×

Royal Enfield Bike: रॉयल एनफील्ड की नई बाईक को लॉन्च करने की हो रही तैयारी, मिलेंगी कई धांसू खूबियां

Royal Enfield Bike रॉयल एनफील्ड का 250 सीसी बाइक बनाने का इतिहास रहा है, जिसमें 1950 और 1960 के दशक के दौरान निर्मित क्लिपर और मूल 1965 कॉन्टिनेंटल जीटी 250 शामिल हैं

Jyotsna Singh
Published on: 13 July 2024 4:55 PM IST
Royal Enfield Upcoming Bike
X

Royal Enfield Upcoming Bike

Royal Enfield Bike: प्रतिष्ठित मोटरसाइकिल निर्माता रॉयल एनफील्ड कथित तौर पर भविष्य के मॉडलों के लिए एक नया 250 सीसी इंजन प्लेटफॉर्म विकसित कर रही है।यह निर्णय हंटर 350 के सफल पदार्पण के बाद लिया गया है, जिसने कीमत और आकार के मामले में कंपनी की पहुंच का विस्तार किया।नया 250 सीसी इंजन प्लेटफार्म, जिसे आंतरिक रूप से वी प्लेटफार्म के नाम से जाना जाता है, इसकी अपील को और अधिक व्यापक बनाने की रणनीति का हिस्सा है। रॉयल एनफील्ड का 250 सीसी बाइक बनाने का इतिहास रहा है, जिसमें 1950 और 1960 के दशक के दौरान निर्मित क्लिपर और मूल 1965 कॉन्टिनेंटल जीटी 250 शामिल हैं।


नई 250 सीसी वी-प्लेटफॉर्म वाली पहली बाइक 2026-27 के आसपास लॉन्च होने की उम्मीद है।यह नया मॉडल रॉयल एनफील्ड के स्वामित्व में प्रवेश बिंदु के रूप में काम करेगा।रॉयल एनफील्ड के पोर्टफोलियो में शामिल सभी मोटरसाइकिल अपने-अपने सेगमेंट में दम भरती हैं। कंपनी के पोर्टफोलियो में शुरुआती इंजन कैपेसिटी 350cc है। ऐसे में कई लोग ज्यादा कीमत के चलते इन मोटरसाइकिल को नहीं खरीद पाते।के वी प्लेटफॉर्म को मिली मंजूरी


वी आर्किटेक्चर पर अपने वाहन के निर्माण को लेकर रॉयल एनफील्ड कई वर्षों से इस योजना पर काम कर रही है वहीं हाल ही में इस कंपनी को वी आर्किटेक्चर पर अपने वाहन के निर्माण की मंजूरी मिली है। रॉयल एनफील्ड बाईक में शामिल होने जा रहा ये नया पावरट्रेन तकनीकी रूप से नए लिक्विड-कूल्ड शेरपा 450 की तुलना में 350 सीसी एयर-कूल्ड मोटर के अधिक क्षमता से लैस जो सकता है। 250 सीसी मोटर के निर्माण में बहुत ज्यादा कीमती फीचर्स का इस्तेमाल न करके इसे सरल एवं सीधी संरचना के अनुरूप निर्मित किया जाएगा। जिससे लागत को नियंत्रित रखा जा सके।

250 सीसी इंजन को मिल सकता है हाइब्रिड विकल्प

रॉयल एनफील्ड की नई बाईक में नए इंजन के अलावा, रॉयल एनफील्ड 250 सीसी इंजन के लिए हाइब्रिड विकल्प को शामिल किए जाने पर भी कंपनी विचार कर रही है। इस तरह का हाइब्रिड इंजन विकल्प को लेकर किए जा रहे प्रयास अभी इंजीनियरिंग अभ्यास के तहत हैं। अभी इस इंजन विकल्प को उत्पादन मॉडल के साथ जोड़ने की कोई योजना नहीं है। इस सेगमेंट में कावासाकी एकमात्र ब्रांड है जो हाइब्रिड मोटरसाइकिल, विशेष रूप से निंजा 7 हाइब्रिड को दो पहिया बाजार में बिक्री के लिए उतार चुकी है।


रॉयल एनफील्ड 250 सीसी बाईक कीमत

रॉयल एनफील्ड की 250 सीसी बाइक ओनरशिप में एंट्री लेवल मॉडल के तौर पर पेश की जाएगी। फिलहाल अभी तक इस इंजन के पावर और टॉर्क से जुड़ी डिटेल सामने नहीं आई है। इस बाईक की एक्स-शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपए के होने की अटकलें लगाईं जा रहीं हैं।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story