TRENDING TAGS :
Royal Enfield Scram 440 लॉन्च, जबरदस्त फीचर्स से है लैस, जानें कीमत और Review
Royal Enfield Scram 440 Price: रॉयल एनफील्ड के फैन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने अपने तगड़े फीचर्स वाले बाइक Royal Enfield Scram 440 को लॉन्च कर दिया है।
Royal Enfield Scram 440 Price: रॉयल एनफील्ड के फैन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने अपने तगड़े फीचर्स वाले बाइक Royal Enfield Scram 440 को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 2 लाख 8 हजार रुपए है। Royal Enfield Scram 440 के फीचर्स भी जबरदस्त हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Royal Enfield Scram 440 के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू के बारे में विस्तार से:
Royal Enfield Scram 440 के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Royal Enfield Scram 440 Features, Review, Specifications And Price):
Royal Enfield 440 बाइक की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 2 लाख 8 हजार रुपए है। Royal Enfield Scram 440 के वैरिएंट्स की बात करें तो रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 फोन को दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, जिसमें ट्रैल वैरिएंट की कीमत 2.08 लाख रुपए है। इसके फोर्स वैरिएंट की कीत 2.15 लाख रुपए है। इन दोनों ही वैरिएंट्स के बीच कीमत में देखा जाए तो ज्यादा की अंतर नहीं है। हालांकि फोर्स वैरिएंट में आपको ज्यादा प्रीमियम फीचर्स और लुक जरूर ग्राहकों को मिलता है।
स्क्रैम 440 में कंपनी द्वारा एक नया 443cc एयर/ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है। बाइक का इंजन 25.4 bhp की पावर और 34Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। ये इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ भी जुड़ा हुआ है। जिसके कारण नए इंजन और गियरबॉक्स के साथ स्क्रैम 440 एक बेहतरीन टूरिंग बाइक भी बन गई है। बाइक लंबे सफर के लिए बेस्ट मानी जा रही है।
Royal Enfield Scram 440 का डिजाइन फीचर पहले से काफी हद तक स्क्रैम 411 से मिलता-जुलता भी है। इस बाइक में एक राउंड हेडलाइट है, जिसमें बड़े साइज का फ्यूल टैंक और स्लिम टेल सेक्शन बाइक को एक क्लासी लुक मिलता है। Scram 440 की बात करें तो बाइक में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और एक मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। बाइक में ब्रेकिंग के लिए दोनों टायरों में सिंगल डिस्क ब्रेक मिल जाता है।