×

Tata King Of SUV Festival: टाटा का किंग ऑफ SUVs' फेस्टिवल शुरु, टाटा सफारी और हैरियर पर मिल रही इतनी छूट

Tata King Of SUV Festival: कंपनी अपनी SUV रेंज में शामिल चुनिंदा वाहनों पर खास छूट पेश कर रही है, आइए जानते हैं टाटा मोटर्स द्वारा पेश किए जा रहे किंग ऑफ SUVs' फेस्टिवल से जुड़े डिटेल्स

Jyotsna Singh
Published on: 10 July 2024 3:59 PM IST
Tata King Of SUV Festival
X

 Tata King Of SUV Festival 

Tata King Of SUV Festival: भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स के एसयूवी वाहनों की खूबियों के चलते ग्राहक जमकर खरीदारी कर रहें हैं। यही वजह है कि टाटा के स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल की बिक्री 20 लाख की वृद्धि के साथ कंपनी को सफलता की ओर लेकर जा रही है। टाटा मोटर्स अपनी इस बड़ी सफलता को सेलिब्रेट करने के लिए 'किंग ऑफ SUVs' फेस्टिवल का आयोजन कर रही है। यह सेलिब्रेटरी ऑफर केवल 31 जुलाई तक की गई SUVs की बुकिंग के लिए मान्य है। इस फेस्टिवल का मेन उद्देश्य ग्राहकों को बिक्री के लिए और ज्यादा प्रोत्साहित करना है। जिसमें कंपनी अपनी SUV रेंज में शामिल चुनिंदा वाहनों पर खास छूट का ऑफर पेश कर रही है।

किंग ऑफ SUVs' फेस्टिवल में इन गाड़ियों की होगी ये कीमत

टाटा मोटर्स द्वारा लिमिटेड टाइम के लिए पेश किए जा रहे ऑफर के तहत कंपनी अपनी लोकप्रिय SUV टाटा हैरियर और सफारी पर शानदार डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इन दोनों गाड़ियों पर कंपनी 1.4 लाख रुपये तक का छूट का लाभ मिल रहा है। जिसके उपरान्त इन दोनों गाड़ियों पर पहले के मुकाबले 50,000 रुपये और 70,000 रुपये की बचत का लाभ मिल रहा है।इस ऑफर के तहत अब हैरियर को 14.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है वहीं टाटा सफारी की शुरुआती कीमत अब 15.49 लाख रुपये हो गई है।


टाटा की इस EV पर होगी इतनी बचत

31 जुलाई तक की तय समय सीमा में आयोजित फेस्टिवल में टाटा मोटर्स लोकप्रिय कारें टाटा नेक्सन EV और टाटा पंच EV के साथ इलेक्ट्रिक लाइन अप में शामिल और दूसरे वाहनों पर भी कई शानदार ऑफर की पेशकश कर रही है।दूसरी तरफ टाटा अपनी कर्व EV को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। भारतीय बाजार में लांच होने जा रही इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 20 लाख रुपये एक्स-शोरूम रहने की उम्मीद है।


जबकि टाटा नेक्सन EV पर 1.3 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है वहीं टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली पंच EV पर कंपनी 30,000 रुपये का लाभ मिल रहा है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story