×

Sunroof Cars Under 10 Lakhs: सनरूफ और कई तगड़े फीचर्स के साथ आती है ये धांसू कारें

Sunroof Cars Under 10 Lakhs:अगर आप सनरूफ फीचर्स से लैस गाड़ियों के शौकीन हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है।कार कंपनियां तगड़े फीचर्स के साथ गाड़ियों को मार्केट में लॉन्च करती हैं।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 3 Nov 2024 7:15 AM IST (Updated on: 3 Nov 2024 5:13 PM IST)
Sunroof Cars Under 10 Lakhs, Sunroof Cars Price, Sunroof Cars Features, Best Sunroof Cars, Automobile, Automobile News, Top Sunroof Cars
X

Sunroof Cars Under 10 Lakhs, Sunroof Cars Price, Sunroof Cars Features, Best Sunroof Cars, Automobile, Automobile News, Top Sunroof Cars 

Sunroof Cars Under 10 Lakhs: अगर आप सनरूफ फीचर्स से लैस गाड़ियों के शौकीन हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। हर साल कार कंपनियां अपने तगड़े फीचर्स के साथ गाड़ियों को मार्केट में लॉन्च करती हैं। जिनमें से एक फीचर सनरूफ भी शामिल है। तो ऐसे में आइए जानते हैं सनरूफ और कई तगड़े फीचर्स के साथ आती है ये धांसू कार के बारे में विस्तार से:

10 लाख के अंदर आने वाली बेस्ट 5 सनरूफ फीचर्स कार (Best 5 Sunroof Cars Under 10 Lakhs):

Tata Altroz

Tata Altroz को भारत में काफी पसंद किया जाता है। देश में इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ उपलब्ध ये गाड़ी सबसे किफायती कार में से एक है। ये गाड़ी एक्सएम वेरिएंट में सनरूफ फीचर के साथ आती है। इसकी कीमत करीब 7.45 लाख रुपए है। टाटा अल्ट्रोज के XZ + S, XM +S, XZ + Lux, XZ + (O)S वेरिएंट में भी सनरूफ फीचर्स की सुविधा मिलती है।

Tata Punch

इस लिस्ट में Tata की एक और गाड़ी शामिल है। टाटा पंच देश की बेस्ट सेलिंग SUV में से एक है। इस गाड़ी के S वेरिएंट से इलेक्ट्रिक सनरूफ फीचर की शुरुआत होती है। इस माइक्रो एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत करीब 8.35 लाख रुपए है। इस गाड़ी का पेट्रोल वेरिएंट करीब 21Kmpl का माइलेज देता है।


Hyundai Exter

हुंडई एक्सटर में Exter SX वेरिएंट से सनरूफ फीचर की शुरूआत होती है। इस वेरिएंट की कीमत महज 8.23 लाख रुपए तय की गई है। इस गाड़ी के SX (O), SX (O) कनेक्ट और नाइट एडिशन में भी सनरूफ की सुविधा मिलती है। ये गाड़ी बेस्ट Sunroof फीचर्स से लैस गाड़ी है।

Kia Sonet

किआ सोनेट के HTE (O) और HTK (O) में सनरूफ की सुविधा दी गई है। इस गाड़ी की कीमतें क्रमश: 8.29 लाख रुपए और 9.37 लाख रुपए एक्स शोरूम है। इस गाड़ी में 1.2-लीटर NA पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिए गए हैं।

Mahindra XUV 3X0

Mahindra XUV 3X0 देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV गाड़ी है। इस मॉडल के MX2 (8.99 लाख), MX3 (9.49 लाख) और MX3 Pro (9.99 लाख) वेरिएंट में ग्राहकों को सिंगल-पेन सनरूफ की सुविधा मिलती है। ये सभी कीमतें एक्स शोरूम हैं। इस गाड़ी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी काफी अच्छे और तगड़े हैं।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story