TRENDING TAGS :
Tata EV Charging Stations: टाटा EV चार्जिंग को मिलेगा बढ़ावा, यहां जाने डिटेल
Tata EV Charging Stations: टाटा मोटर्स का इस साझेदारी को लेकर कहना है कि इसका मुख्य उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहनों के विस्तार की दिशा में इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों को बेहतर EV चार्जिंग अनुभव प्रदान करना है, आइए जानते हैं इस विषय पर विस्तार से
Tata EV Charging Stations: भारतीय ऑटो मार्केट में EV वाहनों को बढ़ावा देने की दिशा में टाटा मोटर्स तेजी से अपने कदम बढ़ा रही है। इसी कड़ी में इस दिग्गज ऑटो मेकर कंपनी ने एक और बड़ा मुकाम हासिल किया है। असल में टाटा मोटर्स ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग सिस्टम को विस्तार देने के लिए ब्रिटिश तेल और गैस कंपनी शेल के साथ साझेदारी की है।दोनों कंपनियों ने देशभर में सार्वजनिक EV चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए हाथ मिलाया है। साथ ही अंतिम तौर पर अब इस समझौते पर हस्ताक्षर भी किए जा चुके हैं।टाटा मोटर्स का इस साझेदारी को लेकर कहना है कि इस साझेदारी का मुख्य उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहनों के विस्तार की दिशा में इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों को बेहतर EV चार्जिंग अनुभव प्रदान करना है।जल्द ही इस अनुबंध के तहत शेल के पेट्रोल पंप पर EV चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। आइए जानते हैं इस विषय पर विस्तार से...
टाटा बनी देश में सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता
इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण के अतिरिक्त इससे जुड़े इफ्रास्ट्रक्टर के विकास में भी टाटा मोटर्स अग्रणी भूमिका निभा रही है। इस दिशा में कार निर्माता ने हाल ही में गुरुग्राम में अपना पहला EV-एक्सक्लूसिव शोरूम भी खोल दिया है। टाटा ने EV चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम के साथ भी साझेदारी की थी। टाटा 71 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ देश में सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता के तौर पर खुद को साबित कर चुकी है। इसके साथ ये कंपनी इस साल के अंत तक टियागो, टिगोर, पंच और नेक्सन जैसे EV मॉडल को इस साल के अंत तक लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है।
EV चार्जिंग स्टेशन की संख्या में होगा विस्तार
नए EV चार्जिंग स्टेशन की स्थापना से देश में तेजी से EV चार्जिंग स्टेशन की संख्या में विस्तार होगा। ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार, भारत में वर्तमान में 12,146 सार्वजनिक EV चार्जिंग स्टेशन मौजूद हैं। जबकि वर्तमान में टाटा पावर के पूरे देश में 8,000 से अधिक चार्जिंग स्टेशन खोले जा चुके हैं। जबकि टाटा EV वाहन चालक वर्तमान में टाटा पावर के चार्जर के साथ ही EV चार्जिंग नेटवर्क का भी इस्तेमाल करते हैं। वहीं अब देशभर में मौजूद शेल के पेट्रोल पंप पर टाटा के EV चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे।