TRENDING TAGS :
Tata Curve EV: टाटा मोटर्स की बहुप्रतीक्षित कार कर्व अगले माह होगी लॉन्च, कीमत होगी इतनी
Tata Curve EV: इस बात को लेकर अभी किसी भी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है। आइए जानते हैं लांच होने जा रही टाटा कर्व दे जुड़े डिटेल्स के बारे में विस्तार से
Tata Curve EV: भारतीय बाजार में टाटामोटर्स की नई कर्व एसयूवी के लॉन्च को लेकर काफी समय से अटकलें लगाईं जा रहीं थीं, वहीं अब कंपनी ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। अब ये कार 7 अगस्त 2024 को लॉन्च होने जा रही है। कंपनी अपकमिंग कर्व एसयूवी को इलेक्ट्रिक और आईसीई दोनों पावरट्रेन के साथ मार्केट में पेश करेगी। ये पहली बार होगा की इस सेगमेंट में किसी कंपनी ने
इलेक्ट्रिक और आईसीई दोनों इंजन के साथ पेश किया हो। लेकिन इन दोनों ही सेगमेंट की कीमतों में कितना अंतर होगा, इस बात को लेकर अभी किसी भी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है। आइए जानते हैं लांच होने जा रही टाटा कर्व दे जुड़े डिटेल्स के बारे में विस्तार से
अपकमिंग टाटा कर्व डिजाइन
2024 मॉडल टाटा कर्व के इलेक्ट्रिक और आईसीई दोनों ही मॉडल की डिजाइन की बात करेंकर्व को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में प्रदर्शित किया जा चुका है। टाटा मोटर्स द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन टीजर वीडियो और क्लिप साझा कर इस् कार के कॉन्सेप्ट को साझा किया था। जिसके जरिए इस कार से जुड़े कई डिटेल्स निकल कर सामने आ चुके हैं। जहां इसके रेडी टु बिल्ड मॉडल को दर्शाया गया था, वहीं अब इस कार को लॉन्च से पहले टेस्टिंग के लिए उतारा जा रहा है। आइए जानते हैं अगामी टाटा कर्व से जुड़े डिटेल्स के बारे में
आगामी टाटा कर्व डिजाइन
आगामी टाटा कर्व की डिजाइन लेंगुएज की बात करें तो इस कार में फ्लश-फिटेड डोर हैंडल, एक स्लोपी छत, रैप-अराउंड उल्टे एल-आकार के एलईडी टेललाइट्सएलईडी डीआरएल, दोहरे पॉड वर्टिकल स्टैक्ड एलईडी हेडलाइट्स, मिश्र धातु पहियों का एक नया सेट मिलता है।
टाटा मोटर्स कर्व फीचर्स
टाटा मोटर्स की न्यू कर्व एसयूवी में शामिल फीचर्स की बात करें तोकर्व के इंटीरियर में सनरूफ, हवादार फ्रंट सीटें, पैडल शिफ्टर्स और एक बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की उम्मीद की जा रही है।इसमें रेन-सेंसिंग वाइपर, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी और एयर प्यूरीफायर, पूर्णतः डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्राइव मोड्स, ADAS सूट और दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथअतिरिक्त सुविधाओं में 8-स्पीकर साउंड सिस्टम को इस कार में जोड़ा गया है।
टाटा मोटर्स कर्व पावरट्रेन
वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में कर्व को 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश कर सकती है। जिसे मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया जा सकता है।जबकि ईवी मॉडल से जुड़ी जानकारियां अभी तक सामने नहीं आई हैं। उम्मीद की जा रही है कि एक बार चार्ज करने पर ये कार 500 किमी से अधिक की रेंज देने की क्षमता रखती है।कंपनी अधिक पावर और टॉर्क जनरेट करने के लिए एक नया 1.2-लीटर GDI टर्बो-पेट्रोल मोटर को भी पेश करने की तैयारी है।
ये होगी कीमत
आगामी टाटा कर्व की शुरुआती कीमत लगभग ₹11 लाख होने की संभावना है। इसकी अधिकतम कीमत ₹18 लाख तक होने की संभावना है।मूल्य निर्धारण और प्रतिद्वंद्वीकर्व कूप को देखते हुए ये एसयूवी नेक्सन की तुलना में बड़ी हैरियर से छोटी हो सकती है।साथ ही बाजार में अपने सेगमेंट की हुंडई क्रेटा,मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और किआ जैसे मॉडलों को टक्कर देगी।