×

Tata Motors Electric Cars: लाख रुपये तक की बचत के साथ टाटा इलेक्ट्रिक कारों को खरीदने का सुनहरा मौका

Tata Motors Electric Cars Discounts टाटा कंपनी की दो बेहद पॉपुलर EV कारें टियागो और टिगोर पर कम्पनी वित्तीय वर्ष के अंतिम महीने में शानदार डिस्काउंट ऑफर पेश कर रही है।

Jyotsna Singh
Published on: 11 March 2024 2:22 PM IST
Electric Cars Discount
X

Electric Cars Discount

Tata Motors Electric Cars Discounts:इस समय अगर आप कोई शानदार बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कार खरीदने का प्लान बना रहें हैं तो ये खबर आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। असल में दिग्गज ऑटोमेकर कम्पनी टाटा मोटर्स मार्च महीने में फाइनेंशियल ईयर के आखिरी महीने में अपनी इलेक्ट्रिक कारों पर शानदार छूट की पेशकश कर रही है। इस डिस्काउंट ऑफर में आप पूरी 3.15 लाख रुपये तक की बचत का लाभ उठा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये डिस्काउंट ऑफर सिर्फ 2023 में लांच की गईं इलेक्ट्रिक कारों पर कम्पनी ने पेश किया है।

आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से..

टियागो और टिगोर EV पर ये है डिस्काउंट ऑफर

टाटा कंपनी की दो बेहद पॉपुलर EV कारें टियागो और टिगोर पर कम्पनी वित्तीय वर्ष के अंतिम महीने में शानदार डिस्काउंट ऑफर पेश कर रही है।टिगोर EV 2023 मॉडल पर 1.05 लाख रुपये तक की छूट पा सकते हैं, जिसमें 75,000 रुपये की नकद छूट और 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है।वहीं टाटा के दूसरे सबसे ज्यादा बिक्री किए जाने वाले मॉडल टियागो EV के 2023 मॉडल्स मार्च महीने में कुल ₹ 65,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस ऑफर की कुल राशि में 50,000 रुपये का ग्रीन बोनस के साथ 15,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर को शामिल किया गया है।वहीं टिगोर EV के लेटेस्ट 2024 मॉडल पर कंपनी कुल 25,000 रुपये का ग्रीन बोनस और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस ऑफर का लाभ ग्राहकों को से रही है।


टाटा नेक्सन EV पर ये हैं डिस्काउंट ऑफर

मार्च महीने में टाटा कंपनी द्वारा अपने EV लाइनअप में शामिल मॉडल पर दी जा रही छूट की बात करे तो नेक्सन EV मैक्स मॉडल पर ग्राहक इस ऑफर के तहत कुल ₹2.65 लाख रुपये की नकद छूट और 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस का लाभ पा सकते हैं। इसी के साथ टाटा नेक्सन EV फेसलिफ्ट के 2023 मॉडल पर ग्राहक कुल 50,000 रुपये का ग्रीन बोनस का लाभ उठा सकते हैं। वहीं इस टाटा नेक्सन EV फेसलिफ्ट के 2024 मॉडल की खरीद पर नकद छूट और एक्सचेंज बोनस का विकल्प नहीं पेश किया है। इस मॉडल कंपनी ग्रीन बोनस के तहत कुल 20,000 रुपये की छूट दे रही है।कम्पनी प्री-फेसलिफ्ट नेक्सन EV के 2023 मॉडल्स पर भारी छूट दे रही है। नेक्सन EV प्राइम पर 2.30 लाख रुपये की नकद छूट के साथ 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा।दूसरी तरफ, नेक्सन EV मैक्स पर 2.65 लाख रुपये की नकद छूट और 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं।टाटा नेक्सन EV फेसलिफ्ट 2023 मॉडल पर 50,000 रुपये का ग्रीन बोनस है, जबकि 2024 मॉडल पर 20,000 रुपये है। इस पर नकद छूट और एक्सचेंज बोनस नहीं है।

टियागो और टिगोर EV पर ये है डिस्काउंट ऑफर

टाटा टियागो EV के 2023 मॉडल्स को आप इस महीने 65,000 रुपये तक की बचत के साथ खरीद सकते हैं, जिसमें 50,000 रुपये का ग्रीन बोनस और 15,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर शामिल है।दूसरी तरफ, इसके 2024 मॉडल पर 25,000 रुपये का ग्रीन बोनस और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा।टिगोर EV 2023 मॉडल पर 1.05 लाख रुपये तक की छूट पा सकते हैं, जिसमें 75,000 रुपये की नकद छूट और 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story