TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Royal Enfield Bullet 650 Price: टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, बाइक में मिलेगा ये नया फीचर, जानें फीचर्स

Royal Enfield Bullet 650 Price: रॉयल एनफील्ड अपने 650cc इंजन प्लेटफॉर्म पर बेस्ड तीन नए मॉडलों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 14 March 2024 4:24 PM IST
Royal Enfield Bullet 650 Price: टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, बाइक में मिलेगा ये नया फीचर, जानें फीचर्स
X

Royal Enfield Bullet 650 Price: भारत में रॉयल एनफील्ड का क्रेज काफी ज्यादा है। जिसके कारण रॉयल एनफील्ड की डिमांड अक्सर हाई ही रहती है। वहीं अब रॉयल एनफील्ड फैंस को इसके अपकमिंग मॉडल का बेसब्री से इंतजार है। दरअसल हाल ही में Royal Enfield Bullet 650 को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया। जिसके बाद ये उम्मीद जताई जा रही है कि, इसमें कई सारे बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे।

रॉयल एनफील्ड अपने 650cc इंजन प्लेटफॉर्म पर बेस्ड तीन नए मॉडलों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें सबसे पहले साल 2022 के अंत में रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 के आने की खबर थी। जिसका अब इसका एक टेस्टिंग मॉडल स्पॉट किया गया है। दरअसल इसका पूरा डिजाइन क्लासिक 650 के समान ही है, ये छोटे 350cc बुलेट और क्लासिक मॉडल जैसा दिखता है।


रॉयल एनफील्ड का शॉटगन 650 लॉन्च हो चुका है। अब 2024 में तीन और मोटरसाइकिलें लॉन्च होने वाली है। इन तीन में से एक स्क्रैम 450 हो सकती है। इसके अलावा अन्य दो लॉन्च में 350cc और 650cc दोनों मॉडल शामिल हो सकते हैं। वहीं 650cc सेगमेंट में आने वाली बाइक, क्लासिक 650 और स्क्रैम 650 हैं, जिनकी फिलहाल टेस्टिंग चल रही है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Royal Enfield Bullet 650 के फीचर्स के बारे में:

Royal Enfield Bullet 650 के फीचर्स (Royal Enfield Bullet 650 Features):

Royal Enfield Bullet 650 के फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में बुलेट और क्लासिक 650 में समान फ्रेम, अंडरपिनिंग्स और फीचर-सेट का इस्तेमाल होगा, जैसा कि छोटे 350cc मॉडल्स में किया गया है। बता दें ये बॉक्सी रियर फेंडर, पिलियन के लिए गोल ट्यूबलर ग्रैब्राइल और सिंगल-पीस सीट के साथ देखी गई है। लेकिन ये एलिमेंट्स रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 के पहले देखे गए टेस्टिंग मॉडल से काफी ज्यादा अलग हैं।

वहीं इसका 650cc ट्विन-सिलेंडर इंजन वही 47hp पॉवर और 52Nm का टार्क जेनरेट करेगा जैसा कि कंपनी के मौजूदा चार 650 मॉडल्स में है। इसके अलावा इस बाइक में भी एलईडी हेडलाइट है, जो सबसे पहले सुपर मीटियर में देखने को मिली थी। अब इसे नए टेस्टिंग मॉडल में भी देखा गया है।

इसके अलावा शॉटगन, आने वाली क्लासिक 650 और अन्य 650 मॉडल्स की तरह बुलेट 650 के ट्विन एग्जॉस्ट पाइप भी बहुत अलग हैं। कंपनी कई डिस्प्लेसमेंट और इंजन कॉन्फ़िगरेशन वाले कई नए मॉडलों के साथ इसे लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि, इस बात की अभी कोई स्पष्ट पुष्टि नहीं हुई है कि बुलेट 650 बाजार में कब आएगी। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि ये बाइक दिवाली 2024 तक लॉन्च हो सकती है।



\
Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story