TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Tata EV Showrooms: टाटा मोटर्स भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री को दे रही बढ़ावा, 2024 के अंत तक सभी प्रमुख टियर-1 शहरों में ऐसे शोरूम्स खोलने की योजना

Tata EV Showrooms: इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए टाटा मोटर्स डीलरशिप्स पर केवल टाटा की इलेक्ट्रिक कार की बिक्री करने की योजना पर काम करने जा रही है।

Jyotsna Singh
Written By Jyotsna Singh
Published on: 13 Dec 2023 4:40 PM IST
Tata EV Showrooms
X

Tata EV Showrooms  (photo: social media )

Tata EV Showrooms: टाटा मोटर्स पर्यावरण संरक्षण की दिशा में तेज़ी से भारत में इलेक्ट्रिक कारों की रेंज में विस्तार करती जा रही है। इसी दिशा में अब ये कम्पनी एक कदम और आगे बढ़ाते हुए डीलरशिप्स पर केवल टाटा की इलेक्ट्रिक कार की बिक्री करने की योजना पर काम करने जा रही है। आइए जानते हैं इस विषय पर विस्तार से....

21 दिसंबर को खोले जाएंगे टाटा ev के दो शोरूम

इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए टाटा मोटर्स डीलरशिप्स पर केवल टाटा की इलेक्ट्रिक कार की बिक्री करने की योजना पर काम करने जा रही है। जिसके लिए पहले दिल्ली-NCR में 2 स्थानों पर EV-शोरूम 21 दिसंबर को खोले जाने की बात कही जा रही है। इस और प्रयास में सक्रियता लाने के साथ कंपनी अन्य शहरों में भी इनका विस्तार करेगी। इसी के साथ 2024 के अंत तक सभी प्रमुख टियर-1 शहरों में ऐसे शोरूम्स खोलने की भी बात सामने आ रही है। वहीं

कंपनी के वर्तमान इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो में नेक्सन EV, टियोगो EV और टिगोर EV शामिल है। कंपनी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल के लाइनअप के विस्तार करने के लिए भी कमर कस चुकी है। जल्द ही कंपनी टाटा पंच का इलेक्ट्रिक वर्जन और बाद में कर्व EV को भी इस लाइन अप में शामिल करने वाली है। इस बात की भी उम्मीद की जा रही है कि टाटा कंपनी अपने पॉपुलर मॉडल हैरियर और सफारी EV और सिएरा SUV इलेक्ट्रिक वर्जन को भी अगले साल पेश करने की तैयारी कर रही है। कार निर्माता इलेक्ट्रिक कार बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने की दिशा में कई कदम उठा रही है। इसी के तहत कंपनी ने अगस्त में इलेक्ट्रिक कारों के लिए अलग से नया टाटा.ev लोगो जारी किया था।


आम शोरूम से अलग होंगें टाटा के EV-शोरूम

टाटा द्वारा की जा रही ev विस्तार की योजना की दिशा में टाटा के द्वारा खास तौर से तैयार किए जा रहे EV शोरूम्स का डिजाइन वर्तमान में उपयोग किए जाने वाले वाले संयुक्त शोरूम की तुलना में कहीं ज्यादा आकर्षक होंगें। इनमें 3S सेटअप के साथ DC फास्ट चार्जिंग सुविधा भी उपलब्ध होगी। Ev शोरूम की पेंट थीम और लेआउट काफी ज्यादा ट्रेंडी और ग्राहकों के लिए सुविधाओं का खयाल रखते हुए डिज़ाइन कीए जाएंगे। कम्पनी अपने इन शोरूम को तैयार करने के लिए वर्तमान समय में तेज़ी से काम कर रही है।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story