×

Royal Enfield Upcoming Bikes: रॉयल एनफील्ड के तीन नए मॉडल लॉन्च को तैयार, जानिए डिटेल

Royal Enfield Upcoming Bikes: कंपनी जल्द ही अपनी तीन बाइक्स को देश में लॉन्च करने वाली है, इस लिस्ट में 350 सीसी इंजन से लेकर 650 सीसी इंजन तक की बाइक्स का नाम शामिल हैं।

Jyotsna Singh
Published on: 13 July 2024 4:48 PM IST
Royal Enfield Upcoming Bikes
X

Royal Enfield Upcoming Bikes

Royal Enfield Upcoming Bikes: भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड बाइक्स की धाक देखते ही बनती है। देश के युवाओं द्वारा इसे काफी पसंद किया जाता है। कंपनी जल्द ही अपनी तीन बाइक्स को देश में लॉन्च करने वाली है। जिनमें से रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 को ये कंपनी इसी महीने लांच करने जा रही है। जिसकी लॉन्चिंग बस कुछ ही दिन शेष बचे हैं। वहीं इस लिस्ट में 350 सीसी इंजन से लेकर 650 सीसी इंजन तक की बाइक्स का नाम शामिल हैं।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 Twin

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड कंपनी 650 सीसी इंजन से लैस रॉयल एनफील्ड क्लासिक ट्विन बाईक को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस बाइक में 648 सीसी का ट्विन-सिलिंडर इंजन को जोड़ा गया है। ये इंजन 47 पीएस की मैक्स पावर के साथ 52 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता से लैस है। एस इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। मिली जानकारी के आधार पर कंपनी इस बाइक को 2025 के पहले दो हफ्तों में इसे लॉन्च कर सकती है। इस बाइक के डिजाइन लैंग्वेज की बात करें तो ये बाईक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के लुक और फीचर्स को साझा करती है। इस बाइक में सिंगल-पीस सीट, क्रोम केसिंग और स्पोक व्हील के साथ राउंड एलईडी हेडलैंप और अपराइट हैंडलबार जैसी सुविधाओं को जोड़ा जाएगा।


रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450

भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड की इस बाइक को पेश किए जाने की अटकलें काफी समय से लगाई जा रहीं थीं वहीं अब इस बाइक के लॉन्च को लेकर आधिकारिक जानकारी सामने आ चुकी है। यह बाइक 17 जुलाई 2024 को देश में पेश होने जा रही है। वहीं यह एक नियो-रेट्रो रोडस्टर बाइक है जो रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 पर बेस्ड है। इस बाईक में 452 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन मिल सकता है। रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 को 2.40 लाख रुपये तक की एक्स शोरूम कीमत में बाजार में उतारे जाने की संभावना है। जानकारी के अनुसार ये बाइक ट्रायम्फ स्पीड 400 बाइक को कड़ी टक्कर देगी।


2024 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

कंपनी की मोस्ट सेलिंग बाईक के नाम पर रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का नाम सबसे ऊपर आता है। कंपनी इसकी बिक्री को प्रमोट करने के लिए नए फीचर्स के साथ रीलॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे नई कलर स्कीम और कुछ नए फीचर्स के साथ कई बड़े अपडेट्स मिलने की उम्मीद की जा रही है। इंजन विकल्प की बात करें इस नए मॉडल में भी इसके मौजूदा मॉडल के सामान्य इंजन को साझा किया जाएगा। ये इंजन 20 एचपी की पावर के साथ 27 एनएम का टॉर्क प्रड्यूस करने में सक्षम है।


2024 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत मौजूदा मॉडल जितनी ही रहने की उम्मीद की जा रही है। मौजूदा बाइक की कीमत फिलहाल 1.93 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है। वहीं नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 की कीमत 3.3 लाख से 3.7 लाख रुपये के बीच होने की संभावना है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story