×

Pulsar NS160 और Apache RTR 160 4V में कौन सी बाइक है आपके लिए बेस्ट, मोस्ट डिमांडिंग इन बाइक्स का देखें प्राइस और फीचर्स

Pulsar Ns160 vs Apache 160 : कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स के साथ दोनों बाइक Pulsar NS160 और Apache RTR 160 4V अपने अंतर को लेकर खुद को साबित करते हैं। Pulsar NS160 अधिक ताकतवर है जबकि Apache RTR 160 4V अधिक मार्जिं वाली है। एपेच RTR 160 4V का मूल्य पुल्सार NS160 की तुलना में कुछ ज्यादा है

Jyotsna Singh
Published on: 8 May 2023 8:08 PM IST (Updated on: 8 May 2023 8:10 PM IST)
Pulsar NS160 और Apache RTR 160 4V में कौन सी बाइक है आपके लिए बेस्ट, मोस्ट डिमांडिंग इन बाइक्स का देखें प्राइस और फीचर्स
X
Pulsar Ns160 vs Apache 160 (SOCIAL MEDIA)

Pulsar Ns160 vs Apache 160 : ऑटोमोबाइल बाजार के टू व्हीलर सेगमेंट में इन दिनों स्कूटर्स और बाइक्स की विस्तृत रेंज मौजूद है। पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से ऑटोमेकर कंपनियां अपने टू व्हीलर और फोर व्हीलर वाहनों को बीएस 6 प्लेटफार्म पर अपडेट कर मार्केट में लॉन्च कर रहीं हैं। इसी कड़ी में ऑटोमोबाइल मार्केट की दिग्गज कंपनियों की दो अपडेटेड शानदार बाइक्स इन दिनों खासा पॉपुलैरिटी बटोर रहीं हैं। अपने बेहतरीन फीचर्स और जबरदस्त स्पीड, रेंज को देखकर ग्राहकों द्वारा इनकी रिकॉर्ड बुकिंग दर्ज की जा रही है। क्या आप भी इन दिनों अपने लिए एक बेहतरीन बाइक की तलाश में है, लेकिन इस दुविधा में हैं कि मार्केट से कौन सी बाइक लेना बेहतर होगा। तो आपको बता दें कि मौजूदा समय में टू व्हीलर्स की लंबी रेंज में इन दो बाइक्स ने तहलका मचा रखा है। शानदार फीचर्स से लैस इन दोनों ही बाइक्स के बीच फीचर्स बहुत कुछ मिलते जुलते हुए हैं।

असल में बजाज ऑटो ने हाल ही में Pulsar NS160 और Pulsar NS200 के अपडेटेड वर्जन पेश किए हैं। इस लॉन्च के बाद इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी एनएस लाइनअप के साथ आगे बढ़ने की तैयारी में है। इन बाइक्स को न्यू जेनरेशन बाइक्स रेंज के साथ बेचा जा रहा है। इस तरह से टू व्हीलर्स मार्केट में बजाज पल्सर और टीवीएस अपाचे के बीच टक्कर होती देखी जा रही है। मार्केट में इन दोनों ही बाइक्स के बिक्री की आंकड़ों में तेज़ी से इजाफा होता जा रहा है। इस समय अगर आप Pulsar NS160 और TVS Apache RTR 160 4V में से कोई एक बाइक लेने के मूड में हैं तो यहां दी जा रही जानकारी आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। आइए जानते है TVS Apache RTR 160 और BAJAJ 4VPulsar NS160 से जुड़े डिटेल्स...


Apache RTR 160 / BAJAJ 4VPulsar NS160 डिजाइन

इन दोनों ही बाइक्स के बीच इनके लुक और डिज़ाइन के बीच अंतर की बात करें तो अपडेट होने के बाद भी बजाज पल्सर एनएस160 का डिजाइन पहले की तरह दिया गया ही है। ये बाइक अग्रेसिव नेकेड स्ट्रीटफाइटर अपीयरेंस के साथ पेश की गई है। इस बाइक के अपडेट के बाद कोई बड़े बदलाव की बात करें तो 2023 में केवल अब इसमें नया इबोनी ब्लैक कलर ऑप्शन भी शामिल किया गया है। टीवीएस अपाचे के अपडेट के बाद आए बदलावों की बात करें तो आरटीआर 160 4वी भी BAJAJ 4VPulsar की ही तरह नेकेड स्ट्रीट फाइटर डिजाइन के साथ आती है। लेकिन पल्सर की तुलना में TVS के इस मॉडल के लुक की तुलना की जाए तो TVS थोड़ा बहुत पीछे रह जाती है यानी थोड़ा कम अग्रेसिव है।


Apache RTR 160 /4VPulsar NS160: फीचर्स

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी की बात करें तो इसमें LED लाइटिंग, मल्टीपल राइडिंग मोड, सिंगल-चैनल ABS सिस्टम, ग्लाइड थ्रो टेक्नोलॉजी, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और फेदर टच स्टार्ट जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।
अपडेटेड बजाज पल्सर एनएस160 के सेमी-इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में नए फीचर्स के तौर पर रीडआउट, फ्यूल इकॉनोमी, गियर पोजिशन, एवरेज फ्यूल इकॉनोमी को शामिल किया गया है। इसमें साइड कट-ऑफ और डुअल-चैनल ABS सिस्टम मिलेगा। हालांकि, हेडलैंप और टर्न इंडिकेटर्स हेलोजन बल्ब का ही को ही शामिल किया जाता है।

Apache RTR 160 / 4VPulsar NS160 prize

इन दोनों बाइक्स के इंजन, फीचर्स के बीच अंतर की बात करें तो इनके अपडेटेड फीचर्स के साथ इनकी कीमतों में इजाफा किया गया है। इंडियन मार्केट में बजाज पल्सर एनएस160 का एक्स-शोरूम प्राइस 1.34 लाख रुपए है। दूसरी तरफ अपाचे आरटीआर 160 4वी के बेस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 1.23 लाख रुपए है। इसके स्पेशल एडिशन का एक्स-शोरूम प्राइस 1.31 लाख रुपए तक जाता है।

Apache RTR 160 / 4VPulsar NS160: इंजन

दोनों बाइक्स में इंजन पावर की बात करें तो इन दोनों ही बाइक्स में ऑयल कूल टेक्नोलॉजी और 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
अपाचे आरटीआर 160 4वी LED लाइटिंग के साथ ज्यादा मॉडर्न लुक में आती है। बजाज पल्सर NS160 में 12.7 kW (17.2 PS) पावर, ट्विन स्पार्क 4-वॉल्व FI, ऑयल-कूल DTS-i इंजन की पावर मिलती है। वहीं, TVS अपाचे RTR 160 4V में इंजन पावर की बात करें तो TVS की इन न्यू जेनरेशन बाइक्स में 159.7 cc इंजन का सपोर्ट मिलता है।



Jyotsna Singh

Jyotsna Singh

Next Story