×

Royal Enfield: धांसू माइलेज वाली Meteor 350 बाइक मिली रही 30 हजार रुपये में, जानिए कैसे

Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड ने बीते दिनों मीटियॉर 350 बाइक को कई वेरिएंट में घरेलू बाजार में उतारा था। इसमें 349 सीसी का इंजन लगया है। हर वेरिएंट में 30 हजार रुपए की डाउनपेमेंट की सुविधा उपलब्ध है।

Viren Singh
Written By Viren Singh
Published on: 9 Feb 2023 1:38 PM IST
Royal Enfield
X

Royal Enfield (सोशल मीडिया)  

Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड देश की नामी गिरामी दो-पहिया वाहन निर्माता कंपनियों में से एक है। इस बाइक की मांग घरेलू बाजार में सबसे अधिक होती है और इसकी कीमत भी अन्य बाइकों की तुलना में काफी ज्यादा होती है। हर कोई रॉयल एनफील्ड की बाइक को खरीदने की मंशा रखता है लेकिन दाम ज्यादा होने के चलते पूरी नहीं हो पाती है। हालांकि लोगों की इस मंशा को ध्यान में रखते हुए कंपनी एक ऑफर लेकर आई है।

कंपनी लोगों को कम दाम में अपनी बाइकों को उपलब्ध करवा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड मीटियॉर 350 के हर वेरिएंट पर कम से कम डाउन पेमेंट की सुविधा लेकर आई है। अगर आप रॉयल एनफील्ड की मीटियॉर 350 को लेने का चाह रखते हैं तो इस सविधा के तहत लाभ ले सकते हैं।

मीटियॉर 350 इंजन और माइलेज

दरअसल, रॉयल एनफील्ड ने बीते दिनों मीटियॉर 350 बाइक को कई वेरिएंट में घरेलू बाजार में उतारा था। इसमें मीटियॉर 350 फायरबॉल, मीटियॉर 350 स्टेलर और मीटियॉर 350 सुपरनोवा वैरिएंट वाली बाइक है। अगर इसके शुरुआती मॉडल मीटियॉर 350 के फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने 349 सीसी का इंजन लगया है। जोकि 20.4 पीएस पॉवर के साथ 27 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 41.88 km का माइलेज देगी। कंपनी ने इसको क्रूजर बाइक का टैग दिया है। अन्य वेरिएंट में भी यही इंजन लगा हुआ,लेकिन फीचर्स अलग अगल हैं। ऐसे अगर आप रॉयल एनफील्ड की सबसे अधिक माइलेज देने वाली बाइक मीटियॉर 350 खरीदने का मन बना रहे हैं तो इन बाइकों को मात्र 30 हजार के डाउन पेमेंट में खरीद सकते हैं। तो आईये आपको बताते हैं कि इतने डाउन पमेंट पर आगे के गुणा गणित के बार में।

मीटियॉर 350 फायरबॉल

रॉयल एनफील्ड ने मीटियॉर 350 फायरबॉल बाइक रोड पर आने पर कीमत 2.30 लाख रुपये हो जाती है। कंपनी मात्र 30 हजार रुपये के डाउन पेमेंट पर लोगों को बाइक दे रही है। 30 हजार के डाउन पेमेंट पर 9 फीसदी का सालाना ब्याज लगेगा। इस पर 1,99,739 रुपये लोन प्राप्त होगा। अगर आप इतने लाख रुपये के लोन की 36 महीनें ईएमआई लेते हैं तो आपको प्रति माह 6,352 रुपये चुकाने होंगे।

मीटियॉर 350 फायरबॉल कस्टम

मीटियॉर 350 फायरबॉल कस्टम वेरिएंट बाइक सड़क पर आते लोगों को 2.31 लाख रुपये की पड़ती है। इस वेरिएंट पर भी 30 हजार रुपये की डाउन पेमेंट की सुविधा मिल रही है। 30 हजार के डाउन पेमेंट पर 9 फीसदी का सालाना ब्याज चुकाना होगा। 2,01,355 रुपये के लोन पर 36 महीने की ईएमआई आपको 6,403 रुपये होगी।

मीटियॉर 350 स्टेलर वेरिएंट

रॉयल एनफील्ड की मीटियॉर 350 स्टेलर वेरिएंट बाइक की ऑन रोड कीमत 2,36,381 रुपये रखी गई है। 30 हजार के डाउन पेमेंट पर 2,06,381 रुपये का लोन मिलेगा। इस पर सालाना 9 फीसदी का ब्याज देना पड़ेगा। 36 महीने की ईएमआई पर 6,563 रुपये देने होंगे। वहीं, मीटियॉर 350 स्टेलर कस्टम वेरिंट की कीमत 2,38,022 रुपये है। इसमें भी 30 हजार रुपये की डाउन पेमेंट की सुविधा मिल रही है। सालाना 9 फीसदी ब्याज पर 36 महीने की ईएमआई पर 6,615 रुपये प्रति महीने चुकाने होंगे।

मीटियॉर 350 सुपरनोवा और सुपरनोवा कस्टम

रॉयल एनफील्ड मीटियॉर 350 सुपरनोवा वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 2,47,450 रुपये है, जबकि मीटियॉर 350 सुपरनोवा कस्टम की कीमत 2,49,140 रुपये है। इन दोनों बाइकों पर 30 हजार रुपये का डाउनपेमेंट की सुविधा उपलब्ध है और सालाना 9 फीसदी का ब्याज देना पड़ेगा। 350 सुपरनोवा पर 2,17,450 रुपये लोन पर 36 महीने की ईएमआई 6,915 रुपये आएगी,जबकि सुपरनोवा कस्टम पर 2,49,140 रुपए के लोन पर 36 महीने की ईएमआई 6,969 रुपये होगी। ये ईएमआई 36 महीनें की हैं।



Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story