TRENDING TAGS :
Kawasaki Bike: 2025 कावासाकी निंजा 650 को भारत में लॉन्च करने की हो रही तैयारी, इस बाईक की कीमत होगी इतनी
Kawasaki Bike : कावासाकी कंपनी मौजूदा मॉडल निंजा 650 की गिरती डिमांड को देखते हुए अपडेटेड नया माॅडल को लॉन्च करने का निर्णय लिया है।
Kawasaki Bike: भारतीय बाजार में अपनी खूबियों के चलते मशहूर कावासाकी बाईक का अपडेट वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कंपनी कर रही है। मिली जानकारियों के आधार पर वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी कंपनी इस वर्ष के अंत तक त्योहारी सीजन के दौरान निंजा 650 बाईक का अपडेट मॉडल को मार्केट में उतारने की योजना बना रही है। आगामी बाइक को 2 नए रंग विकल्प के साथ इसे भारतीय बाजार में लांच किया जा सकता है। कावासाकी कंपनी मौजूदा मॉडल निंजा 650 की गिरती डिमांड को देखते हुए अपडेटेड नया माॅडल को लॉन्च करने का निर्णय लिया है।
2025 निंजा 650 फीचर्स
आगामी 2025 निंजा 650 बाईक में शामिल फीचर्स की बात करें तो बाइक में 4.3-इंच TFT कलर इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, LED लाइटिंग और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस बाईक में सुरक्षा के लिए ट्रैक्शन कंट्रोल, 3 राइडिंग मोड और ड्यूल-चैनल ABS की सुविधा को शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा इस बाइक में 4.3-इंच TFT कलर इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, LED लाइटिंग और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स जोड़े जा सकते हैं।
साथ ही इस बाइक को नए रंग- कैंडी स्टील फर्नेस ऑरेंज, मेटालिक स्पार्क ब्लैक, मेटालिक रॉयल पर्पल और मेटैलिक मैट ओल्ड स्कूल ग्रीन, मेटालिक स्पार्क ब्लैक रंग विकल्पों में उतारा जा सकता है।हाल ही में इस बाईक के स्टैंडर्ड मॉडल के साथ कंपनी ने KRT एडिशन मॉडल को मार्केट में उतारा था, जिसमें कावासाकी रेसिंग टीम लिवेरी और ग्राफिक्स जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
2025 निंजा 650 पावरट्रेन
नई कावासाकी निंजा 650 में शामिल पावर्ट्रेन की क्षमता की बात करें तो नई कावासाकी निंजा 650 बाइक में इसके मौजूदा मॉडल के समान 649cc, पैरेलल-ट्विन इंजन को साझा किया जा सकता है। येबिंजन 8,000rpm पर 67.3bhp की पावर और 6,700rpm पर 65.76Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है।असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ ही साथ इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है। जिसके उपरांत ये बाईक पहले से कहीं अधिक ऑफ रूट पर परफोर्मेंस देने में सक्षम साबित होगी।
2025 निंजा 650 कीमत
2025 निंजा 650 बाइक की कीमत को लेकर अभी कंपनी द्वारा किसी तरह की जानकारी साझा नहीं की गई है लेकिन वर्तमान में इस बाईक की भारतीय बाजार में कीमत को लेकर उम्मीद की जा रही है कि इस बाइक की मौजूदा मॉडल की कीमत 7.16 लाख रुपये से कही ज्यादा हो सकती है। 2025 निंजा 650 बाईक को 7.35 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर पेश किया जा सकता है।