Skoda Kylaq SUV: कार का नाम सुझाने के एवज में इनाम में मिली लाखों की कीमत की स्कोडा काइलाक कार, जानिए कैसे

Skoda Kylaq SUV: असल में कार निर्माता स्कोडा ने अपनी आगामी कॉम्पैक्ट SUV के नाम के लिए NAME YOUR SKODA नाम से एक प्रतियोगिता आयोजित की थी,

Jyotsna Singh
Published on: 21 Aug 2024 12:38 PM GMT
Skoda Kylaq SUV:
X

Skoda Kylaq SUV:

Skoda Kylaq SUV: कहते हैं जब किस्मत अच्छी हो तो बिना मांगे ही मुरादें पूरी हो जाया करती हैं। ऐसा ही एक करिश्मा हाल ही में एक व्यक्ति के साथ देखने को मिला। असल में कार निर्माता स्कोडा ने अपनी आगामी कॉम्पैक्ट SUV के नाम के लिए NAME YOUR SKODA नाम से एक प्रतियोगिता आयोजित की थी, जिसमें 24,000 से अधिक नाम सामने आए। इनमें से कम्पनी ने कुल 10 नाम शार्टलिस्ट कर एक अंतिम नाम चुनने के लिए वोटिंग कराई थी। जिसमें केरल के भाग्यशाली विजेता द्वारा सुझाए गए नाम को सबसे ज्यादा वोट हासिल हुए हैं। आइए जानते हैं डिटेल...

इस विजेता को मिलेगी स्कोडा की नई कार

भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली स्कोडा की कॉम्पैक्ट SUV का नाम कंपनी ने फाइनल कर दिया है। जिसके साथ ही सबसे खास बात है कि बिना बुकिंग और लॉन्च के ही इसका पहला मालिक का नाम भी निकल कर सामने आ गया है। जबकि इस गाड़ी की कीमत क्या होगी, इसकी भी जानकारी का खुलासा नहीं हुआ है। स्कोडा ने अपनी आगामी कॉम्पैक्ट SUV के नाम के लिए NAME YOUR SKODA प्रतियोगिता के विजेताकेरल के मोहम्मद जियाद को नई स्कोडा काइलाक इनाम के तौर दिए जाने का ऐलान कंपनी द्वारा आधिकारिक तौर पर किया गया है। इस कार के लॉन्च के साथ ही सबसे पहले उन्हीं को इसकी डिलीवरी मिलेगी। उम्मीद की जा रही है कि यह गाड़ी अगले साल मार्च में काइलाक नाम से भारत में लॉन्च की जाएगी।

चेक गणराज्य स्थित कंपनी के मुख्यालय घूमने का मौका

NAME YOUR SKODA प्रतियोगिता में सुझाए गए 24,000 से अधिक नाम में शार्टलिस्ट किए 10 नाम भेजने वाले विजेताओं को भी कंपनी विदेश घूमने का शानदार मौका प्रदान कर रही है। इन10 विजेताओं को ऑटोमेकर कंपनी स्कोडा के चेक गणराज्य के म्लाडा बोलेस्लाव शहर स्थित मुख्यालय को देखने का सुनहरा अवसर हासिल हो रहा है।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story