×

Skoda Kodiaq 7th Anniversary: 18 से 24 जुलाई तक स्कोडा कोडियाक मॉडल का मना रही 7th एनिवर्सरी जश्न, पेश कर रही खास ऑफर

Skoda Kodiaq 7th Anniversary: भारत में स्कोडा के 24 साल का लंबा समय बीतने की खुशी में इस महीने कंपनी 18 से 24 जुलाई तक ग्राहकों को 4x4 SUV पर विशेष ऑफर की पेशकश कर रही है।

Jyotsna Singh
Published on: 10 July 2024 10:36 PM IST
Skoda Kodiaq 7th Anniversary
X

Skoda Kodiaq 7th Anniversary

Skoda Kodiaq 7th Anniversary: अगर आप इस समय शानदार स्कोडा कार खरीदने का प्लान बना रहें हैं तो बिना देर किए कंपनी द्वारा पेश किए जा रहे लिमिटेड टाइम ऑफर के तहत इस कार को हासिल कर सकते हैं। असल में भारतीय बाजार में कार निर्माता स्कोडा अपनी लक्जरी 4x4 SUV कोडियाक की सातवीं वर्षगांठ का जश्न मना रही है। लिमिटेड टाइम ऑफर के साथ स्कोडा कोडियाक पर 7 प्रतिशत तक बचत का लाभ ग्राहकों को दिया जा रहा है।

इस ऑफर का लाभ स्कोडा की वेबसाइट के माध्यम से ग्राहकों को प्राप्त हो सकेगा। इस ऑफर के तहत गाड़ी को किश्त पर खरीदने पर कम ब्याज दर की सुविधा मिलेगी साथ ही सर्विस चार्जेस में भी राहत मिलेगी।स्कोडा कोडियाक की सालगिरह और भारत में स्कोडा के 24 साल का लंबा समय बीतने की खुशी में इस महीने कंपनी 18 से 24 जुलाई तक ग्राहकों को 4x4 SUV पर विशेष ऑफर की पेशकश कर रही है।आइए जानते हैं स्कोडा दइस एनिवर्सरी ऑफर में ग्राहकों को क्या फायदे दे रही है


हर महीने की 24 तारीख को मिलेगा खास ऑफर का तोहफ़ा

वाहन निर्माता कंपनी अपनी स्कोडा 24वीं वर्षगांठ मनाने के साथ ही एक बेहद खास ऑफर की पेशकश कर रही है। ये कंपनी ग्राहकों का आकर्षण खींचने के लिए अब हर महीने की 24 तारीख को अपने चुनिंदा मॉडल्स पर 24 घंटे के दौरान खास ऑफर का लाभ प्रदान कर रही है। स्कोडा ऑटो भारत में अपनी इस लिमिटेड टाइम ऑफर के अंतर्गत कोडियाक की बुकिंग कराने पर मौजूदा 4 साल की वारंटी के अलावा 2 साल का रखरखाव पैकेज और पांचवें वर्ष की विस्तारित वारंटी का फायदा दे रही है। इसके अतिरिक्तसीमित समय सीमा के भीतर स्कोडा कोडियाक की खरीद पर 7 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा, जो स्कोडा की वेबसाइट के माध्यम से मिलेगा। इसके तहत फाइनेंस पर कम ब्याज दर और सर्विस पर फायदा मिलेगा। इसके अलावा इस सीमित समय के दौरान कंपनी आकर्षक कीमतों पर सर्विस पैकेज या विस्तारित वारंटी कवरेज का भी लाभ प्रदान कर रही है।


स्कोडा कोडियाक कीमत और लांच टाइम लाइन

स्कोडा कोडियाक कंपनी अपनी प्रीमियम SUV का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है। जिसके लॉन्च को लेकर कयास लगाया जा रहा है कि इस एसयूवी को कंपनी इस साल 2024 के त्योहारी सीजन के दौरान उतार सकती है। इसमें स्प्लिट LED हेडलैंप क्लस्टर के भीतर स्थित वर्टीकल स्लैट्स के साथ एक ग्रिल सेक्शन और सेंटर में बड़ा एयर इनलेट जैसी डिजाइन लेंग्वेज देखने को मिल सकती है।


मौजूदा मॉडल की तुलना में लॉन्च होने वालीनई स्कोडा कोडियाक के इंटरनल और एक्टरनल अपडेट्स देखने को मिलेंगे। वहीं स्कोडा कोडियाक के फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में स्कोडा कोडियाक के फेसलिफ्ट मॉडल को 40 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत से अधिक पर उतारा जा सकता है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story