TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Royal Enfield Guerrilla 450: रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 ने भारत में ली एंट्री, कीमत होगी इतनी

Royal Enfield Guerrilla 450: भारत में इस बाइक के लॉन्च के साथ ही अब इसकी टेस्ट राइड और बिक्री 1 अगस्त से शुरू होने जा रही है। आइये जानते हैं रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 से जुड़े डिटेल्स

Jyotsna Singh
Published on: 17 July 2024 3:39 PM IST (Updated on: 17 July 2024 3:41 PM IST)
Royal Enfield Guerrilla 450
X

Royal Enfield Guerrilla 450

Royal Enfield Guerrilla 450: बहुप्रतीक्षित बाईक रॉयल एनफील्ड की गुरिल्ला 450 रोडस्टर बाइक अब भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इसे कई नई खूबियों से लैस 3 वेरिएंट में पेश किया है। इन तीन वेरिएंट्स में इसका बेस एनालॉग वेरिएंट 2 शेड- स्मोक और प्लाया ब्लैक रंग विकल्प के साथ पेश किया गया है वहीं इसका मिड डैश वेरिएंट को गोल्ड डिप और प्लाया ब्लैक रंग मिला है जबकि रॉयल एनफील्ड ने गुरिल्ला 450 रोडस्टर बाइक का तीसरा फ्लैश वेरिएंट ब्रावा ब्लू और येलो रिबन रंग के साथ उतारा गया है। लॉन्च के बाद सामने आई जानकारी के अनुसार रॉयल एनफील्ड ने गुरिल्ला 450 रोडस्टर बाइक का फ्रंट डिजाइन रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से काफी हद तक मेल खाता हुआ है। जबकि इसका टेल सेक्शन हिमालयन 450 से प्रेरित दिखाई दिया है। भारत में इस बाइक के लॉन्च के साथ ही अब इसकी टेस्ट राइड और बिक्री 1 अगस्त से शुरू होने जा रही है।


रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 फीचर

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 के में शामिल एक USB पोर्ट, 2 राइडिंग मोड, राइड-बाय-वायर जैसी नई तकनीक को जोड़ा गया है। इसमें गोलाकार LED हेडलैंप दिया है, जबकि टेल लैंप और एग्जॉस्ट जैसे फीचर्स हिमालयन 450 से साझा किए गए हैं। इस बाईक में एक सिंगल-पीस सीट और रॉयल एनफील्ड हिमालयन से छोटा फ्यूल टैंक जोड़ा गया है।आधुनिक तकनीक से लैस इस बाइक में गूगल मैप्स सपोर्ट के साथ ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर मौजूद हैं जबकि बेस वेरिएंट में ट्रिपर पॉड के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी सुविधाओं को शामिल किया गया है।


रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 डिजाइन

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 में सस्पेंशन के लिए बैंक में आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे एक मोनोशॉक यूनिट मिलती है। ब्रेकिंग के लिए 17-इंच के अलॉय व्हील पर आगे और पीछे डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है। वहीं इस बाईक के वजन को कम रखने के लिए इसे हिमालयन की तुलना में हल्का रखा गया है। इसका वजन 185 किलोग्राम है, जो हिमालयन से 11 किलोग्राम कम है। गुरिल्ला रोडस्टर बाइक को ट्यूबलर फ्रेम पर निर्मित किया गया है, जिसका व्हीलबेस 1,440mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 169mm है, जबकि सीट की ऊंचाई 780mm है।


इतनी है गुरिल्ला 450 इंजन

गुरिल्ला 450 में हिमालयन के समान 452cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड शेरपा इंजन मिलता है, जो 8,000rpm पर 39.52bhp की पावर और 5,500rpm पर 40Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसकी फ्यूल टैंक की क्षमता हिमालयन की तुलना में 6-लीटर कम है। इस बाईक को 11-लीटर फ्यूल क्षमता के साथ पेश किया गया है।


रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 कीमत

भारत में लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 को 2.39 लाख रुपये एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। भारतीय बाजार में या बाइक अपने सेगमेंट की लिस्ट में शामिल ट्रायम्फ स्पीड 400, हार्ले डेविडसन X440 और हीरो मावरिक 440 को तगड़ी टक्कर देगी।



\
Shalini singh

Shalini singh

Next Story