TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Tata Curvv vs New Maruti Suzuki Dzire:किस गाड़ी को खरीदना फायदे की डील

Tata Curvv vs New Maruti Suzuki Dzire: अगर आप नई गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद हैं। मार्केट में बहुत सारी कंपनियां अपनी गाड़ियों को लॉन्च करती हैं।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 15 Nov 2024 8:03 AM IST
Tata Curvv Price,  New Maruti Suzuki Dzire Price, Automobile, Automobile News
X

Tata Curvv Price, New Maruti Suzuki Dzire Price, Automobile, Automobile News

Tata Curvv vs New Maruti Suzuki Dzire: अगर आप नई गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद हैं। मार्केट में बहुत सारी कंपनियां अपने तगड़े फीचर्स वाली गाड़ियों को लॉन्च करती हैं। हाल ही में मारुति ने नई मारुति सुजुकी डिजायर को लॉन्च किया है। जो फीचर्स के मामले में Tata Curvv को टक्कर दे रही है क्योंकि इन दोनों ही गाड़ियों के फीचर्स जबरदस्त हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Tata Curvv vs New Maruti Suzuki Dzire में से किस गाड़ी को खरीदना है फायदे की डील:

Tata Curvv के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Tata Curvv Features, Specifications, Price And Review):

Tata Curvv के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Tata Curvv Features, Specifications, Price And Review) की बात करें तो ये गाड़ी कई दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में आती है। टाटा कर्व एक कूप एसयूवी है। इस गाड़ी को पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया गया। इस गाड़ी में एक 45 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो सिंगल चार्जिंग में 430 किलोमीटर की रेंज देती है। वहीं 55 kWh के बैटरी पैक के साथ ये कार 502 किलोमीटर की रेंज देने देती है। टाटा कर्व में 12.3-इंच का टचस्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए 10.25-इंच का डिस्प्ले और ADAS जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इस गाड़ी में कनेक्टेड LED टेललैंप मिलते हैं। इस एसयूवी के फ्रंट में एक ट्राएंगल LED हेडलाइट के साथ पूरी चौड़ाई वाली DRLs, फ्रंट बंपर के बेस पर नई ग्रिल, एक बड़ा एयर डैम जैसी डिजाइन मिलती है। टाटा कर्व की एक्स-शोरूम प्राइस करीब 9.99 लाख रुपए से शुरू होती है।


नई Maruti Dzire के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Hyundai Creta Features, Price And Review):

नई Maruti Dzire के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Hyundai Creta Features, Price And Review) की बात करें तो ये गाड़ी कई जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च हुई है। नई Maruti Dzire एक प्रीमियम कॉम्पैक्ट सेडान गाड़ी की लिस्ट में लॉन्च होते ही शामिल हो गई है। ये गाड़ी आराम और सुरक्षा के लिहाज से काफी बेहतरीन ऑप्शन है। इस गाड़ी में सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है। ये गाड़ी नया केबिन डिज़ाइन के साथ मार्केट में आती है। इस गाड़ी में LED headlamps और LED DRLs लाइट्स फीचर्स हैं। इस गाड़ी में सुरक्षा के लिहाज से 360-degree camera फीचर दिया गया है। इस गाड़ी में blind spot monitor के साथ full LED tail lamps और 15-inch dual-tone के टायर मिलता है। भारतीय बाजार में नई मारुति डिजायर की कीमत करीब 6.79 लाख से शुरू हो जाती है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story