×

Pappu Yadav Car: पप्पू यादव की Land Cruiser कार की हो रही चर्चा, आखिर क्या है इसका फीचर्स

Pappu Yadav Car: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की गाड़ी की इन दिनों काफी चर्चा हो रही है। दरअसल पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग से लगातार धमकियां मिल रही हैं।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 28 Nov 2024 8:29 AM IST
Pappu Yadav Car: पप्पू यादव की Land Cruiser कार की हो रही चर्चा, आखिर क्या है इसका फीचर्स
X

Pappu Yadav Car: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की गाड़ी की इन दिनों काफी चर्चा हो रही है। दरअसल पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग से लगातार धमकियां मिल रही हैं। जिसके बाद पप्पू यादव के एक दोस्त ने उन्हें एक ऐसी गाड़ी गिफ्ट की है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है क्योंकि इस गाड़ी के फीचर्स जबरदस्त हैं। लगातार पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकियां मिल रही हैं। पप्पू यादव को गिफ्ट में बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर कार मिली है, जिसपर रॉकेट लॉन्चर के वार का भी गहरा असर नहीं होगा। तो ऐसे में आइए जानते हैं Bulletproof Car Armored Land Cruise के फीचर्स के बारे में विस्तार से:

Land Cruiser के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Land Cruiser Features, Specifications, Price And Review):

Land Cruiser के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Land Cruiser Features, Specifications, Price And Review) की बात करें तो इस गाड़ी के सभी फीचर्स जबरदस्त हैं। इस गाड़ी में लीड और पॉलीकार्बोरेटेड से तैयार किया गया बुलेट प्रूफ बैलेस्टिक ग्लास लगा हुआ है, जो सेफ्टी के मामले में जबरदस्त है। ये गाड़ी 500 राउंड गोलियां झेलने की क्षमता भी रखती है। इस गाड़ी के अंदर और बाहर बैलेस्टिक लेयर फ्रेम पर लगाई गई है। इस कार को स्टील, एल्यूमिनियम और मजबूत फाइबर जैसे मैटेरियल से बनाकर तैयार किया गया है।


इस गाड़ी में मोटे और मजबूत शीशे लगे हुए हैं, जो गोलियों को अंदर नहीं जाने देंगे। इस गाड़ी के टायर में गोली लगने पर भी ये फ्लैट टायर कुछ दूर तक भी दूरी तय कर सकते हैं। इस गाड़ी के टायर को खास तरीके से बनाया जाता है। जिसके कारण इसपर बुलेट का भी असर नहीं होता है। Land Cruise की कीमत की बात करें तो उस गाड़ी की कीमत 2 करोड़ 44 लाख रुपए है। इस गाड़ी के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी काफी अच्छे और जबरदस्त हैं।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story