×

Royal Enfield Classic 650: तगड़े फीचर्स के साथ जानें कब होगी लॉन्च नई बुलेट

Royal Enfield Classic 650 Price Launch Date: अगर आप रॉयल एनफील्ड के फैन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। रॉयल एनफील्ड की नई Classic 650 बाइक का इंतज़ार अब खत्म होने जा रहा है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 28 Dec 2024 8:08 AM IST
Royal Enfield Classic 650 (Credit: Social Media)
X

Royal Enfield Classic 650 (Credit: Social Media)

Royal Enfield Classic 650 Price Launch Date: अगर आप रॉयल एनफील्ड के फैन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। रॉयल एनफील्ड की नई Classic 650 बाइक का इंतज़ार अब खत्म होने जा रहा है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो, कंपनी जल्द ही इस दमदार बाइक की कीमत का ऐलान करने वाली है। कुछ हफ़्ते पहले ही 2024 मोटरवेज़ इवेंट में इस बाइक को पेश किया गया था। तो ऐसे में आइए जानते हैं Royal Enfield Classic 650 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:

Royal Enfield Classic 650 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट (Royal Enfield Classic 650 Features, Price, Launch Date And Specifications):

Royal Enfield Classic 650 डिज़ाइन और फीचर्स की बात करें तो रॉयल एनफील्ड Classic 650 अपने रेट्रो लुक और नए फीचर्स के लिए मशहूर है। Royal Enfield Classic 650 बाइक सीसी ट्विन इंजन प्लेटफॉर्म पर बाइक बनी है। नई रॉयल एनफील्ड Classic 650 में 648 सीसी पैरेलल-ट्विन इंजन होने वाला है। स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स भी मिलने वाला है। RE Classic 650 में ट्रिपर नेविगेशन दिया गया है।


रॉयल एनफील्ड Classic 650 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत (Royal Enfield Classic 650 Price in India) 3.6 लाख रुपए होने की उम्मीद जताई है है। हालांकि, अलग-अलग कलर ऑप्शन के हिसाब से कीमत में थोड़ा बहुत बदलाव भी देखने को मिल सकता है। इस बाइक की बिक्री 2025 जनवरी के आखिर से बाइक की डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद जताई गई है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 का मुकाबला मुख्य रूप से भारतीय बाजार में Honda Rebel 500, Kawasaki Vulcan S और Benelli 502C जैसी बाइक्स से होने वाला है। लेकिन, रॉयल एनफील्ड की ब्रांड वैल्यू और ग्राहकों का भरोसा इसे बाजार में बढ़त भी दिला सकती है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 बाइक के सभी ही फीचर्स और स्पेसिफिकेशन काफी जबरदस्त और बेहतरीन है।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story