TRENDING TAGS :
Platina Launch: 110 ABS अत्याधुनिक सेफ्टी फीचर्स के साथ प्लेटिना हुई लॉन्च, जानें इसकी कीमत
Platina Launch: टू व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो ने इंडियन मार्केट में अपनी अपडेटेड प्लेटिना 110 ABS लॉन्च कर दी है। 2023 बजाज प्लेटिना 110 ABS को भारत में 72,224 रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।
Lucknow News: टू व्हीलर मार्केट में कम ईंधन की खपत और ज्यादा माइलेज देने वाली मोटर बाइक्स की डिमांड इन दिनों कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। उसकी वजह पेट्रोल डीजल की आसमान छूती कीमतें एक बड़ी समस्या के रूप में मध्यम वर्गीय लोगों के सामने खड़ी हो चुकी है। मार्केट में टू व्हीलर सेगमेंट में वाहन निर्माता कंपनियों ने ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए ऐसी बाइक्स पेश कर रहें है जो ईधन की कम खपत के साथ लंबी दूरी तय करें। इस दिशा में टू व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो ने इंडियन मार्केट में अपनी अपडेटेड प्लेटिना 110 ABS लॉन्च कर दी है। 2023 बजाज प्लेटिना 110 ABS को भारत में 72,224 रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। प्लेटिना-110 ABS पाने वाली 100-110cc सेगमेंट की पहली और एकमात्र मोटरसाइकिल है। अगर आप भी बाइक लेने का मूड बना रहें हैं तो प्लेटिना कम बजट में बेहतरीन बाइक साबित हो सकती है। आइए जानते हैं इसके डिटेल्स..
क्या बोले बजाज ऑटो के प्रेसिडेंट?
प्लेटिना 110 ABS के लॉन्च पर बजाज ऑटो के प्रेसिडेंट सारंग कनाडे ने कहा, 'दुनिया भर में भारत में सबसे ज्यादा रोड एक्सिडेंट से मौतें होती हैं, जिसमें से 45% एक्सिडेंट टू व्हीलर से होते हैं। भारतीय कंज्यूमर के बारे में हमारी समझ बताती है कि कम्यूटर राइडर्स को अक्सर पैनिक ब्रेकिंग परिदृश्यों का सामना करना पड़ता है।'
सारंग कनाडे ने आगे कहा, 'ऐसे में ये जरूरी हो जाता है कि उन्हें बेहतर ब्रेकिंग फैसिलिटी अवेलेबल कराई जाए। इस बाइक में ABS को इसलिए शामिल किया गया है, ताकि राइडर्स को बेहतर और संतुलित ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी प्रदान की जा सके।'
इंडियन मार्केट में नियमों के अनुसार, 125CC इंजन क्षमता के नीचे की बाइक्स में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) और 125CC और उससे उपर की बाइक्स में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) होना जरूरी है। लेकिन, बजाज ऑटो ने अपनी इस 115CC की बाइक में ABS को शामिल कर एक बेहतर प्रयोग किया है।
प्लेटिना-110 ABS में क्या होंगे हार्डवेयर और फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जो बाइक की कई सारी इंफॉर्मेशन शो करता है। प्लेटिना 110 ABS में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर हैं। ब्रेक के लिए इस बाइक के फ्रंट में सिंगल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ एक 240 mm का डिस्क और रियर में एक 110 mm का ड्रम दिया गया है। इस बाइक में 17-इंच के ट्यूबलेस अलॉय व्हील्स और 11 लीटर का फ्यूल टैंक है।
बजाज प्लेटिना-110 ABS: में कैसा होगा इंजन और गियरबॉक्स
इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। बाइक की टॉप स्पीड 90Kmph है। नई प्लेटिना-110 ABS में 115.45cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जो 7,000 RPM पर 8.4 bhp की पावर और 5,000 RPM पर 9.81 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
प्लेटिना-110 ABS में क्या हैं खास
इस बाइक में एक आरामदायक सीट, लॉन्गर फ्रंट एंड रियर सस्पेंशन, DRL के साथ हैलोजन हेडलैंप, ABS इंडिकेटर के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर, गियर इंडिकेटर और गियर शिफ्ट इंडिकेटर है। प्लेटिना-110 ABS चार कलर- एबोनी ब्लैक, ग्लॉस प्यूटर ग्रे, कॉकटेल वाइन रेड और सैफायर ब्लू में अवेलेबल है।