TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Royal Enfield Hunter 350: हंटर 350 2 नए रंगों में हुई लॉन्च, कई खास फीचर्स से लैस रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की शुरुवाती कीमत इतनी

Royal Enfield Hunter 350: रॉयल एनफील्ड ने हंटर 350 को 2 आकर्षक नए रंगों में पेश किया है। हंटर 350 अब डैपर ऑरेंज और डैपर ग्रीन कलर थीम में भी बिक्री के लिए उपलब्ध मिलेगी।

Jyotsna Singh
Written By Jyotsna Singh
Published on: 6 Jan 2024 11:15 AM IST (Updated on: 6 Jan 2024 11:16 AM IST)
Royal Enfield Hunter 350
X

Royal Enfield Hunter 350   (photo: social media )

Royal Enfield Hunter 350: दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड भारतीय ऑटो मार्केट में अपनी कई मॉडलों की सफलतापूर्वक बिक्री करती है। कंपनी के पूरे लाइनअप में शामिल अपनी बेहद किफायती बाइक हंटर 350 को सबसे ज्यादा बिक्री की जाने वाली बाईक का खिताब भी हासिल हो चुका है। कंपनी इस बाईक की लोकप्रियता को कैश करते हुए कई खास फीचर्स के साथ इसे लगातार अपडेट कर रही है। हाल ही में मिली जानकारियों के आधार पर अब रॉयल एनफील्ड ने हंटर 350 को 2 आकर्षक नए रंगों में पेश किया है। हंटर 350 अब डैपर ऑरेंज और डैपर ग्रीन कलर थीम में भी बिक्री के लिए उपलब्ध मिलेगी।

आइए जानते हैं रॉयल एनफील्ड हिमालयन 350 बाईक से जुड़े डिटेल्स के बारे में.....

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 फीचर्स

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में शामिल खूबियों की बात करें तो इस बाईक में सुरक्षा फीचर्स के तौर पर ABS, LED टर्न इंडिकेटर्स, 17-इंच अलॉय व्हील और ड्यूल-चैनल ABS जैसे फीचर मिल सकते हैं। सस्पेंशन के लिए आगे इनवर्टेड टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है।इस बाईक के लुक को क्लासी बनाने के लिए आगे से गोल हेडलैंप, पीनट शेप ईंधन टैंक, सिंगल सीट, ब्लैक-आउट एग्जॉस्ट और सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी खूबियों को शामिल किया गया है।


डाइमेंशन की बात करें तो इस बाईक की लंबाई 2,055mm, चौड़ाई 800mm और ऊंचाई 1,055mm है। इसके अलावा बाइक का व्हीलबेस 1,370mm है।

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 पावर इंजन

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में शामिल पावरट्रेन की खूबियों की बात करें तो को इस बाईक में फ्यूचरिस्टिक 349cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 6,100rpm पर 20.11bhp की पावर और 27Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस बाईक की टॉप स्पीड की बात करें तो ये बाईक 125 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम है।


2023 में फ्यूचरिस्टिक बाईक के तौर पर OBD2 मापदंड़ और E20-फ्यूल रेडी (20 फीसदी एथेनॉल मिश्रित) मानकों पर खरी साबित होने के लिए इसके इंजन को अपग्रेड किया गया था।

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 कीमत

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की कीमतों की बात करें तो शामिल किए गए दो नए कलर स्कीम के बाद इन मॉडलों की कीमत1.69 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।

2022 में लॉन्च हुई हंटर 350 को J-सीरीज प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिसे रेट्रो रोडस्टर डिजाइन में उतारा गया। यह होंडा CB350RS, जावा 42 और TVS रोनिन को टक्कर देती है।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story