×

Royal Enfield ने पेश की पहली इलेक्ट्रिक बाइक, जानें लॉन्च डेट और कीमत

Royal Enfield Flying Flea C6 Price: रॉयल एनफील्ड ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक ग्राहकों के लिए पेश कर दी है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को रेट्रो डिजाइन के साथ लाया गया है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 6 Nov 2024 7:23 AM IST
Royal Enfield, Automobile, Automobile News, Royal Enfield Electric Bike, Royal Enfield Flying Flea C6 Price, Royal Enfield Flying Flea C6 Price in India, Royal Enfield Flying Flea C6 Features, Royal Enfield Flying Flea C6 Specifications, Royal Enfield Flying Flea C6 Review
X

Royal Enfield, Automobile, Automobile News, Royal Enfield Electric Bike, Royal Enfield Flying Flea C6 Price, Royal Enfield Flying Flea C6 Price in India, Royal Enfield Flying Flea C6 Features, Royal Enfield Flying Flea C6 Specifications, Royal Enfield Flying Flea C6 Review

Royal Enfield Flying Flea C6 Price: रॉयल एनफील्ड ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक ग्राहकों के लिए पेश कर दी है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को रेट्रो डिजाइन के साथ लाया गया है। ईवी के इस स्टाइल के साथ कंपनी द्वारा कॉम्प्रोमाइज नहीं किया गया है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Royal Enfield Flying Flea C6 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:

Royal Enfield Flying Flea C6 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट (Royal Enfield Flying Flea C6 Features, specifications, Price And Launch Date):

Royal Enfield Flying Flea C6 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट (Royal Enfield Flying Flea C6 Features, specifications, Price And Launch Date) की बात करें तो इस फोन के फीचर्स काफी तगड़े और अच्छे हैं। रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर इलेक्ट्रिक बाइक C6 पर ही बेस्ड है। इस बाइक में कई नए कंपोनेंट्स को शामिल किया गया है। इस मोटरसाइकिल में मडगार्ड को टायर से कुछ ऊंचा रखने के साथ इसके फ्यूल टैंक का आकार पिछली बाइक की तरह ही दिया गया है। लेकिन इस बाइक के ग्राफिक्स में बदलाव किया गया है। इस बाइक में नए सेंटर पैनल को भी देखा जा सकता है। रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक के स्टैंडर्ड मॉडल में सिंगल सीट मिलने वाली है। इस बाइक में बड़ी और लंबी सीट का ऑप्शन भी ग्राहकों को मिलता है। कंपनी ने फ्लाइंग फ्ली FF-C6 के डिजाइन को आकर्षक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। रेट्रो डिजाइन के साथ साथ इस बाइक में सर्कुलर हेडलैम्प और रियर व्यू मिरर लगाए गए हैं। इस बाइक के TFT डैशबोर्ड भी सर्कुलर शेप के साथ आती है।


Flying Flea C6 की रेंज की बात करें तो रॉयल एनफील्ड ने अभी Flying Flea C6 के बैटरी पैक, रेंज और चार्जिंग टाइम से जुड़ी कोई ऑफिशियल जानकारी फिलहाल शेयर नहीं की गई है। लेकिन उम्मीद की न रही है कि, रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक सिंगल चार्जिंग में 100 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज दे सकती है। इस इलेक्ट्रिक बाइक्स के लॉन्च डेट की बात करें तो इसे साल 2026 की शुरुआत में ही लॉन्च की जा सकती हैं। इस बाइक की कीमत को लेकर भी फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन उम्मीद है कि उस बाइक की कीमत को लेकर जल्द ही जानकारी सामने आ सकती है।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story