×

Royal Enfield Bike: 24 नवंबर को रॉयल एनफील्ड अपनी लेटेस्ट बाईक हिमालयन 452 को करेगी लांच, कीमत 2.5 लाख रुपये

Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड अपनी इस नई हिमालयन 452 को भारतीय बाजार में कल 24 नवंबर को लॉन्च करने जा रही है। इस समय अगर आप भी रॉयल एनफील्ड की कोई धाकड़ बाईक को लेने का मूड बना रहें हैं तो आपके लिए यह हिमालयन 452 एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है।

Jyotsna Singh
Published on: 24 Nov 2023 5:35 PM IST
Royal Enfield will launch its latest bike Himalayan 452 on November 24, priced at Rs 2.5 lakh.
X

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452: Photo- Social Media

Royal Enfield Bike: दिग्गज दो पहिया वाहन कम्पनी रॉयल एनफील्ड अपनी धाकड़ बाइक्स के लिए पहचानी जाती है। हाल ही में इस कंपनी ने अपनी अपकमिंग बाईक की खूबियों से पर्दा हटाया था। नई हिमालयन 452 बाईक में कई शानदार फीचर्स मिलने के साथ इसके लुक को काफी बोल्ड बनाया गया है। कम्पनी अपनी इस नई हिमालयन 452 को भारतीय बाजार में कल 24 नवंबर को लॉन्च करने जा रही है। इस समय अगर आप भी रॉयल एनफील्ड की कोई धाकड़ बाईक को लेने का मूड बना रहें हैं तो आपके लिए यह हिमालयन 452 एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। ग्लोबल स्तर पर कंपनी अपनी इस बाईक को आने वाले साल 2024 अप्रैल में बिक्री के लिए पेश कर सकती है। आइए जानते हैं रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 से जुड़े डिटेल्स के बारे में....

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452

2023 रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 में फीचर्स की बात करें तो सस्पेंशन के लिए इस बाईक के फ्रंट में USD फोर्क और रियर में ऑफसेट मोनोशॉक यूनिट को शामिल किया गया है। वही ब्रेकिंग के लिए इसके दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक मौजूद मिलते हैं। वहीं इस मॉडल के लुक की खूबियों की बात करें तो इसमें ऑल LED लाइटिंग, नेविगेशन के साथ 4-इंच TFT, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, SMS और कॉल नोटिफिकेशन जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इसका वजन 196 किलोग्राम, सीट की ऊंचाई 825mm और 17-लीटर का फ्यूल टैंक दिया है।एक खास फीचर्स के तौर पर राइड-बाय-वायर और स्विचेबल ABS फीचर को शामिल किया है।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452: Photo- Social Media

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 पावरट्रेन

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 में शामिल पावर ट्रेन की बात करें तो इस बाईक में नया 452cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मौजूद मिलता है, जो 8,000rpm पर 39.4bhp की पावर और 5,500rpm पर 40Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और इसमे स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच भी मिलता है। इसे 3 वेरिएंट- बेस, पास और समिट में लॉन्च किया जाएगा।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 कीमत

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 की कीमत की बात करें तो इस बाईक की संभावित कीमत कीमत 2.5 लाख रुपये एक्स-शोरूम होने की संभावना है। इस बाईक की कीमत गोवा में आयोजित होने वाले मोटोवर्स 2023 इवेंट में घोषित की जाएगी। इस बाईक के लिए कम्पनी ने 7 नवंबर को EICMA 2023 में पेश करने के साथ बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया था। कम्पनी ग्लोबल स्तर पर इस बाईक की बिक्री अगले साल अप्रैल में शुरू कर सकती है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story