×

Royal Enfield Himalayan 452: 7 नवंबर को लॉन्च हो रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 बाईक, खूबियों से हटा पर्दा

Royal Enfield Himalayan 452 Bike Price: नई हिमालयन 452 बाईक की कीमत की बात करें तो कम्पनी ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है लेकिन ये जानकारी दे दी है....

Jyotsna Singh
Published on: 3 Nov 2023 5:43 PM IST
Royal Enfield Himalayan 452 Bike
X

Royal Enfield Himalayan 452 Bike (Photo - Social Media) 

Royal Enfield Himalayan 452 Bike Price: भारतीय दोपहिया वाहन बाजार में रॉयल एनफील्ड की एक लंबे अरसे से बादशाहियत बरकरार है। हर उम्र का बाइकर इस बाईक से चलना शान की बात समझता है। हाल ही में कम्पनी ने अपनी इस पॉपुलर बाईक में बड़े अपडेट्स दिए हैं। जिसके उपरांत अब ये बाईक इस महीने की 7 नवंबर को भारतीय बाजार में लांच होने जा रही है। कम्पनी ने लॉन्च से पहले नई हिमालयन 452 बाईक में शामिल नए इंजन पावर और टॉर्क आउटपुट की खूबियों से पर्दा हटा दिया है। अगर आप भी इस बाईक को लेने का प्लान बना रहें हैं तो अब आपका इंतजार खत्म होने का समय बेहद करीब आ चुका है।

कुछ ही दिनों में ये गाड़ी अपने डीलर्स स्टोर में उपलब्ध होगी। आइए जानते हैं नई हिमालयन 452 बाईक से जुड़े डिटेल्स के बारे में-

नई हिमालयन 452 बाईक इंजन पावर (Royal Enfield Himalayan 452 Engine)

नई हिमालयन 452 बाईक में शामिल इंजन पावर की बात करें तो इस दोपहिया वाहन का 451.65cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन 8,000rpm पर 40bhp की पावर और 5,000rpm पर 40Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गेयर बॉक्स भी मिलने की संभावना है।

नई हिमालयन 452 इंजन में क्या हुए अप डेट्स (Royal Enfield Himalayan 452 Update)

नई हिमालयन 452 बाईक के इंजन में दिए गए अप डेट्स की बात करें तो LS 410 इंजन 4,000rpm पर 32Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है, जबकि 23.97bhp का अधिकतम पावर आउटपुट है। असल में रॉयल एनफील्ड ने इंजन को लो-एंड टॉर्क के लिए ट्यून किया है। यह 3,000rpm पर 35Nm का टॉर्क देने में पूरी तरह से सक्षम है, जबकि अधिकतम टॉर्क 5,000rpm पर मिलता है। जिसके उपरांत टॉर्क कम हो जाता है। इसमें शामिल इंजन को शेरपा 450 लेबल मिला है। जिसकी तुलना मौजूदा रॉयल एनफील्ड हिमालयन और स्क्रैम 411 के LS 410 इंजन से की जाती है।

नई हिमालयन 452 बाईक फीचर्स (Royal Enfield Himalayan 452 Features)

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 बाईक की खूबियों की बात करें तो इस बाईक में बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए ड्यूल-चैनल ABS की सुविधा होगी। साथ ही जेरी कैन रखने के लिए इसमें एक्सोस्केलेटन, LED लाइटिंग और नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा।

असल में इस बाईक को कम्पनी ने पूरी तरह से ऑफ-रोड और टूरिंग पर्पज से निर्मित किया है। इस बाईक का अगला पहिया 21-इंच और पिछला पहिया 17-इंच का है। सस्पेंशन के लिए आगे शोवा अप-साइड डाउन फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक यूनिट दी गई है। ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक मिलेंगे।

नई हिमालयन 452 बाईक की कीमत (Royal Enfield Himalayan 452 Bike Price)

नई हिमालयन 452 बाईक की कीमत की बात करें तो कम्पनी ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है। 7 नवंबर को लॉन्च के साथ ही इस बाईक की कीमतों से भी कंपनी पर्दा हटाएगी। फिलहाल उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे 3 लाख रुपये की कीमत पर मार्केट में बिक्री के लिए पेश कर सकती है।



Admin 2

Admin 2

Next Story