×

Sports Utility Vehicle: जमाना स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल का

Sports Utility Vehicle: एस.यू.वी. गाड़ियाँ एक्सप्रेस वे पर तेजगति, ज्यादा जगह, ज्यादा आराम, ज्यादा सुरक्षा और भरपूर स्पोर्टी स्टाइलिश लुक में आ रही हैं। इसके साथ-साथ आधुनिक हाइब्रिड तकनीक में ज्यादा माइलेज की गारंटी भी इसका मुख्य कारण है।

Prashant Sharma
Published on: 7 Dec 2022 4:09 PM IST
Sports Utility Vehicle
X

Sports Utility Vehicle (Image: Social Media)

Sports Utility Vehicle: आया जमाना एम.पी.वी./एस.यू.वी स्पोर्टी व्हीकल का , आज के जमाने पर बाबा सहगल और अनुमलिक का गाया हुआ गाना "धूप में चलोगी तो बाल पक जायेंगे , पैदल चलोगी तो पांव थक जाएंगे बात मेरी मान चल मेरे साथ आ जा मेरी गाड़ी में बैठ जा। आजा मेरी गाड़ी में बैठ जा, लाँग ड्राइव जायेंगे फुल स्पीड जायेंगे कही रुकेंगे ना हम गाना बजाना खाना पीना गाडी में होगा सनम" वर्तमान में यह गाना चरितार्थ होते दिख रहा है। भारत देश में बड़े-बड़े एक्स्प्रेसवे बन रहे हैं। इन एक्सप्रेस वे पर बिना रुके फुल स्पीड में गाना, बजाना, खाना, पीना गाड़ी के अन्दर करते हुये लम्बी यात्रा करना आज वर्तमान समय का ट्रेन्ड बन चुका है । साथ ही समय की बचत भी हो रही हैं। इसके लिये लोगों की पहली पसंद बड़ी गाड़ियाँ बन रही है, आज की पीढ़ी हैचबैक या सिडान कार के बजाय एम.पी.वी./ एस.यू.वी गाड़ियों को अपनी पहली पसंद की कतार में रख रहे हैं। क्योंकि एस.यू.वी. गाड़ियाँ एक्सप्रेस वे पर तेजगति, ज्यादा जगह, ज्यादा आराम, ज्यादा सुरक्षा और भरपूर स्पोर्टी स्टाइलिश लुक में आ रही हैं। इसके साथ-साथ आधुनिक हाइब्रिड तकनीक में ज्यादा माइलेज की गारंटी भी इसका मुख्य कारण है।

देश में लोगों की पहली पसंद मध्यम और बड़े आकार की एस.यू.वी

अब भारत देश में लोगों की पहली पसंद मध्यम और बड़े आकार की एस.यू.वी गाड़ियाँ है। अक्टूबर 2022 माह में ग्राहकों के लिये सुजुकी ने अपनी नई एस.यू.वी. ग्रैंड विटारा को ग्राहकों को उपलब्ध कराया है। जो कि आधुनिक तकनीक इंटीलीजेन्ट इलेक्ट्रिक हाइब्रीड सिस्टम के साथ 27.97 प्रति किलोमीटर का माइलेज देगी। यह एस.यू.वी. बैटरी व पेट्रोल पर चलेगी सबसे बड़ी बात यह है कि एस.यू.वी. ग्रैन्ड विटारा अपने आपको आधुनिक तकनीक पर हाइब्रीड सेल्फ चार्जिंग बैटरी मोड पर ऑटोमैटिक बैटरी को चार्ज करेगी। स्टाइलीश लुक में प्रीमियम क्रोम ग्रील के साथ तीन पॉइंट एल.ई.डी.; डी.आर.एल इंटीग्रेटेड टर्न लैम्प बोल्ड आकर्षक डिजाइन में है। नई ग्रेंड विटारा में पैरोनेमीक सनरूफ, वेन्टीलेटेड सीट, हेडअप डिस्प्ले 360 डिग्री व्यू कैमरा के साथ 7 इंच की एम.आई.डी. स्क्रीन के साथ आ रहा है। ई.वी. मोड के साथ नई ग्रैंड विटारा को फोर व्हील ड्राइव सिस्टम को चार मोड में चला सकते है। क्रूज़ कन्ट्रोल, पैडल शीफ्टर, 6 एयर बैग , आकर्षक 17 इंच का एलॉय व्हील, टायर प्रेशर मॉनीटरिंग , हिल डिसेंट कन्ट्रोल, हिल होल्ड असीस्ट आधुनिक फीचर्स व सुरक्षा प्रणाली से ग्राहक सुरक्षित रहते हैं।

ग्रैंड विटारा स्मार्ट हाइब्रीड चार वर्जन में उपलब्ध है, सीग्मा, डेल्टा, जीटा, अल्फा। वहीं ई.वी. इलेक्ट्रिक हाइब्रीड में जीटा प्लस और अल्फा प्लस में ही उपलब्ध है। स्मार्ट हाइब्रीड में 1462 सी.सी. का इंजन 103.6 पी.एस. का पावर और टॉर्क 136.8 एन.एम. का है। वहीं इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड में 1490 सी.सी. का इंजन 92.45 पी.एस. का पावर और टॉर्क 122 एन.एम. का है। ई- सी.वी.टी. ट्रांसमिशन पर आधारित ग्रेड विटारा 5 सीटर वर्जन में उपलब्ध है। नौ आकर्षक रंगो के साथ लगभग Rs.10.45 लाख एक्स शोरूम से शुरू होकर Rs. 19.65 लाख तक में उपलब्ध होगी। इसी श्रेणी में टोयोटा की नई हायरेडर (HYRYDER) सेल्फ चार्जिंग हाइब्रीड इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी स्मूथ, साइलेंट इंजन के साथ गैसोलीन (पेट्रोल) व इलेक्ट्रिक मोटर इंजन तकनीक पर आधारित है, इसमें दो इंजन का विकल्प मौजूद है. पहला पेट्रोल इंजन 1.5 लीटर के-सीरीज इंजन के साथ आइ.जी.नीयो ड्राइव ग्रेड के साथ आ रहा है, तो दूसरा इंजन 1.5 लीटर टी.एन.जी.ए. हाइब्रीड ग्रेड के साथ आ रहा है । पेट्रोल नीयो ड्राइव 1.5 लीटर (1462सी.सी.) पर 101.9 पी.एस. का पावर 135 एन.एम. ट्रॉर्क पर शक्ति प्रदान करता है। वहीं हाइब्रीड पेट्रोल 1.5 ली. (1490 सी.सी.) 92.4 पी.एस. का पावर प्रदान करता है और 122 एन.एम. टॉर्क की शक्ति देता है। हाइब्रीड लिथियम आयन बैटरी 177.6 वोल्ट की शक्ति देता है। हायरेडर हाइब्रीड इलेक्ट्रिक मोटर जनरेटर पर 80.2 पी.एस. का पावर देता है और 141 एन.एम. टॉर्क पर शक्ति प्रदान करता है। हायरेडर 27.97 किलोमीटर तक का माइलेज दे देता है।

अरबन क्रूजर हायरेडर कुल ग्यारह आकर्षक रंगों में उपलब्ध है। हायरेडर में कुल तीन ट्रॉन्समिशन गीयर विकल्प में उपलब्ध है पहला - ई- ड्राइव ट्रान्समीशन हाइब्रीड ग्रेड के लिये है। दूसरा - 5 स्पीड मैनुअल ट्रान्समीशन है। तीसरा- 6 स्पीड आटो ट्रांसमीशन नीयो ड्राइव ग्रेड के लिये है। हायरेडर में शानदार परोनॉमिक सनरूफ दिया गया है। फिचर्स में वायरलेस चार्जिंग, वेन्टीलेटेड सीट, 9 इंच स्मार्ट प्ले कास्ट ऑडियो, हेडअप डिस्प्ले, पैडल शीफ्ट, आर्म रेस्ट, टील्ट एवं टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग इलेक्ट्रीक आई.आर.वी.एम. , इत्यादि आधुनिक फिचर्स हायरेडर में देखने को मिलेंगे। हायरेडर की शुरुआती कीमत Rs.10.48 से 18.99 तक में आ रही है। किआ मोटर्स ने भी अपना नया माडल केरेन्स एम.पी.वी. मल्टी पर्पस व्हीकल पेश की है। लम्बी यात्रा के लिए बहुत सारी सुविधाएँ ग्राहकों को दि है। फर्स्ट इन क्लास सिगमेन्ट फिचर्स में स्काय लाईट रुफ दिया गया है।स्पोर्टी डायनमीक लुक के साथ आर- 16 इंच का ड्यूल टोन क्रिस्टल कट एलॉय व्हील, हेडलैम्प अवन्त ग्रेड डिज़ाइन, स्टार मैप एल.ई.डी., डी.आर.एल. डे-टाइम रनींग लाइट, 64 कलर एमबीएन्ट मूड कलर, फर्स्ट इन क्लास स्टैंडर्ड ग्रेड से 6 एयर बैग, ई.एस.सी.,वी.एस.एम., बी. ए.एस., एच.ए.सी., डी.बी.सी. (डाउन हील ब्रेक कन्ट्रोल), ऑल व्हील्स डिस्क ब्रेक, हाइलाइन टायर प्रेशर मॉनीटरींग सिस्टम, ए.बी.एस. रिसर पार्किंग सेन्सर फिचर्स से लैस है। आधुनिक एच. डी. टचस्क्रीन नेवीगेशन सिस्टम 10.25 इंच का बेस्ट इन क्लास फिचर्स के साथ दिया गया है।

फर्स्ट इन क्लास बोस कम्पनी का प्रीमीयम साउण्ड सिस्टम 8 स्पीकर के साथ 66 स्मार्ट फिचर्स को कनेक्ट कर ग्राहक इसका आनन्द उठा सकते हैं। केबीन फ्रेश एयर स्मार्ट प्योर एयर प्यूरिफायर हार्मफुल वायरस और बैक्टीरिया से ग्राहकों को सुरक्षित रखती है। वेन्टीलेटेड फ्रन्ट सीट, वन टच इलेक्ट्रीक टम्बल सीट बटन, आठ आकर्षक रंगों में उपलब्ध है । केरेन्स में तीन प्रकार के इंजन आ रहे हैं । पहला पेट्रोल इंजन 1353 सी.सी.- 140 पी.एस. पावर के साथ 6 एम. टी./ 7 डी.सी.टी. ट्रान्समीशन के साथ आ रही है। दूसरा पेट्रोल इंजन 1497 सी.सी.- 115 पी.एस. पावर के साथ 6 एम.टी. ट्रान्समीशन में आ रही है। तीसरा 1493 सी.सी. डिजल इंजन के साथ 115 पी.एस. 6 मैनुअल / 6 ऑटोमैटिक ट्रॉन्समीशन के साथ आ रही है।

16 इंच के एलाय व्हील के साथ 6 और 7 सीटींग विकल्प में केरेन्स उपलब्ध है । केरेन्स पेट्रोल में 16.2 प्रति कि.मी. और आटोमेटीक में 16.5 प्रति किलोमीटर का माइलेज है। डिजल में 21.3 प्रतिकिलोमीटर का माइलेज है। स्कोडा की कुशाक के टॉप वीव में बड़ी साइज़ का सनरूफ, क्रिस्टल लाइन एल.ई.डी. हेडलैम्प के साथ स्कोडा कुशाक दो इंजन के साथ आ रहा है, पहला 1.0 लीटर (999 सी.सी.) 3 सीलेण्डर टी.एस.आई तकनीक पर 85 KW पावर के साथ मैनुअल और आटोमेटीक ट्रान्समीशन पर आधारित है। दूसरा 1.5 लीटर 1498 सी.सी; टी.एस.आई., डी. एस.जी. इंजन 110 Kw का पावर मैनुअल ट्रान्समीशन में 6 स्पीड गीयर बॉक्स व 6 स्पीड ऑटोमेटीक और 7 स्पीड डी.एस. जी. ट्रान्समीशन पर आधारित है। सुरक्षा के लिये 6 एयरबैग, ब्रेकिंग सीस्टम में हिल होल्ड कन्ट्रोल, ट्रैक्शन कन्ट्रोल सीस्टम, ए.बी.एस., रोल ओवर प्रोटेक्शन, ब्रेक डिस्क वाइपिंग, मोटर स्लीप रेग्युलेशन, इलेक्ट्रॉनीक डिफरेन्शीयल लॉकिंग सिस्टम , मल्टी कूलीजन ब्रेक, इलेक्ट्रॉनीक स्टेबीलीटी कन्ट्रोल जैसे आधुनिक सुरक्षा प्रणाली से सुसज्जित है ।

इसके साथ स्कोडा साउण्ड सीस्टम 6 हाई परफॉरमेन्स स्पीकर्स सबवूफर के साथ आ रहे है। स्कोडा कुशाक 1.0 ली. मैनुअल ट्रांसमिशन में 19.20 प्रतिकिलोमीटर का माइलेज है , और आटोमेटीक ट्रांसमिशन में 17.20 प्रति किलोमीटर का माइलेज मिलेगा । 1.5 ली. मैनुअल ट्रांसमिशन में 17.95 प्रति किलोमीटर और डी.एस.जी. ट्रान्समीशन में 17.70 प्रति किलोमीटर का माईलेज मिलेगा। स्कोडा कुशाक में 5 आकर्षक रंग में मिलेगें | कुशाक 1.0 ली. का आन रोड कीमत लगभग Rs. 13,10,904 से शुरू होकर Rs. 20,41,204 तक में उपलब्ध है वहीं 1.5 ली. का आन रोड शुरुआती कीमत Rs.19,86,454 से Rs.22,47,304 तक में उपलब्ध है।

स्पोर्ट यूटिलीटी व्हीकल में वोक्सवैगन की टिगुआन (Tiguan) में दो इंजन आ रहे है। पहला 1.0 लीटर (999 सी.सी.) का पेट्रोल 6 स्पीड मैनुअल व 6 स्पीड आटोमेटीक ट्रान्समीशन 115 पी.एस. के पावर पर 18.10 प्रतिकिलोमीटर का माइलेज मैनुअल में आ रहा है और 16.44 प्रति कि.मी. का माइलेज आटोमेटीक में दे रही है। वहीं दूसरा 1.5 ली. (1498 सी.सी.) का पेट्रोल 6 स्पीड एम.टी. व 7 स्पीड डी.एस.जी. ट्रान्समीशन 150 पी.एस. के पावर पर 18.47 प्रति कि.मी. का माइलेज मैनुअल में और 17.88 प्रति कि.मी. का माइलेज ऑटोमैटिक डी.एस.जी में दे रही है। टिगुआन पेट्रोल 1.0 ली. एक्स शोरूम कीमत Rs.11,39,900 से शुरू होकर टॉपलाइन Rs.16,89,900 तक में उपलब्ध है। वहीं 1.5ली.पेट्रोल इंजन Rs.15,79,900 से शुरू होकर टॉपलाइन डी.एस.जी., Rs.18,59,900 तक में उपलब्ध है । इसी श्रेणी में एम.जी. कम्पनी की एस्टॉर वी.टी.आई.टेक इंजिन 1498 सी.सी.; सी.वी.टी. ट्रांसमिशन पर 110 पी.एस. का पावर दे रही है। दूसरा 220 टर्बो इंजिन 1349 सी.सी. 6 ए.टी. ट्रान्समीशन के साथ 140 पी.एस. का पावर देती है। यह 5 सीटर एस.यू.वी है। किया मोटर्स की सोनेट व सेल्टॉस प्रोडक्ट भी बाजार में धूम मचा रहे हैं। वर्तमान में युवा हो या किसी भी वर्ग के ग्राहक सबकी पहली पसंद एम. पी.वी. मल्टी पर्पस व्हीकल और एस.यू.वी स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल हैं। इनका उद्देश्य है की एक्स्प्रेसवे पर ये सभी व्हीकल्स परिवार को ज्यादा स्पेस, आराम, माइलेज, पावरफुल इंजन, ज्यादा सुरक्षा दे रहे हैं । वह भी अपने बजट में ग्राहकों को मिल जा रहा है । आज वर्तमान में नए एक्सप्रेस-वे बनने के कारण स्पोर्टी यूटिलिटी व्हिकल आज के समय की मांग है । इसलिए कह सकते हैं आया जमाना स्पोर्टी यूटिलिटी व्हिकल का ।

( लेखक ऑटोमोबाइल विशेषज्ञ हैं।)



Rakesh Mishra

Rakesh Mishra

Next Story