×

Skoda India: छूट और सर्विस की सुविधा के साथ स्कोडा ने किया समर कैंप का ऐलान

Skoda India: स्कोडा द्वारा 30 जून तक संचालित किया जाने वाला यह कैंप पूरे देशभर में स्थापित सभी डीलरशिप और टच प्वाइंट पर ग्राहकों के लिए एक साथ उपलब्ध होगा

Jyotsna Singh
Published on: 12 May 2024 11:12 AM IST (Updated on: 12 May 2024 11:13 AM IST)
Skoda India
X

Skoda India

Skoda India: भारतीय बाजार में अपने वाहनों की सर्विसिंग की बेहतरीन सुविधा के लिए कार निर्माता स्कोडा समर कैंप का आरंभ करने जा रही है। इस सर्विस कैंप के तहत कंपनी सर्विसिंग चार्जेस में डिस्काउंट के साथ ग्राहकों को वेल्यू ऐडेड सर्विस की सुविधा का अवसर भी प्रदान करेगी। वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा द्वारा 30 जून तक संचालित किया जाने वाला यह कैंप पूरे देशभर में स्थापित सभी डीलरशिप और टच प्वाइंट पर ग्राहकों के लिए एक साथ उपलब्ध होगा।आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से

इन वाहनों पर मिलेगी सर्विस सुविधा

वाहन निर्माता कंपनी द्वारा शुरू किए जा रहे सर्विस कैंप के तहत शामिल किए जाने वाहनों में कंपनी की रैपिड, ऑक्टेविया और यति जैसी पुरानी कारों के साथ स्कोडा कुशाक, स्लाविया, कोडियाक और सुपर्ब जैसे मौजूदा मॉडल्स वाहनों के लिए ख़ास तौर से ये सुविधा उपलब्ध मिलेगी। स्कोडा कंपनी भारतीय बाजार में एक नई सब-4-मीटर कॉम्पैक्ट SUV को जल्द ही लॉन्च कर सकती है। इसकी शुरुआती कीमत 9 लाख रुपये एक्स-शोरूम के करीब रहने की उम्मीद है।

स्कोडा कारों की सर्विसेज पर कंपनी पेश कर रही इतना डिस्काउंट

स्कोडा कंपनी सर्विस कैंप में गाड़ियों की सर्विसेज और ग्राहक-केंद्रित सुविधाओं पर पेश की जा रही डिस्काउंट स्कीम का लाभ सीमित समय के लिए दिए जा रहे डिस्काउंट का ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। इस समर कैंप के तहत चेक रिपब्लिक की कंपनी स्कोडा इस दौरान ऐड-ऑन एनीटाइम वारंटी भी ऑफर कर रही है। इसके अलावा कार निर्माता कैंप दौरान फ्री में मानक 40-पॉइंट चेक-अप की पेशकश कर रही है। ड्राई वॉश पर 20 प्रतिशत तक का फायदा उठा सकते हैं।वहीं सामान्य से 20 प्रतिशत कम कीमत पर रोड साइड असिस्टेंस पैकेज का भी लाभ ग्राहकों को प्राप्त होने के साथ ही वैल्यू ऐडेड सर्विसेज पर 20 प्रतिशत तक का लाभ मिल रहा है। जबकि सिरेमिक कोटिंग जैसी सुविधाओं पर 30 प्रतिशत तक का छूट का अवसर ग्राहकों को प्राप्त हो रहा है। दूसरी तरफ स्कोडा अपनी कुशाक और स्कोडा स्लाविया के 2024 मॉडल में मानक तौर पर 6 एयरबैग की पेशकश कर रही है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story