @ 3750 आर.पी.एम.पर मिलता है और टॉर्क 350एन.एम. @1750- 2500 आर.पी.एम. पर मिलता है। ट्रान्समीशन में 6 मैनुअल गियर और सी.वी.टी. ऑटोमैटिक गियर का विकल्प मौजूद है। फ्यूल टैंक कैपासीटी साठ लीटर का दिया गया है जिससे की लम्बी दूरी की यात्रा में बार-बार ईंधन भरवाने की आवश्यकता न पड़े। एम.जी. हेक्टर की लम्बाई 4699 एम. एम., चौडाई 1835 एम.एम., ऊँचाई 1760 एम.एम. व व्हीलबेस 2750 एम.एम., का दिया गया है जिससे की ग्राहकों को बैठने व सामान रखने के लिये पर्याप्त जगह मिल जाती है। ज्यादा आराम के लिये आगे मैकफर्सन स्ट्रट प्लस क्वाइल स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है। पीछे बीम एसेम्बल क्वाइल स्प्रिंग सस्पेंसशन ज्यादा आराम के लिए दिया गया है। ज्यादा सुरक्षा के लिये आगे व पीछे डिस्क ब्रेक दिया गया है। इससे ब्रेक मजबूती से लगता है । ग्राहक ज्यादा सुरक्षित रहते हैं । टायर साइज 17 व 18 इंच के दोनों विकल्प उपलब्ध हैं। स्पेयर व्हील 17 इंच में आ रहा है। नई एम.जी. हेक्टर पाँच सीटर कि किमत रु. 14,72,800 एक्स शो रूम से प्रारम्भ होकर रु. 21,72,800 सी.वी.टी. ट्रान्समीशन में उपलब्ध है। हेक्टर प्लस छः सीटर की एक्स शोरूम किमत रु. 20,14,800 से प्रारम्भ होकर रू. 22, 42, 800 तक में उपलब्ध है। वहीं हेक्टर प्लस सात सीटर कि एक्स शोरूम किमत रु. 17,49,800 से प्रारम्भ होकर रु. 22, 42,800 तक में उपलब्ध है। एक्स शो रूम कीमत नगर के अनुसार भिन्न भिन्न हैं ।
( लेखक आटोमोबाइल एक्सपर्ट हैं।)