TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Renault Kwid: रेनो क्विड लेने का शानदार मौका,इस महीने रेनो अपनी कारों पर दे रही खास ऑफर, जानिए डिटेल

Renault Kwid: आइए जानते हैं रेनो द्वारा जून महीने में पेश किए जा रहे डिस्काउंट ऑफर और अपकमिंग रेनां डस्टर कार से जुड़े डिटेल्स के बारे में

Jyotsna Singh
Published on: 12 Jun 2024 3:54 PM IST
Social- Media- Photo
X

Social- Media- Photo

Renault Kwid: जून महीना आरंभ होते ही कई ऑटोमेकर कंपनियां खास डिस्काउंट ऑफर पेश कर रहीं हैं।इसी कड़ी में रेनो इंडिया ने भी इस महीने अपनी गाड़ियों पर आकर्षक मंथली डिस्काउंट ऑफर पेश किया है। जिसके अंतर्गत आप रेनो क्विड , रेनो ट्राइबर और किगर को शानदार डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। इसी के साथ ये कंपनी जल्द ही एडवांस तकनीक से लैस डस्टर एसयूवी को भी पेश करने जा रही है। आइए जानते हैं रेनो द्वारा जून महीने में पेश किए जा रहे डिस्काउंट ऑफर और अपकमिंग रेनां डस्टर कार से जुड़े डिटेल्स के बारे में...

अपकमिंग नई रेनो डस्टर एसयूवी फीचर्स


रेनां इंडिया की अपकमिंग नई रेनो डस्टर एसयूवी कार के फीचर्स की बात करें तो इसे क्रूज कंट्रोल, 6 स्पीकर वाले आर्कमिस साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग जैसी सुविधाओं के साथ बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। ये एसयूवी अपडेटेड फीचर्स के साथ स्लीक हेडलैंप, Y-आकार के LED DRLs, बड़े एयर डैम और नई ग्रिल के साथ अपडेटेड लुक और स्टाईल के साथ लॉन्च हो सकती है। रेनाे अपने भारतीय पोर्टफोलियो के विस्तार के तहत 2025 की शुरुआत में तीसरी जनरेशन की रेनो डस्टर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

रेनो डस्टर एसयूवी कीमत


भारतीय बाजार में रेनां इंडिया कंपनी द्वारा अगले साल लॉन्च की जाने वाली एसयूवी रेनो डस्टर की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12 लाख रुपए रहने की उम्मीद है।

जून में 48,000 रुपये तक का छूट का लाभ


मंथली ऑफर के तहत रेनां इंडिया कंपनी अपनी बेहद पॉपुलर कार क्विड पर 48,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके अंतर्गत 8,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट, 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस जैसे विकल्प शामिल हैं। वहीं RXE वेरिएंट पर 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस का लाभ शामिल है। भारतीय बाजार में रेनो क्विड की की शुरुआती कीमत 4.7 लाख रुपये के करीब होने की उम्मीद की जा रही है।

रेनो के इन मॉडल पर मिलेगी इतनी छूट

डिस्काउंट ऑफर के तहत जून महीने में रेनो किगर पर मिलने वाली छूट की बात करें तो इसके RXE वेरिएंट को छोड़कर सभी वेरिएंट पर अधिकतम 48,000 रुपये डिस्काउंट मिल रहा है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये है। वहीं रेनो ट्राइबर के RXE के अतिरिक्त इसके बाकी सभी वेरिएंट पर अधिकतम 48,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। वहीं ट्राइबर RXE वेरिएंट पर कंपनी केवल 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस का लाभ दे रही है। रेनो ट्राइबर की भारतीय बाजार में एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होकर 8.97 लाख रुपये तक जाती है।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story