×

Ola Electric Scooters: ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री में आया इजाफा, 33,000 के पार गया ये आंकड़ा

Ola Electric Scooters: ओला कंपनी ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार में अपनी 52 फीसदी की दावेदारी दर्ज की है। आइए इस विषय पर जानते हैं विस्तार से

Jyotsna Singh
Published on: 10 May 2024 11:44 AM GMT
Ola Electric Scooters ( Social Media Photo)
X

Ola Electric Scooters ( Social Media Photo)

Ola Electric Scooters:दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मार्केट में सबसे तेजी से बिक्री के मामले में आगे बढ़ने वाली कंपनी के तौर पर जानी जाती है। हाल ही में ओला कंपनी की अप्रैल महीने की आई सेल्स रिपोर्ट के अनुसार इस कंपनी ने एक बार फिर अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ा है। ओला कंपनी के आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने अप्रैल में इस कंपनी ने 33,934 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है।

इस कंपनी ने पिछले साल अप्रैल महीने में कुल 21,882 यूनिट्स की बिक्री की थी। जिसको देखते हुए इस वर्ष अप्रैल महीने ने 54 प्रतिशत बिक्री में इजाफा हुआ है।वहीं इस सेगमेंट में मार्केट में मौजूद दूसरी कंपनियों की बिक्री मात्र 64,013 तक ही सीमित रह गई है। इस रिपोर्ट के अनुसार ओला कंपनी ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार में अपनी 52 फीसदी की दावेदारी दर्ज की है। आइए इस विषय पर जानते हैं विस्तार से


दूसरी कंपनियों की बिक्री आंकड़ों में छाई सुस्ती

मार्च महीने में त्योहारी सीजन के चलते लोग धड़ाधड़ वाहनों की खरीदारी करते हैं। यही वजह है कि अप्रैल महीना बिक्री के बहुत सफल साबित नहीं रहता है।मार्च में वित्त वर्ष 2024 के खत्म होने के कारण कंपनियों की ओर से छूट का ऑफर भी पेश किया गया था। जो कि अप्रैल महीने की शुरुआत के साथ ही समाप्त कर दिया गया था। डिस्काउंट ऑफर के चलते कंपनियों के वाहनों की बिक्री कुल बिक्री 1.36 लाख रही थी। जो कि अप्रैल 2023 की तुलना में ये आंकड़ा 64,855 EVs से सिमटकर 64,013 तक रह गया है।इस रिर्पोट के मुताबिक वाहन निर्माता कंपनियों के इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी साल 2024 के अप्रैल महीने तक बिक्री में तेजी से कमी आई है।


ओला वाहनों का मार्च में बढ़ा बिक्री का ग्राफ

ओला EV निर्माता कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के दौरान 115 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 3.28 लाख ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में सफलता प्राप्त की है। जो वित्त वर्ष 2023 की 1.52 लाख थी। बीते मार्च महीने में ओला की सेल रिपोर्ट की बात करें तो कंपनी ने इस महीने में करीब 53,000 से अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री का रिकॉर्ड बनाया साथ ही पूरे इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में 30 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है।जबकि 2023 मार्च महीने में इस कंपनी ने मात्र 21,308 EV स्कूटर की बिक्री की थी।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story